Archive | March 8th, 2011

प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है

Posted on 08 March 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त की जांच में प्रदेश सरकार के कई मन्त्री, पूर्व मन्त्री, बसपा विधायक सहित दर्जनों नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष के दोषी पाये जाने से यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश की मायावती सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें पूरी तरह प्रश्रय दे रही है।

उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त ने जिस तरह प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मिलकर बसपा के मन्त्रियों, विधायकों तथा स्थानीय निकाय के अध्यक्षों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार, जिसकी विवेचना खुद लोकायुक्त ने की, उसकी विस्तृत रिपोर्ट से बसपा सरकार की कलई खुल गई है। लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति ने स्वयं स्वीकार किया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है और तमाम मामलों की विस्तृत जांच एवं सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, शर्मनाक है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर संगठित रूप से आर्थिक अपराध हो रहे हैं, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। मनी-माफिया और मसल्स के फार्मूले पर बसपा सरकार चल रही है, यही कारण है कि बालू, गिट्टी, मौरंग, पत्थर सहित तमाम अवैध कारोबार फलफूल रहे हैं तथा अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार की निरंकुशता का आलम यह है कि न्याय पाने के लिए बार-बार लोगों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रवक्ता ने कहा कि जहां केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कमर कसकर दोषियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है वहीं प्रदेश की बसपा सरकार जिस तरह से उ0प्र0 सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों द्वारा शिकायतों की बार-बार जांच एवं कार्यवाही करने की अनुसंशा किये जाने के बाद भी आंखे मून्दे हुए है, अपराधियों और भ्रष्टाचारियेां पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है इससे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं इसके पीछे प्रदेश सरकार की भूमिका है, और उसका संरक्षण है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार लोकतंात्रिक मूल्यों का बसपा सरकार हनन कर रही है और संवैधानिक पदों की अवहेलना कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का कुित्सत प्रयास कर रही हैं, यह लोकतन्त्र के लिए खतरा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दुराचार की घटना की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है

Posted on 08 March 2011 by admin

जनपद फतेहपुर में सदर कोतवाली के भैरमपुर गांव में हाईस्कूल की दलित छात्रा को दो दिनों तक बंधक बनाकर गैंग रेप किये जाने एवं फैजाबाद में दो महिलाओं की हत्या सहित इनायतनगर के सेमरी बल्लीपुर में छात्रा के साथ किये गये दुराचार की घटना की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है। इसके साथ ही जनपद लखीमपुरखीरी के 4पत्रकारों को बसपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी एवं उनके साथियों द्वारा बंधक बनाये जाने, पत्रकारों की गाड़ी एवं कैमरा आदि में नुकसान पहुंचाने की भी कड़ी निन्दा की है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आये दिन दलित किशोरियों और महिलाओं के साथ दुराचार और हत्याओं की वारदातें बढ़ती जा रही हैं किन्तु प्रदेश सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि यदि प्रदेश सरकार ने दलित बालिकाओं और महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाओं में रोक लगाने में कोई ठोस और प्रभावी कार्यवाही के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है फिर भी प्रदेश सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि बसपा सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल है और पत्रकारों के साथ बसपा विधायक द्वारा किये गये उत्पीड़न से एक बार फिर साबित हो गया है कि बसपा विधायक पूरी तरह निरंकुश हो गये हैं वह न तो कानून को तवज्जो देते हैं और न ही लोकतन्त्र के चौथे खंभे पत्रकारिता के लिए दिल में स्थान है। यही कारण है कि स्वयं मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती एक ओर जहां पत्रकारों से मिलने में कोताही बरतती हैं वहीं उनके विधायकों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि पत्रकारों को बंधक बनाकर उन पर हमला करने लगे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार के कड़ेे इन्तजाम के चलते पूरे प्रदेश में अमन-चैन कायम रहा

Posted on 08 March 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को शुरूआत से ही फ्लाप शो बताते हुए कहा कि सपा के तीन दिवसीय आन्दोलन को राज्य की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खराब करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन राज्य सरकार के कड़ेे इन्तजाम के चलते पूरे प्रदेश में अमन-चैन कायम रहा और सभी सरकारी काम-काज सामान्य ढंग से चलते रहे। उन्होंने कहा कि आज 2327 सपा कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी देते हुए बताया कि सपा नेतृत्व के दबाव एवं टिकट के लालच के कारण उन्हें सड़क पर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

श्री मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव किसी भी तरह सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वे जानते हैं कि यू0पी0 में अपनी पार्टी के सिमटते जनाधार की वजह से यहां उनकी दाल नहीं गलेगी। यही कारण है कि आन्दोलन को फेल होता देख ड्रामेबाजी करने के बाद सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे श्री अखिलेश यादव, जो सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके हाल पर छोड़कर दिल्ली भाग गए।

बी0एस0पी0 के प्रदेश की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतरीन है और राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। ऐसी स्थिति में सपा नेताओं को जनता को यह बताना चाहिए कि आन्दोलन के नाम पर उनकी पार्टी आम जन-जीवन को क्यों प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करती। सरकार का स्पष्ट मत है कि किसी भी पार्टी को शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का पूरा हक है। लेकिन यदि कोई पार्टी प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खराब करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने अथवा लोगों के साथ अभद्रता करने की कोशिश करेगी, तो राज्य सरकार उसके खिलाफ मा0 उच्चतम न्यायालय एवं मा0 उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेगी।
श्री मौर्य ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव सहित सपा के अन्य नेता राज्य में अशान्ति फैलाने एवं कानून-व्यवस्था को खराब करने की नीयत से भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सपा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर तथा बैनर लगाकर माननीया मुख्यमन्त्री जी एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अनर्गल एवं झूठे आरोप लगाये जा रहे है और अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
श्री मौर्य ने मिस्र की तरह यहां विद्रोह कर प्रदेश में सरकारी काम-काज को ठप किए जाने के सम्बन्ध में सपा प्रमुख द्वारा दिए गए बयान की घोर निन्दा करते हुए इसे बेहद घातक, भड़काऊ तथा गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया जब भी सत्ता में रहे हैं, तो उन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान अपराधियों का ही रखा और ऐसे तत्वों से उनके नजदीकी रिश्ते जग-जाहिर हैं। उन्होंने कहा कि खराब कानून-व्यवस्था के नाम पर धरना-प्रदर्शन करने वाली सपा के नेता जेलों में बन्द बाहुबलियों और खतरनाक अपराधियों से मुलाकात करने सबसे पहले पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ श्री यादव के गहरे जुड़ाव का ही नतीजा है कि ऐसे असामाजिक तत्व श्री यादव को अपना गॉड फादर मानते हैं।

श्री मौर्य ने कहा कि राज्य की जनता पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल को अभी भी नहीं भूली है, जब गुण्डे, माफिया और शातिर अपराधी सरकारी संरक्षण में खुलेआम न केवल कानून का मजाक उड़ाते थे, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं तथा लोकतन्त्र का मजाक उड़ाने में भी कोई संकोच नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, लूट-खसोट एवं धन उगाही से ऊबकर प्रदेश की जनता ने चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाने का मौका दिया था, ताकि सपा के गुण्डाराज से उन्हें छुटकारा मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीया मुख्यमन्त्री जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 की सरकार ने प्रदेश में अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त एवं विकासयुक्त वातावरण पैदा करके कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया है। यह बात सपा नेताओं को हजम नहीं हो रही है, जिसके चलते यह लोग प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बंधक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा के राजनैतिक चाल एवं चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है, इसलिए उसने सपा के आन्दोलन को अपना समर्थन नहीं दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

100वां जन्मदिन मनाया गया

Posted on 08 March 2011 by admin

राजधानी के हीवेट रोड स्थित शब्बर-ए-इच्छा के आवास पर डा. सैयदाना मोहम्मद बुरहानुद्दीन हेड दाऊदी वोहरा कम्यूनिटी का 100वां जन्मदिवस हषोZल्लास के साथ में मनाया गया, जिसमें बच्चे, पुरुष व महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक, मौलाना यहिया मुम्बई, वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी आदि शामिल हुए और अपनी-अपनी तकरीरें पेश की। यहां पर मुस्लिम धर्म में शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने पर वक्ताओं ने बल दिया। डा. सैयदाना के 100वे जन्म दिवस पर मौजूद धर्म गुरुओं ने केक काटा जिसे सभी में वितरित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in