विद्युत ऊर्जा की खपत को रोकने के लिए सोलर एनर्जी का प्रयोग अधिक से अधिक करना होगा जिसके लिए लोगों की सोच बदलनी होगी।
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग के सचिव दीपक गुप्ता आज सिर्कट हाउस में आगरा सोलर सिटी विकास कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही आगरा में सोलर सिटी के माडल के रूप में बदलाव किया जायेगा।
सचिव ने कहा कि आगरा की एतिहासिक इमारतों, होटलों, हेरिटेज स्कूल, कालेजों सहित विभिन्न बहुमंजिला इमारतों में भी सोलर एनर्जी को बढावा दिया जायेगा, जिससे कि विद्युत ऊर्जा की मांग को कम किया जा सकेगा जिसके लिए विभिन्न तरीकों के माध्यम से सूरज की रोशनी का प्रयोग किया जायेगा।
सचिव ने बताया कि प्रदेश में आगरा तथा मुरादाबाद जनपदों को सोलर सिटी के रूप में प्राथमिकता पर तैयार किया जायेगा जिसका प्रस्ताव भी पूर्ण रूप से तैयार है । उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों, आवासीय एवं औद्योगिक, हास्पीटल तथा पेठा उद्योग क्षेत्रों में सोलर पावर प्लांट लगाये जायेगें जिसके लिए अनुदान के रूप में आर्थिक मद्द की जायेगी।
जिलाधिकारी अजय चौहान ने कहा कि एनर्जी उपकरणों के प्रयोग के प्रति जनमानस को जागरूक किया जायेगा, जिससे सूरज की रोशनी घरों में प्रयोग को बढावा मिलेगा।
नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि सोलर एनर्जी की उपयोगिता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने बताया कि पेठा उद्योग, डेरी उद्योग, से निकलने वाले कचरे से बायोगैस के प्लान्ट विकसित कर सोलर एनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जायेगा ।
नगर आयुक्त ने बताया कि विद्युत ऊर्जा की जगह सोलर एनर्जी प्रयोग करने पर 66 प्रतिशत धनरािश की बचत होती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम में एक सैल गठित किया जायेगा जो कि एक माह में कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विद्युत ऊर्जा के उपकरणों की जगह सोलर एनर्जी से संचालित उपकरणों का प्रयोग अधिक से अधिक करेंगे तो नििश्चत रूप से प्रतिमाह बिल की धनरािश न्यूनतम आयेगी।
कार्यशाला में समाजसेवी श्री रमन, एड0 हेमेन्द्र शर्मा, पुश्पांजलि के बी0डी0 अग्रवाल, आिर्कटेक्ट, इंजीनियर , होटल, उद्योग संस्थान , चैम्बर आफ कामर्स सहित विभिन्न लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
बैठक में टोरन्ट पावर के जी0एम0 दीपक ठक्कर, परियोजना अधिकारी नेडा अतुल जैन, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com