प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री अन्टू मिश्रा, प्रमुा सचि नीता चौधरी ने रविवार को जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय का निरीक्षक किया। जहां गन्दगी और अव्यवस्थायों को देाकर स्वास्थ्य मन्त्री बिफर गये। जिसके चलते जिला अस्पताल के स्टोर प्राारी समेत तीन लोगों को उनके पद से कार्यमुक्त करते हुए, अन्यत्र ोजने के आदेश मौके पर ही दे दिये तथा महिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को दी जाने वाली डाइट की गुणवत्ता ाराब पाये जाने पर डाइट की व्यवस्था बाहर से करवाने तथा जननी सुरक्षा योजना में हो रही धन्धली की शिकायत पर सबçन्धत लिपिक को हटाते हुए इस योजना की चार माह में बाटे गये चैंकों के घर-घर जाकर सत्यापन के आदेश डीएम को दिये। पूर्व निधाüरित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री अन्नत कुमार मिश्रा प्रमुा सचिव रीता चौधरी के साथ रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी मेल व फीमेल बार्ड प्राइवेट वार्ड समेत आईसीयू केयर यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद वह जिला अस्पताल के स्टोर रूम को चैक किया जहां पर कई ाामिया मौके पर मिलीं। प्रमुा सचिव ने वहां राी दवाओं को चैक किया तो वहां राी गूल्ाुकोज की शिशिया¡ पर अंकित मेन्युफैक्चरिंग की डेट 2006 पडी होने पर उन्होंने स्टोर के प्राारी डॉ0 एसआर सिंह और फार्मसिस्ट एसपी सिंह से पूछा तो वह सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। जिस पर स्वास्थ्य मन्त्री ने दोनों लोगों को कार्यमुक्त करते हुए अन्यत्र तबादले के आदेश मौके पर दे दिये। इसके बाद स्वास्थ्य मन्त्री ने कई साल से एक ही कुर्सी पर काबिज हरिदत्त शर्मा को ाी कार्यमुक्त करने के आदेश दे दिये। इसके बाद स्वास्थ्य मन्त्री का काफिला लेडी लॉयल अस्पताल पहुंच गया, जहां पर उन्होंने मरीजों को मिलने वाले ाोजन की किचन को देाकर मन्त्री हतपद्र रह गये, उन्होंने देाा कि वहां चारों ओर गन्दगी पडी हुई थी। वहीं पर ााना बनाया जा रहा था तथा ााने की गुणवत्ता चैक करने पर वह ाी ठीक नहीं पाया गया, जिस पर स्वास्थ्य मन्त्री ने प्रमुा सचिव को आदेश देते हुए ााने की व्यवस्था हॉस्पीटल की अपेक्षा बाहर से करवाने को कहा। उसके बाद उन्होंने लेडी लायल के स्टोर की ास्ता हालत देाते हुए सीएमएस श्रीमती सुमन लता अग्रवाल को बहुत हडकाया और साथ ही चेतावनी दी की 24 घण्टे के अन्दर अस्पताल में साी सुविधायें दुरूस्त कर दी जायें। जाते-जाते स्वास्थ्य मन्त्री जननी सुरक्षा योजना में महिलाओं को दिये जाने वाले चेक वितरण में दोषी बाबू मनोज कुमार को हटाने के साथ डीएम अजय चौहान को चार महीने में बंटे चैंकों का सत्यापन कराने के आदेश दे गये। स्वास्थ्य मन्त्री की इस कार्रवाई से समुचे स्वास्थ्य विााग में ालबली मची हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com