Archive | May 11th, 2011

भट्टा पारसौल ग्राम में धरना देकर किसको धोखा दिया जा रहा है

Posted on 11 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पिछले छः माह में टप्पल से लेकर विभिन्न किसान आंदोलनों में राहुल गांधी ने किसानों को सार्वजनिक रूप से आश्वासन दिया था कि केन्द्र भूमि अधिग्रहण का नया कानून बनाएगी, जिसमें किसानों के सम्पर्ण हित का ध्यान रखा जाएगा। उ0प्र0 में ’जमुना एक्सपे्रस वे’ हेतु जे0पी0 गु्रप के लिए विशेष लाभ पहुंचाने और स्वयं बसपा अपनी थैली भरने के लिए किसानों की भूमि का जबरन और बहुत कम मूल्य पर अधिग्रहण कर लिया है। पिछले छः माह से भट्टा पारसौल के किसानों ने बाजार भाव से जमीन के मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। राहुल गांधी आज भट्टा पारसौल गांव पहुंच कर किसानों की मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं और मांगे पूरी होने तक धरना नहीं समाप्त होगा यह घोषणा उनके सिपाहलदार दिग्विजय सिंह ने किया है। आज किसानों के लिए राहुल गांधी का यह दर्द क्यों छलका है इसके लिए बहुत खोज की आवश्यकता नहीं है। उ0प्र0 के विधानसभा के आगामी 2012 के चुनाव इस दर्द का वास्तविक कारण है।

प्रदेश प्रवक्ता सत्येदव सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास पूरी केन्द्रीय सरकार है और मनमोहन सिंह मुखौटा मात्र हैं। राहुल गांधी इस बात का जबाव दें कि पिछले सात वर्षो से केन्द्रीय सत्ता पर काबिज रहने और समय-समय पर किसानों के हित में घड़ियाली आॅसू बहाने के सिवा कांगे्रस और उनकी केन्द्रीय सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। केन्द्र सरकार ने किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए न्यायसंगत और किसानों के हित के अनुरूप कानून क्यों नहीं बनाया जा सका जब देश के सभी राजनैतिक दल और मुख्य रूप् से प्रमुख विपक्षी भाजपा इसके पक्ष में है।

श्री सिंह ने कहा कि भट्टा पारसौल ग्राम में धरना देकर किसको धोखा दिया  जा रहा है। राहुल गांधी और उनके प्रिय दिग्विजय सिंह लगातार बीएसपी और मायावती पर आरोप लगा रहे थे कि संविधान का उ0प्र0 में  पालन नहीं हो रहा है तो क्यों नहीं मायावती सरकार को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। कांगे्रस, राहुल और सोनिया को यह तमाशा बंद करके जनता को यह बतावें कि जन विरोधी एवं किसान विरोधी उ0प्र0 की बहुजन समाज पार्टी से केन्द्रीय सरकार को बचाने के लिए बार-बार संकटमोचन की भूमिका क्यों अदा करती है। राहुल गांधी बी0एस0पी0 तथा सपा के साथ नूरा कुश्ती बंद करके यदि किसानों के हितैशी है तो तत्काल एक समग्र भूमि अधिग्रहण कानून को संसद से स्वीकार करावें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी देवें अपनी संपत्ति का ब्यौरा

Posted on 11 May 2011 by admin

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित करे। ऐसा शासनादेश आया। और जिसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर जानकारी उपलब्ध कराई। शासन द्वारा आए पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी उप बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक बेसिक शिक्षा आधिकारी को संपत्ति का ब्यौरा देने होगे। बीएसए ने कहा कि शासन स्तर से कई निर्देश आ चुके है। एक विशेष प्रोफार्मा के द्वारा बिना किसी गडबड़ी के अविलंब देवे परंतु उसके साथ यह भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि लिपिकों के संबंध में शासन का क्या निर्देश है। क्योकि कई बाबू कर्मचारी अधिकारियों से ज्यादा ऐशोआराम की जिंदगी बसर कर रहे है। इन लिपिको के द्वारा आलीशान मकान लग्जरी गाड़ी बैंक बैलेंस बच्चों की शिक्षा एवं सभी सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा जांच तीन स्तर सोशल आडिट

Posted on 11 May 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में पहली बार वास्तविकता देखने हेतु तीन स्तरीय जांच की जाएगी। जिसमंे जिला स्तरीय जांच अधिकारी कोई भी नही होगा। सोशल आडिट बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी समन्वयक और नेहरू युवा केंद्र के वालियन्टरों के द्वारा भौतिक सत्यापन तीनों के सदस्य संयुक्त रूप से करेगे। इसलिए तीनों की कार्यशाला की योजना विकास भवन सभागार में रखी गई। कार्यशाला का प्रारम्भ सीडीओ चैत्रावी दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इसका उद्देश्य कानून और नीतियां सार्वजनिक उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना है। ग्राम सभाओं में किए गए कार्यो का ब्यौरा खुली बैठकों में होगा। मनरेगा के समन्वयक आदर्श तालाब की खुदाई, नाली, खंडजा, चकरोड, पौधरोपण, साग भाजी, हैण्डपंप, बंधो की सफाई समेकित शिकायत सामग्री रजिस्टर, बैंक पास बुक सभी कुछ शोसन आडिट के तहत होगा। पहली टीम जाॅब कार्डो का विवरण कार्य की मांग व प्रक्रिया, दूसरी टीम स्तर का भ्रमण भौतिक प्रगति उपयोगिता, पेयजल, बच्चों की क्रेच व्यवस्था तथा तीसरी टीम बिंदु आदि सूचनाओं के साथ गांव में श्रमिकों के साथ साक्षात्कार, मजदूरों के भुगतान का विवरण, बैंको द्वारा भुगतान की जांच आदि सभी कार्यो का सत्यापन करेगी। डीआरडीए स्थित मनरेगा सेल में शिकायतंे दर्ज कराने के निर्देश निवारण किया जा सके। कार्यशाला में पीडी निर्वाचन, बीडीओ पीके सिंह, डीपीओ प्रकाश कुमार मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in