जिलाधिकारी अजय चौहान ने जन िशकायतों के निस्तारण हेतु दिन वार अधिकारियों का
चयन किया है जो प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जन िशकायतों को सुनेगें। सोमबार को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) जिनके संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) के सम्बद्व अधिकारी अपर नगर मस्ट्रिेट (द्वितीय), बुधवार
को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जिनके संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) गुरूवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) के संबद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (ना0 आ0) के संबद्व अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी (सदर) शनिवार को अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) के संबद्व अधिकारी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर होगें ।
श्री चौहान ने आगे निर्देश दिये हैं कि अपर जिलाधिकारी नगर की अनुपलब्धता में नगर मजिस्ट्रेट जन िशकायतों को सुनने हेतु उपलब्ध रहेगें तथा दिवस अधिकारी एवं संबद्व अधिकारी की अनुपस्थित में वरिश्ठ प्रशासिक अधिकारी कलक्ट्रेट द्वारा जन समस्याये सुनी जायेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारीगण कार्यालय समय में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त ज्ञापन लेने हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होंने कहा कि यदि कोई राजनैतिक दल/समूह/संस्था अपनी मॉगो के सम्बंध में 10 अधिक व्यक्तियों के साथ ज्ञापन देना चाहते हैं तो उसके लिए अवधारित किया गया है कि ज्ञापनदाता अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आगरा के कार्यालय में ज्ञापन देने की सूचना दो दिन पूर्व लिखित रूप में निर्धारित किए गये स्थानों में से एक स्थान इंगित कर उसमें ज्ञापन देने की दिनांक /समय अंकित करते हुए प्रस्तुत करेंगें। दस से अधिक व्यक्तियों का कोई भी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं होगा । इसके लिए तहसील सदर, उद्यान कार्यालय पालीवाल पार्क के पास , उप श्रमायुक्त कार्यालय गार्डन रोड आगरा छावनी में से एक स्थान चयनित करना होगा।
जिलाधिकारी ने आगे निर्देश दिये हैं कि दिवस अधिकारी प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय की उपस्थित पंजिका को प्रात: 10:10 बजे उपस्थिति का अवलोकन करेगें और अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के सम्बंध में उन्हें आख्या प्रस्तुत करेगें । इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बंध में अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने आगे निर्देश दिये कि उनकी व्यस्तता की स्थिति में दिवस अधिकारी प्रात: 10 स े12 बजे के मध्य जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जन िशकायतों को सुनेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com