Posted on 18 May 2011 by admin
शादी से पहले शारीरिक संबंध बना लेने के बाद दहेज की मांग करने से आहत एक बालिका ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर दशा में उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी रमेश चन्द्र पुत्रा हीरालाल ने थाने में दी एक तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री कु0 अंजू देवी की शादी चार माह पूर्व अवध्ेाश पुत्र शंकर लाल निवासी झुंगरीपुरवा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर के साथ तय की थी। उसके बाद उन्होंने तिलक में 51 हजार रूपये नकद व सामान सहित 60 हजार रूपये खर्च किये थे। तिलक के बाद अवधेश अक्सर अंजू से मिलने घर पर आता जाता रहा और रातों को भी रुकता रहा और यह भी कहता रहा कि शादी ठंड में करेगें। उसने बताया कि अवधेश ने उसकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिये थे। 20 दिन पूर्व अवधेश व उसके भाईयों ने शादी से मना कर दिया। दहेज में बाईक व 50 हजार रूपये अगर देना हो तो शादी करेगें। जिस पर उसकी बेटी ने अपने होने वाली पति अवधेश को बहुत समझाया जब वह नहीं माना तो उसने अवधेश से साफ शब्दों में कहा कि अगर शादी नहीं करनी थी तो संबंध क्यों बनायें। इसके बाद अंजू ने खाना पीना छोड़ दिया। उसे अपने सपनों का महल टूटता हुआ दिखाई दिया तो अंजू ने सुबह 7 बजे के करीब दुखी होकर छत पर जाकर खुद पर मिट्टी के तेल की केन लौटकर आग लगा ली। शोर शराबा सुनकर परिजनों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और दर्द से तड़पती अंजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजू के पिता ने थाने में अवध्ेश व उसके भाईयों के खिलाफ तहरीर दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद बस्ती से शाहजहाँपुर प्लाईवुड लादकर आ रही टाटा यूएसटी-3477 व नेपाल की टूरिस्ट बस नं0 3ख-5455 थाना रौजा के ग्राम बरतारा के पास दोनो गाडिय़ां आपस में टकरा गई। जिसमें टाटा के ड्राईवर शिवकुुमार 32 वर्षीय पुत्र दयाराम निवासी ऊंचा गांव कराकारी, थाना मुढग़वा जनपद बस्ती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं थाना निगोही के ग्राम बैदापुर निवासी 55 वर्षीय गोधन लाल पुत्र बालकराम साईकिल से डीजल लेने जा रहा था। दोपहर 1 बजे के करीब पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल पर भेजा है।
उधर थाना जलालाबाद के पास बारह पत्थर के पास सुबह ट्रक स्कार्पिओ टैम्पो और बाईक की टक्कर में बाईक सवार 28 वर्षीय सलीम पुत्र इस्माईल निवासी करनापुर जनपद फर्रूखाबाद की घटना स्थल पर तड़प - तड़प कर मौत हो गई। वहीं टैम्पो में सवार मढ़ई लाल पुत्र रूपराम व उसका बेटा रमेश निवासी धीरजपुर थाना निगोही व बाईक सवार आरिफ निवासी हाफिज मियां की मजार यह सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
रिलायंस तापीय परियोजना में काम कर रहे एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि रिलायंस के अधिकारी घटना छुपाने का भरसक प्रयास करते रहे।
थाना रामचन्द्र मिशन के अंतर्गत रिलायंस परियोजना कालोनी निवासी 47 वर्षीय नीरज पाण्डेय पुत्र ज्वाला प्रसाद की प्लांट में ही करंट लगने से मौत हो गई। वह मूल रूप से लखनऊ एलडीए कालोनी निवासी बताये जाते हैं। घटना के सम्बध में रिलायंस तापीय परियोजना के किसी भी अधिकारी ने जानकारी नहीं दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com