शादी से पहले शारीरिक संबंध बना लेने के बाद दहेज की मांग करने से आहत एक बालिका ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर दशा में उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी रमेश चन्द्र पुत्रा हीरालाल ने थाने में दी एक तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री कु0 अंजू देवी की शादी चार माह पूर्व अवध्ेाश पुत्र शंकर लाल निवासी झुंगरीपुरवा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर के साथ तय की थी। उसके बाद उन्होंने तिलक में 51 हजार रूपये नकद व सामान सहित 60 हजार रूपये खर्च किये थे। तिलक के बाद अवधेश अक्सर अंजू से मिलने घर पर आता जाता रहा और रातों को भी रुकता रहा और यह भी कहता रहा कि शादी ठंड में करेगें। उसने बताया कि अवधेश ने उसकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिये थे। 20 दिन पूर्व अवधेश व उसके भाईयों ने शादी से मना कर दिया। दहेज में बाईक व 50 हजार रूपये अगर देना हो तो शादी करेगें। जिस पर उसकी बेटी ने अपने होने वाली पति अवधेश को बहुत समझाया जब वह नहीं माना तो उसने अवधेश से साफ शब्दों में कहा कि अगर शादी नहीं करनी थी तो संबंध क्यों बनायें। इसके बाद अंजू ने खाना पीना छोड़ दिया। उसे अपने सपनों का महल टूटता हुआ दिखाई दिया तो अंजू ने सुबह 7 बजे के करीब दुखी होकर छत पर जाकर खुद पर मिट्टी के तेल की केन लौटकर आग लगा ली। शोर शराबा सुनकर परिजनों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और दर्द से तड़पती अंजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजू के पिता ने थाने में अवध्ेश व उसके भाईयों के खिलाफ तहरीर दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com