Archive | March 6th, 2011

गन्दगी और अव्यवस्थायें देा ाडके स्वास्थ्य मन्त्री, डॉक्टर समेत, दो फार्मçस्ास्ट हटाये

Posted on 06 March 2011 by admin

photo-1-copytप्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री अन्टू मिश्रा, प्रमुा सचि नीता चौधरी ने रविवार को जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय का निरीक्षक किया। जहां गन्दगी और अव्यवस्थायों को देाकर स्वास्थ्य मन्त्री बिफर गये। जिसके चलते जिला अस्पताल के स्टोर प्राारी समेत तीन लोगों को उनके पद से कार्यमुक्त करते हुए, अन्यत्र ोजने के आदेश मौके पर ही दे दिये तथा महिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को दी जाने वाली डाइट की गुणवत्ता ाराब पाये जाने पर डाइट की व्यवस्था बाहर से करवाने तथा जननी सुरक्षा योजना में हो रही धन्धली की शिकायत पर सबçन्धत लिपिक को हटाते हुए इस योजना की चार माह में बाटे गये चैंकों के घर-घर जाकर सत्यापन के आदेश डीएम को दिये। पूर्व निधाüरित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री अन्नत कुमार मिश्रा प्रमुा सचिव रीता चौधरी के साथ रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी मेल व फीमेल बार्ड प्राइवेट वार्ड समेत आईसीयू केयर यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद वह जिला अस्पताल के स्टोर रूम को चैक किया जहां पर कई ाामिया मौके पर मिलीं। प्रमुा सचिव ने वहां राी दवाओं को चैक किया तो वहां राी गूल्ाुकोज की शिशिया¡ पर अंकित मेन्युफैक्चरिंग की डेट 2006 पडी होने पर उन्होंने स्टोर के प्राारी डॉ0 एसआर सिंह और फार्मसिस्ट एसपी सिंह से पूछा तो वह सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। जिस पर स्वास्थ्य मन्त्री ने दोनों लोगों को कार्यमुक्त करते हुए अन्यत्र तबादले के आदेश मौके पर दे दिये। इसके बाद स्वास्थ्य मन्त्री ने कई साल से एक ही कुर्सी पर काबिज हरिदत्त शर्मा को ाी कार्यमुक्त करने के आदेश दे दिये। इसके बाद स्वास्थ्य मन्त्री का काफिला लेडी लॉयल अस्पताल पहुंच गया, जहां पर उन्होंने मरीजों को मिलने वाले ाोजन की किचन को देाकर मन्त्री हतपद्र रह गये, उन्होंने देाा कि वहां चारों ओर गन्दगी पडी हुई थी। वहीं पर ााना बनाया जा रहा था तथा ााने की गुणवत्ता चैक करने पर वह ाी ठीक नहीं पाया गया, जिस पर स्वास्थ्य मन्त्री ने प्रमुा सचिव को आदेश देते हुए ााने की व्यवस्था हॉस्पीटल की अपेक्षा बाहर से करवाने को कहा। उसके बाद उन्होंने लेडी लायल के स्टोर की ास्ता हालत देाते हुए सीएमएस श्रीमती सुमन लता अग्रवाल को बहुत हडकाया और साथ ही चेतावनी दी की 24 घण्टे के अन्दर अस्पताल में साी सुविधायें दुरूस्त कर दी जायें। जाते-जाते स्वास्थ्य मन्त्री जननी सुरक्षा योजना में महिलाओं को दिये जाने वाले चेक वितरण में दोषी बाबू मनोज कुमार को हटाने के साथ डीएम अजय चौहान को चार महीने में बंटे चैंकों का सत्यापन कराने के आदेश दे गये। स्वास्थ्य मन्त्री की इस कार्रवाई से समुचे स्वास्थ्य विााग में ालबली मची हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत ऊर्जा का प्रयोग कम, सूरज की ऊर्जा का प्रयोग अधिक करें -सचिव नेडा

Posted on 06 March 2011 by admin

secretary-renewable-sources-of-energy-govt-of-india-in-a-meeting-of-solar-city-in-agraविद्युत ऊर्जा की खपत को रोकने के लिए सोलर एनर्जी का प्रयोग अधिक से अधिक करना होगा जिसके लिए लोगों की सोच बदलनी होगी।

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग के सचिव दीपक गुप्ता आज सिर्कट हाउस में आगरा सोलर  सिटी विकास कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही आगरा में सोलर सिटी के माडल के रूप में बदलाव किया जायेगा।

सचिव ने कहा कि आगरा की एतिहासिक इमारतों, होटलों, हेरिटेज स्कूल, कालेजों सहित विभिन्न बहुमंजिला इमारतों में भी सोलर एनर्जी को बढावा दिया जायेगा, जिससे कि विद्युत ऊर्जा की मांग को कम किया जा सकेगा जिसके लिए विभिन्न तरीकों के माध्यम से सूरज की रोशनी का प्रयोग किया जायेगा।

सचिव ने बताया कि प्रदेश में आगरा तथा मुरादाबाद जनपदों को सोलर सिटी के रूप में प्राथमिकता पर तैयार किया जायेगा जिसका प्रस्ताव भी पूर्ण रूप से तैयार है । उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों, आवासीय एवं औद्योगिक, हास्पीटल तथा पेठा उद्योग क्षेत्रों में सोलर पावर प्लांट लगाये जायेगें जिसके लिए अनुदान के रूप में आर्थिक मद्द की जायेगी।

जिलाधिकारी अजय चौहान ने कहा कि एनर्जी उपकरणों के प्रयोग के प्रति जनमानस को जागरूक किया जायेगा, जिससे सूरज की रोशनी घरों में प्रयोग को बढावा मिलेगा।

नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि सोलर एनर्जी की उपयोगिता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने बताया कि पेठा उद्योग, डेरी उद्योग, से निकलने वाले कचरे से बायोगैस के प्लान्ट विकसित कर सोलर एनर्जी का  अधिक से अधिक प्रयोग किया जायेगा ।

नगर आयुक्त ने बताया कि विद्युत ऊर्जा की जगह सोलर एनर्जी प्रयोग करने पर 66 प्रतिशत धनरािश की बचत होती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम में एक सैल गठित किया जायेगा जो कि एक माह में कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विद्युत ऊर्जा के उपकरणों की जगह सोलर एनर्जी से संचालित उपकरणों का प्रयोग अधिक से अधिक करेंगे तो नििश्चत रूप से प्रतिमाह बिल की धनरािश न्यूनतम आयेगी।

कार्यशाला में समाजसेवी श्री रमन, एड0 हेमेन्द्र शर्मा, पुश्पांजलि के बी0डी0 अग्रवाल, आिर्कटेक्ट, इंजीनियर , होटल, उद्योग संस्थान , चैम्बर आफ कामर्स सहित विभिन्न लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

बैठक में टोरन्ट पावर के जी0एम0 दीपक ठक्कर, परियोजना अधिकारी नेडा अतुल जैन, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन िशकायतों हेतु दिनवार अधिकारियों का चयन

Posted on 06 March 2011 by admin

जिलाधिकारी अजय चौहान ने जन िशकायतों के निस्तारण हेतु दिन वार अधिकारियों का

चयन किया है जो प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जन िशकायतों को सुनेगें। सोमबार को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) जिनके संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) के सम्बद्व अधिकारी अपर नगर मस्ट्रिेट (द्वितीय), बुधवार
को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जिनके संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) गुरूवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) के संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (ना0 आ0) के संबद्व अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी (सदर) शनिवार को अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) के संबद्व अधिकारी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर होगें ।

श्री चौहान ने आगे निर्देश दिये हैं कि अपर जिलाधिकारी नगर की अनुपलब्धता में नगर मजिस्ट्रेट जन िशकायतों को सुनने हेतु उपलब्ध रहेगें तथा दिवस अधिकारी एवं संबद्व अधिकारी की अनुपस्थित में वरिश्ठ प्रशासिक अधिकारी कलक्ट्रेट द्वारा जन समस्याये सुनी जायेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारीगण कार्यालय समय में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त ज्ञापन लेने हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होंने कहा कि यदि कोई राजनैतिक दल/समूह/संस्था अपनी मॉगो के सम्बंध में 10 अधिक व्यक्तियों के साथ ज्ञापन देना चाहते हैं तो उसके लिए अवधारित किया गया है कि ज्ञापनदाता अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आगरा के कार्यालय में ज्ञापन देने की सूचना दो दिन पूर्व लिखित रूप में निर्धारित किए गये स्थानों में से एक स्थान इंगित कर उसमें ज्ञापन देने की दिनांक /समय अंकित करते हुए प्रस्तुत करेंगें। दस से अधिक व्यक्तियों का कोई भी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं होगा । इसके लिए तहसील सदर, उद्यान कार्यालय पालीवाल पार्क के पास , उप श्रमायुक्त कार्यालय गार्डन रोड आगरा छावनी  में से एक स्थान चयनित करना होगा।

जिलाधिकारी ने आगे निर्देश दिये हैं कि दिवस अधिकारी प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय की उपस्थित पंजिका को प्रात: 10:10 बजे उपस्थिति का अवलोकन करेगें और अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के सम्बंध में उन्हें आख्या प्रस्तुत करेगें । इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बंध में अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने आगे निर्देश दिये कि उनकी व्यस्तता की स्थिति में दिवस अधिकारी प्रात: 10 स े12 बजे के मध्य जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जन िशकायतों को सुनेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in