Archive | March 5th, 2011

जॉच दल का गठन

Posted on 05 March 2011 by admin

इलाहाबाद ‘ाहर के मौहल्ला करेली में करामत की चौकी के पास स्व0 मसले की 8 वशीZय पुत्री कु0 नुजेहरा की 2/3 मार्च,  2011 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले की जॉच हेतु समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा श्री अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद के नेतृत्व में एक जॉच दल का गठन किया गया है।  यह जॉच दल दिनंाक- 06 मार्च, 2011 को इलाहाबाद जाकर मामले की जॉच करेगा तथा अपनी रिपोर्ट तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करेगा।  इस जॉच दल में अहमद हसन के अतिरिक्त विधायक जोखूलाल यादव, व्यापारसभा के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, पूर्व मन्त्री उज्जवल रमण िंसंह तथा समाजवादी पार्टी इलाहाबाद के जिला/महानगर अध्यक्ष सम्मिलित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शोकसभा का आयोजन

Posted on 05 March 2011 by admin

जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भय्या के बड़े भाई मनोहर सिंह के लम्बी बिमारी के बाद निधन पर प्रदेश पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अप्रित करते हुये शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान की ईश्वर से कामना की है। शोकसभा में पूर्व विधायक सुभाश श्रीवास्तव, महासचिव सुभाश पाठक, डा0 लोलारख उपाध्याय, कोशाध्यक्ष रामहशZ वर्मा, डा0 राजेश वर्मा, मंशाराम गुप्ता, श्रीमती इिन्दरा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जब प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री के ड्राइवर की जान सुरक्षित नही है तो आम आदमी सुरक्षित कैसे रह सकता है

Posted on 05 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री के ड्राइवर की जान सुरक्षित नही  है तो आम आदमी सुरक्षित कैसे रह सकता है। कानपुर नगर के हृदयस्थल पर रात्रि 12.30 बजे ड्राइवर के गोली मारकर कार लूट ले जाने की दुस्साहसिक घटना बसपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है। प्रदेश भर में हत्या, लूट तथा बलात्कार की सैकड़ों घटनाएं घट रही हैं और बसपा सरकार की पूरी ताकत अपने विधायकों, सांसदों एवं मन्त्रियों के कारनामों को बचाने में लगा रही है। बदहाल कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं तथा वे दुस्साहहिक कारनामें कर रहे हैं। मुख्यमन्त्री की समीक्षा बैठकों में कुछ अधिकारियों के तबादलों से प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है। बसपा सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है तथा अपराधों के मूल में सरकार और सरकारी अधिकारियों की लूट है। इस लूट तन्त्र के कारण अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिकारी अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं और अपराधियों के लिए मैदान खाली है।

डा0 मिश्र ने प्रदेश की बसपा सरकार पर प्राथमिक शिक्षा को तहस-नहस करने तथा शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के प्राइमरी/जूनियर शिक्षकों का तरह-तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षकों को नई नियुक्ति के बाद भी कई-कई महीनों तक वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन के नाम पर वसूली की जा रही है। ग्रान्ट न होने का बहाना बनाया जा रहा है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन में विभागों द्वारा जान बूझकर देरी की जाती है तथा ग्रान्ट लाने के नाम पर धन वसूला जा रहा है। डा0 मिश्र ने शिक्षकों के साथ अमानवीय वर्ताव करने के लिए प्रदेश की बसपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कई जनपदों में नये पुराने प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों के वेतन रूके हुए हैं। एक ही जिले में कई-कई बार स्थानान्तरण किया जाता है तथा हर बार उचित समायोजन के नाम पर धन वसूली की जा रही है। डा0 मिश्र ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश लेने पर धन देने की मांग की जाती है, मांग पूरी न होने पर तरह-तरह का उत्पीड़न किया जाता है।

डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा बेहाल एवं बदहाल है। सरकार कान में तेल डालकर बैठी है तथा शिक्षक उत्पीड़ित किये जा रहे हैं।  इसीतरह से उत्पीड़त शिक्षिका उमा यादव के पति ने आत्महत्या तक कर ली थी। इन नव नियुक्त शिक्षकों के ऊपर उधारी तक हो गई है तथा वे भुखमरी के कगार पर हैं।  डा0 मिश्र ने कहा कि इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यटी गैर शिक्षण कार्यो में लगाई जाती है। अत: प्राइमरी/जूनियर शिक्षा बर्वाद हो रही है जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लुमिनस प्लैटिनम मीट

Posted on 05 March 2011 by admin

दूरसंचार टावर और अक्षय ऊर्जा प्रणाली के लिए पावर बैकअप सोल्यूशंस के क्षेत्र में अग्रणी लुमिनस पावर के ब्राण्ड एम्बैसडर सचिन तेन्दुलकर ने मुम्बई में सर्वाेच्च प्रदर्शन करने वाले कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर का सम्मान किया।  मौका था, लुमिनस प्लैटिनम मीट। इसमें देश भर के 50 प्लैटिनम डिस्ट्रीब्यूटर्स 10 लियोपर्ड डीलर्स के साथ एक छत के नीचे एकत्र हुए और सचिन को अपने दिल की बात करते हुए सुना। इसके बाद इन लोगों ने अपने प्रदर्शन के लिए सचिन के हाथों विशेष पुरस्कार प्राप्त किए।  इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सुपरटेक एंटरप्राइजेज के  मुकेश चन्द्र गुप्ता और श्रीमती यातिका गुप्ता ने कहा, लुमिनस अपनी पेशकशों को बाजार की आवश्यकता के अनुसार बनाता रहा है। पुरस्कार पाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स से चर्चा करते हुए सचिन ने कहा, मैं जब किसी ऐसे व्यक्ति या समूह से मिलता हूं जिसका अपने क्षेत्र पर वही फोकस है जो मेरा क्रिकेट पर, तो मुझे बेहद खुशी होती है। अगर किसी तरह मुझे इनके साथ जुड़ने का मौका मिल जाए तो मेरी यह खुशी दूनी हो जाती है। इसलिए, मुझे जब आप लोगों से मिलने का मौका मिला तो बेहद खुशी हुई। निश्चित रूप से आप सभी लोगों ने अपने जीवन में बुरा वक्त देखा होगा। पर महŸवपूर्ण बात यह है कि आपने पूरी कोशिश की और संÄर्ष करके इतनी सफलता हासिल की जो आज इस कमरे में मौजूद रहने के लिए पर्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. इिन्दरा नगर कैम्पस का `डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स´ सम्पन्न

Posted on 05 March 2011 by admin

प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है

11सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इिन्दरा नगर द्वारा “डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स´´ का भव्य आयोजन  आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये। प्रार्थना नृत्य ने सबका मन मोह लिया। अभिभावक इन आध्याित्मक गुणों से भरे कार्यक्रम को देखकर गद्गद हो उठे। इस अवसर पर सी.एम.एस. इिन्दरा नगर कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों पर अपने विचार प्रकट किए साथ ही सच्चाई, ईमानदारी, दयालुता, आदर, अनुशासन इत्यादि पर उदाहरण सहित सुन्दर ढंग से अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं वाषिZक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

22छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. इिन्दरा नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती बोनिता जोएल ने कहा कि आज का बालक एक वैज्ञानिक युग में जी रहा है। विज्ञान की तेज प्रगति व विश्वव्यापी सोच ने प्रत्येक बालक में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा भर दिया है। टेलीफोन से मोबाइल और कम्प्यूटर से इन्टरनेट का सफर कई महत्वपूर्ण खोजों और उपलब्धियों से परिपूर्ण है। हम स्कूल को एक नये रूप में परिभाषित कर सकते हैं। यहां बच्चे की जिज्ञासा को नये पंख दिये जाते हैं। उसकी कल्पना शक्ति को विकसित कर सच्चाई में परिवर्तित किया जाता है।
33यह नन्हें बालक ही आइन्सटाइन और आर्यभट्ट बनेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें व भौतिक, सामाजिक और आध्याित्मक विकास करें। डा. गांधी ने सुझाव दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों की स्वयं अच्छा बनकर बालकों को अच्छा बनने का वातावरण देना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘Divine Education Conference’ of CMS Indira Nagar campus concludes

Posted on 05 March 2011 by admin

Every child has the urge to innovate  and create something new

11The Divine Education Conference of City Montessori School, Indira Nagar campus held today at CMS Kanpur Road auditorium. On this occasion, the children presented a beautiful and devotional programme full of divine music, songs and dances, leaving the spectators spellbound. Parents were highly elated to witness the thought-provoking ideas presented by students and the eloquent expression of moral virtues like honesty, caring, respect, cleanliness, self-discipline and obedience. The students who had secured positions in the annual examinations and won gold and silver medals in various competitions were honoured and felicitated on the occasion.

22Addressing the students and parents, the principal of CMS Indira Nagar, Mrs. Bonita Joel said that today’s child is existing in an age of rapid developments in the field of science and technology. Science knows no national barriers. From telephone to mobile and computers to internet, we are fast moving towards globalization and innovation. School has been redefined as a place where new ideas are sown and encouragement given to innovation and experimentation.

33All these make human life happier and easier. Among these children are little Einsteins and Aryabhattas. CMS Founder and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi inspired the students to aim for perfection in their subjects and develop physically, socially and spiritually. Dr. Gandhi suggested the parents and teachers to imbibe the best moral values as their goodness is directly imparted to the children. He gave several examples from daily life on how to make life more meaningful and purposeful.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in