Archive | February, 2011

रालोद के कार्यकर्ता समेलन में उमडी ाीड, ाारी उत्साह

Posted on 09 February 2011 by admin

वहीं सूरत, वैसा ही संघर्ष। किसानों की बात ाी अन्दाज में करना, जैसे पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह किया करते थे। रालोद के महासचिव एवं सांसद जयन्त चौधरी में दादा का अक्स देा समथüक फूले नहीं समा रहे थे। सूरसदन प्रेक्षागृह में समथüकों ने उन्हें बडी शान्ति के साथ सुना और जोश ारोश के साथ तालिया¡ बजा उनका अçावादन ाी किया। उन्होंने सधे हुये लहजे में अफसर से लेकर नेता और कर्मचारी, सबकी बात कहीं। ाासकर ा्रष्टाचार के çालाफ सबसे एकजुट होने का आह्रान किया। कार्यक्रम में ाारी तादात में रालोद कार्यकर्ता शिरकत करने आये। आश्चर्य की बात तो यह थी कि कार्यकर्ता पूर्वाह्र 11 बजे से सांय करीब चार बजे तक जयन्त को सुनने के लिए उनका इन्तजार करते रहे।

दूरदराज से आये ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना था कि जयन्त चौधरी का संघर्ष देा रालोद में रंग आ गया है। बदलाव की हवा बहने लगी है। रालोद से जो लोग छिटक गये थे, वो लौट रहे हैं। जयन्त चौधरी की मेहनत 2012 के विधानसाा चुनाव में रंग लायेगी। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह केे अनुयाई जयन्त चौधरी में उनकी छवि देा रहे हैं। जयन्त चौधरी ाी कार्यक्रम में किसानों की ाूब तरफदारी करते नज़र आये। उन्होंने कहा कि किसान जाति नहीं, इसमें साी जातियों और वगोंü के लोग हैं। उन्होंने ोद जताया है कि जो किसान पूरे देश का पेट ार रहे हैं, आज प्रदेश सरकार के ा्रष्ट अफसर, कर्मचारी और नेता उन्हीं का शोषण कर रहे हैं। हालांकि साी अफसर ा्रष्ट नहीं हैं, कुछ अफसर सरकार के दबाव में अपनी बात नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ा्रष्टाचार का रोग पूरे देश में फैल चुका है। यूपी में जिन्हें ा्रष्टन्ाचार का रोग है, चाहे वो नेता हों या अफसर तथा कर्मचारी सब मौज कर रहे हैं। इस रोग को ात्म करने के लिए प्रदेश से बसपा सरकार को उााडना होगा। इससे पूर्व चौधरी बाबूलाल, पूर्व सांसद मुंशीराम पाल ने ाी किसानों की बात को राा। कार्यक्रम संयोजक कुंवर शैलराज सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन प्रधानों समेत दर्जनों लोग रालोद में शामिल हयुे। बच्चू सिंह एवं क्षेत्रिय महिला साा की उर्मिला सिकरवार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीडीसी राजकुमार ने इस दौरान थैली ोंट की। वीरेन्द्र सिंह ओमवीर सिंह, पाल सिंह राना के अलावा कई माननीय लोग इस दौरान उपçस्थत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पति ने दरान्ती से पत्नी के सर को किया धड से अलग

Posted on 09 February 2011 by admin

सोमवार को एक मामूली सी बात को लेकर हुयी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की गर्दन को धड से अलग कर दिया। उसकी करतूत से वहां के क्षेत्रिय लोग स्तब्ध हैं। मृतका के ााई द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी पति सहित अन्य की तलाश कर रही है लेकिन अाी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

सोमवार को बडा गांव निवासी प्रमोद पुत्र जयराम की शादी 1993 में गोपाल पुरा निवासी सोमोती के साथ हुई थी। सोमवार को उसने चारपाई पर लेटी हुई अपनी पत्नी की गर्दन दरान्ती से धड से अलग कर दी। मृतका के ााई जयप्रकाश ने प्रमोद, जयनरायन सहित चार लोगों को नामजद कराया है। बताया जाता है कि प्रमोद पिछले कुछ दिनों से आçथüक तंगी से जूझ रहा था। परिवार का ार्च न चल पाने के कारण पत्नी से आये दिन उसकी नोकझोंक होती रहती थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी निकले क्षेत्र ा्रमण परज् जिलाधिकारी

Posted on 09 February 2011 by admin

विकास कायोंü में गुणवत्ता लाने व तेजी के साथ कार्य करने के लिए अधिकारीगण स्वयं क्षेत्र में निकले जिससे कि विकास कायोंü को तीव्र गति दी जा सके। नवागत जिलाधिकारी अजय चौहान ने विकास ावन साागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कायोंü की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में कोई अडचन आ रही है तो उसे छुपायें नहीं बल्कि उसे बतायें, जिससे कि चिçन्हत कर उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बदाüश्त नहीं की जायेगी। सबçन्धत विाागों में जितने ाी विकास कार्य अधूरे पडे हैं, उन्हें गति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाा जनता तक पहुंचाना होगा, जिसके अन्तर्गत समस्त प्रकार की पेंशन, सडक, नाली ारंजा, विद्युत, पेयजल, सफाई, चिकित्सा, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण में अधिकारीगण पात्र लाााçथüयों के ाातों में पेंशन का अंकन व धनराशि समय से पहुंचाना सुनिश्चित करें और स्वयं चैक ाी करें जिससे कि लाााथीü द्वारा शिकायत करने का मौका न मिलें।

मुय विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने नवागत जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में विकास कायोंü में गुणवत्ता तेजी लाने के लिए गेडिंग सिस्टम लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता के साथ-साथ गुणवत्ता को çस्थर राा जाता है।

बैठक में प्राागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एनके जानू, मुय चिकित्साधिकारी डॉ0 रामरतन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदीश सहित समस्त विाागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपçस्थत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताज महोत्सव 2011 को यादगार बनायें- मण्डलायुक्त

Posted on 09 February 2011 by admin

मुय सचिव उत्तर-प्रदेश उद्घाटन तथा पर्यटन मन्त्री समापन करेंगे

ताज महोत्सव को यादगार बनाने के लिए हर साव प्रयास किये जा रहे हैं। शिल्प ग्राम के अलावा ाी अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। ताज महोत्सव का उद्घाटन मुय सचिव उत्तर-प्रदेश द्वारा किया जायेगा और समापन समारोह में पर्यटन मन्त्री उत्तर-प्रदेश प्रतिााग करेंगे। मण्डलायुक्त अमृत अçाजात ने अपील की है कि आयोजन में शासकीय तथा गैर शासकीय संस्थायें बढ-चढ कर सहयोग करें। उन्होंने ताज महोत्सव में प्रतिााग करने वाले शिçल्पयों की समुचित व्यवस्थाएं एवं सुविधायें सुल्ाा कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त अçाजात ने सर्किट हाउस पर आयोजित बैठक में ताज महोत्सव आयोजन हेतु तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिये कि साी कार्यदायी संस्थायें प्रत्येक दशा में साी कार्य 14 फरवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लें।

उन्होंने निर्देश दिये कि ताज महोत्सव के अवसर पर शिल्पग्राम तक पर्याप्त संया में उत्तर-प्रदेश रोडवेज बसों का संचालन करें। बसें रात्रि ग्यारह बजे या कार्यक्रम समाçप्त तक सुला रहे। इन साी बसों पर बैनर, रूट चार्ट कार्यक्रमों का पत्रक आदि लगायें। बैठक में कमलानगर, दयालबाग, आगरा कैंट, सिकन्दरा, ान्दारी से शिल्प ग्राम के लिए विशेष बसें चलेंगी। महिला व परिवार स्पेशनल बसें ाी संचालित होंगी। बैठक में बसों, कारों, मध्यम श्रेणी के वाहनों तथा दो पहिया वाहनों के पाकिZग स्थलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि नूरजहां प्रेक्षाग्रह तथा मुक्ताकांशीय मंच पर प्रमुा कार्यक्रमों के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इनमें 14 फरवरी को हाफ मैराथन कार्यक्रम है। पुस्तक प्रदर्शनी, फलावर शो 2भ्, फरवरी बेबी शो 20 फरवरी, विरासत थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता सेन्ट जोन्स कॉलेज में होगी। निबन्ध प्रतियोगिता ई-मेल या डाक से ाी अपने निबन्ध ोज सकते हैं। पेçन्टंग प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वगोंü में ताजमहल परिसर में 21  फरवरी प्रातज् 9 बजे से 11 बजे होगी। जश्न ए विरासत थीम पर बेस्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता क्वक्वआगरा थ्रो लेसंं आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 7भ् वर्ष से अधिक पुराने ावनों क्वक्वहेरिटेज बिçल्डंगंं प्रतियोगिता इनटैक के मानकों के अनुरूप की जायेगी।

मण्डलायुक्त अमृत अçाजात ने निर्देश दिये कि किले में क्वक्वलाइन एण्ड साउण्डंं कार्यक्रम की पूरी तैयारी करायें। ताज महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर ही मुय सचिव लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुाारा करेंगे।

बैठक में डीआईजी असीम अरूण, अपर जिलाधिकारी अरूण प्रकाश, पुलिस अधिक्षक प्रतिाा अबेडकर, पुलिस अधीक्षक एके तिवारी, पुरात्तव विााग के आईडी द्विवेदी सहित विçान्न विाागों के अधिकारी, पर्यटन संस्थाओं से अरूण डंग, सुधीर नारायण आदि उपçस्थत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर आगरा में 11 फरवरी को

Posted on 09 February 2011 by admin

आयोग के अध्यक्ष डॉ0 पीएल पुनिया ााग लेंगे

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, ाारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के व्यçक्तयों के अधिकारों तथा सुरक्षा उपयों के सम्बंध में आगामी 11 फरवरी, 2011 को आगरा में अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोग के अध्यक्ष डॉ0 पीएल पुनिया ााग लेंगे।

श्री एसएन मीना अवर सचिव, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, ाारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बताया गया है कि ाारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के अन्तर्गत तृतीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन हो गया है जिसमें डॉ0 पीएल पुनिया अध्यक्ष श्री राजकुमार वरेका, उपाध्यक्ष श्री राजू परमार सदस्य श्री एम शिवाना, सदस्य और श्रीमती लता प्रियाकुमार सदस्या के रूप में है। आयोग को अनुसूचित जातियों के हितों के सुरक्षण हेतु संविधान के अनुच्छेद 338 के ाण्ड भ्  के अधीन कर्तव्य सौंपे गये हैं।

आयोग ने विçान्न संगठनों के साथ अपने विचार-विमर्श के दौरान यह पाया कि अनुसूचित जाति के अधिकांश व्यçक्तयों को ाारत के संविधान में प्रदान किये गये अधिकारों और सुरक्षणों के बारे में जानकारी नहीं है। जो अधिकार प्रदान किये गये हैं उनमें समूह क,ा,ग और घ की सरकारी सेवाओं में आरक्षण शामिल है। अनुसूचित जाति के व्यçक्तयों को क्षतिपूर्ति के प्रावधानों सहित अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 और नागरिक अधिकारी संरक्षण अधिनियम 199भ् के द्वारा मानव अधिकार सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कहना अतिश्योवित न होगा कि जब तक कि अनूसुचित जाति के बांछित लाााçथüयों को उनके अधिकारों के प्रति और विçान्न सरकारी अçाकरणों द्वारा चलायी जा रही विçान्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक वे अपने पूर्ण अधिकारों और अन्य लााों को प्राप्त नहीं कर पायेंगे।

साी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के साी प्राागों व मण्डलों में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इन जानकारियों के प्रचार-प्रसार के क्रम में जागरूकता कैप लगाये जायेंगे। इसी क्रम में अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर दिनांक 11.02.2011 को आगरा में आयोजित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना विााग द्वारा चित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन

Posted on 09 February 2011 by admin

शासन द्वारा संचालित योजनाओं, उपलçब्धयों एवं नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु जनपद के अबेडकर ग्राम पंचायतों में सूचना विााग द्वारा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

उप निदेशक सूचना श्री राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि जनपद के सुदूर ग्रामों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लाााçथüयों को नहीं मिलपाती है तथा लाा लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस विकास प्रदर्शनी में वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन, छात्रवृçत्त, इन्दिरा आवास, शहरी विकास योजना, मातृत्व लाा योजना आदि का वर्णन बडे ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह विकास परक प्रदर्शनी विकास ाण्ड बरौली अहीर के अबेडकर ग्राम गंगरौआ में 17 फरवरी, ोरागढ के ग्राम गौरऊ में 18 फरवरी, शमशाबाद के ग्राम लहरा में 19 फरवरी, अछनेरा के गा्रम महुअसर में 21 फरवरी, फतेहपुरसीकरी के ग्राम गुडकी मण्डी में 22 फरवरी, ान्दौली के ग्राम धौर्या में 23 फरवरी एवं एत्मादपुर के गा्रन नगलाबेल में 24 फरवरी को आयोजन किया जायेगा। यह विकास प्रदर्शनी जनता के अवलोकनाथü निशुल्क है।

श्री वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन के साथ-साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस संगोष्ठी में विस्तार से शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ाी दी जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संया में ग्रामीण जन ााग लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाा सबçन्धत विाागों से लाा लेकर लााान्वित हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय महिला आयोग की टीम ने गैंग रेप की िशकार महिला से मिली

Posted on 09 February 2011 by admin

01थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम अहिया जालपापुर में महिला के साथ 31 जनवरी को दवंगो द्वारा गैंग रेप की घटना के बावत मंगलवार दोपहर को केन्द्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मय काफिले के साथ जिलाचिकित्सालय दोपहर बाद पहुंची। लगभग दो घंटे जिलाचिकित्सालय में गैंगरेप की िशकार महिला से बातचीत कर सारी जानकारी से अवगत हुई। ज्ञात हो कि सोमवार को कांग्रेस राश्ट्रीय महासचिव सांसद अमेठी राहुल गांधी भी पीड़ित महिला का हाल चाल लेने जिलाअस्पताल आये थे। पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान पर लगाते हुए कहा था कि घटना की जांच के लिए महिला आयोग से कहेंगे। जिसके परिपे्रक्ष में मंगलवार को केन्द्रीय महिला आयोग की राश्ट्रीय अध्यक्ष डा. गिरजा ब्यास व दर्जनो सहयोगियो से साथ दुराचार की िशकार महिला से मिली और कहा कि इस घृणित कुकृत्य करने वाले लोगो को बक्सा नही जायेगा। घटना के सम्बन्ध में मीड़िया से मुखातिब हेाते हुए कहा कि सूबे की मुखिया मायावती से मांग करती हूं कि प्रदेश में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को महिला होने के नाते स्वंय जानकारी लें। उन्हेाने कहा कि इस घटना में पहले चोरी का मुकदमा दर्ज करना फिर दबाव पड़ने पर दुराचार की रिपोर्ट दर्ज करना पुलिस प्रशासन की सोची समझी मनमानी कही जा सकती है। डा0 व्यास ने कहा कि ऐसे मामलों में एक अलग से जांच कमेटी बनायी जाय व न्यायलय से भी त्वरित न्याय के जरिये शीध्र न्याय मिलने की बात कही। मुख्य मन्त्री से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में इस तरह के अत्याचार के बारे में पहल करते हुए महिलाओं को सुरक्षा ब्यवस्था प्रदान की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दवंगो ने महिला को जिन्दा जलाया

Posted on 09 February 2011 by admin

दोस्तपुर थाना अन्तर्गत  सांभरपुर गॉव में दबंग भूमाफियाओं ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम  दिया जहॉ गरीब महिला को छप्पर में आग लगा कर जिन्दा आग के हवाले कर उसके पट्टे की भूमि पर कब्जा करने के प्रयास से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। घटना में पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक की गिरफ्तारी का दावा किया है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय व भय मुक्त समाज का दम्भ भरने वाली प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले को शर्मसार करने वाली एक के बाद एक घटित घटनाओं से लोग दहशत में हैं। ज्ञात हो कि दोस्तपुर थाने के सांभरपुर गॉव निवासी राम लली 28 वशZ पत्नी विकलांग सभाजीत यादव को दबंग भूमाफिया परिवार के कपिल देव उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश, अनिल कुमार, अरूण कुमार ने उसके पट्टे की जमीन हथियाने का प्रयास किया। बॉस, बल्ली, छप्पर आदि रख कर निवास कर रही उक्त गरीब परिवार की महिला ने जब विरोध जताया तभी दबंगों का कहर उस पर टूट पड़ा और देखते ही देखते छप्पर में आग लगा उसे जिन्दा आग के हवाले कर दिया। आग से जली महिला को परिजनो ने पुलिस को सूचना दे जिला अस्पताल में भरती कराया। जहॉ पर डॉक्टरों ने उसे अस्सी प्रतिशत जली होने के नाते स्थित नाजुक बताया। घटना के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है। जिसे भादवि 98/2011 धारा 307, 326 के अन्तर्गत जेल भेज दिया। पुलिस सुत्रों के अनुसार उक्त आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करने की आत कही। इकतीस जनवरी को सामूहिक दुराचार की िशकार महिला का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल  पहुंची केन्द्रीय महिला आयोग की राश्ट्रीय अध्यक्ष डा0 गिरजा व्यास को उपस्थित लोगों ने दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर डा0 व्यास ने बर्न वार्ड जाकर जली महिला का दु:ख दर्द सुना तथा दोनो पैरों से विकलांग पति से घटित घटना की जानकारी लेने के उपरान्त प्रदेश मुखिया मायावती को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की अनदेखी पर कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर क्षोभ व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी वित्तीय वशZ 2011-12 के लिए राज्य सरकार के बजट को अन्तिम रूप प्रदान करती हुईं।

Posted on 07 February 2011 by admin

cm-photo-07-02-2011

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा इटावा, मैनपुरी तथा औरैया जनपदों में विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था का आकिस्मक निरीक्षण

Posted on 07 February 2011 by admin

  • मैनपुरी के जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था में कमी एवं कम मरीजों की संख्या पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार
  • मैनपुरी सदर तहसील के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा तहसील दिवस में आए प्रार्थना-पत्रों के उचित रख-रखाव एवं ठोस कार्यवाही न करने पर एक माह में सुधारने की चेतावनी
  • मलिन बस्तियों में सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल की व्यवस्था ठीक करायी जाए
  • माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इटावा के रानीपुरा, मैनपुरी के झण्डेपुर तथा औरैया के नौनिकपुर डा0 अम्बेडकर ग्रामों का निरीक्षण किया
  • िशथिल पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी मैनपुरी को तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश
  • मैनपुरी जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेशज्ञ को रोगियों से धन वसूली करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत
  • बी0एड0 कालेजों में अवैध फीस वसूली की िशकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उच्च िशक्षा विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश
  • औरैया सदर तहसील के नए भवन के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश

6-mnp-1
उ0प्र0 की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 06 फरवरी,2011 को जनपद मैनपुरी में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं से पूछताछ करती हुईं।

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज इटावा, मैनपुरी तथा औरैया जनपदों का आकिस्मक निरीक्षण कर इन जनपदों में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से सीधे बातचीत कर इनकी वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्याें में िशथिल पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी मैनपुरी को तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैनपुरी जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेशज्ञ डॉ0 रघुवंश अवस्थी को रोगियों से धन वसूली करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने के भी निर्देश दिए। माननीया मुख्यमन्त्री जी ने बी0एड0 कालेजों में अवैध फीस वसूली की आ रही िशकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उच्च िशक्षा विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिन विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में कमियां पायीं, उनमें शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इटावा, मैनपुरी तथा औरैया जनपद मुख्यालयों में आयोजित समीक्षा बैठकों में सभी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठकों में डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत डा0 अम्बेडकर ग्रामों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले बालिका िशक्षा मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने जनहित गारण्टी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के भी निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इटावा, मैनपुरी तथा औरैया जिलों की कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब, शोशित और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार ने अधिकारियों को कानून के दायरे में काम करने की पूरी आजादी दे रखी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी दशा में जनसमस्याओं एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा इसे गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके पूर्व माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इटावा जनपद के विकासखण्ड महेवा के डा0 अम्बेडकर ग्राम रानीपुरा में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नाली-खड़ंजा, प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन करते हुए इस गांव में हुए अन्य विकास कार्यों को देखा और सन्तोश व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस गांव की तरह ही जनपद के अन्य ग्रामों में विकास कार्य होने चाहिए। उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओें का लाभ समय से पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा एक ही कक्ष में दो कक्षाओं को चलाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि हर स्तर की कक्षाएं अलग-अलग कक्षों में चलायी जाएं।
qwer1
उ0प्र0 की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 06 फरवरी, 2011 को इटावा जनपद का आकिस्मक निरीक्षण करती हुईं।

जनपद इटावा मुख्यालय पर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने तहसील सदर का निरीक्षण किया और यहां अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने कम्प्यूटरीकृत खतौनी उपलब्ध कराने, पट्टा वितरण व उन पर कब्जा दिलाने आदि सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसील के रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था तथा अभिलेखों का रख-रखाव भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि अभिलेखों के रख-रखाव में और अधिक सुधार लाया जाए। उन्होंने गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ सही पात्रता सुनििश्चत करते हुए दिलाये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। जिससे कि गांव के अन्तिम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और वह भी समाज में सम्मान से रह सके।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने थाना कोतवाली सदर इटावा का भी निरीक्षण किया तथा जीडी सहित अन्य अभिलेखों को भी देखा। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिये कि थाने पर आने वाले सभी पीड़ितों को गम्भीरता से सुनकर उन्हें न्याय दिलाया जाये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इटावा शहर की मलिन बस्ती मडैया िशवनारायण का भी निरीक्षण किया। इस बस्ती में निर्मित सड़क, नाली, खड़ंजा का अवलोकन किया। उन्होंने मलिन बस्तियों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनििश्चत कराने तथा जल निकासी के समुचित एवं ठोस प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न कक्षों एवं वाडोंZ के निरीक्षण के दौरान आकिस्मक कक्ष में जाकर मरीजों से दवा की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों का पूरा ध्यान रखने तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों का भर्ती रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों को भी देखा। उन्होंने अस्पताल को और अधिक साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने मैनपुरी जनपद के विकास खण्ड-बेवर के डॉ0 अम्बेडकर ग्राम झण्डेपुर में पहुंचकर यहां कराये गये विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की वर्तमान स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे एक माह में ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए मिड-डे-मील, िशक्षकों की उपस्थिति तथा पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला अस्पताल में व्याप्त गन्दगी एवं मरीजों की कम संख्या पर असन्तोश व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आर0के0 यादव को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें सचेत किया कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारी जाए, अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मरीजों को सभी दवाइयां चिकित्सालय से उपलब्ध कराने तथा उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत बने मकानों को भी देखा। उन्होंने इस योजना के तहत बने आवासों के पास स्थित तालाब की वर्तमान स्थिति से असन्तोश जाहिर करते हुए कहा कि तालाब बहुत छोटा है। उन्होंने तालाब की सफाई कराने के भी निर्देश दिए। मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना से आच्छादित पात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इन आवासों में विद्युत एवं जलापूर्ति सुचारू रूप से करने के भी निर्देश दिए।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने मैनपुरी जनपद के तहसील सदर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसील दिवस रजिस्टर के रख-रखाव को असन्तोशप्रद बताते हुए निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर िशकायतों का विधिवत अंकन किया जाए। इसके अलावा िशकायतों के निस्तारण के बाद निस्तारण की आख्या भी दर्ज की जाए। इससे सम्बन्धित ब्यौरों के रख-रखाव में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी श्री जयशंकर दुबे एवं तहसीलदार श्री विजय प्रताप सिंह को चेतावनी देते हुए एक माह में कार्याें को ठीक ढंग से सम्पादित करने तथा रिकार्ड को ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में तहसील दिवस तथा थाना दिवस रजिस्टर का रख-रखाव ठीक ढंग से किया जाए और इन दिवसों पर प्राप्त िशकायतों का ठीक ढंग से अंकन करके उनका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति सहित अन्य लाभार्थियों को दिए गए पट्टे और उस पर वास्तविक लाभार्थियों के कब्जे की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि ग्राम मडेरी में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या ज्यादा है, परन्तु पट्टा आवंटन की संख्या कम है। उन्होंने जिलाधिकारी को स्वयं दो गांवों का दौरा करके आवास पट्टा आवंटन के निरीक्षण करने तथा वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने मैनपुरी जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली के निरीक्षण के दौरान अनुसूचित जाति उत्पीड़न के मामले में दर्ज मामलों पर हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रजिस्टर नम्बर-4 के ठीक ढंग से रख-रखाव के भी निर्देश दिए।

जनपद औरैया में भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमन्त्री जी ने सबसे पहले विकास खण्ड अछल्दा के डॉ0 अम्बेडकर ग्राम के नौनिकपुर का निरीक्षण किया। गांव के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से मिड-डे-मील तथा पठन-पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मिड-डे-मील बनाने वाले रसोईये से भी बात की। इस गांव में कराए गए विभिन्न विकास कार्याें जैसे सी0सी0 रोड, के0सी0 ड्रेन एवं विभिन्न योजनाओं के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से बात की। इसके बाद माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जनपद औरैया मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से उनको उपलब्ध करायी जा रही दवाओं एवं चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने औरैया कोतवाली तथा सदर तहसील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के विभिन्न अनुभागों में जाकर अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तहसील का वर्तमान भवन अत्यन्त पुराना है। इसलिए उन्होंने इसके स्थान पर नए भवन बनाने के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। तहसील द्वारा आवास पट्टा आवंटन में अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों की संख्या कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील दिवस पर प्राप्त िशकायतों को गम्भीरता से लेने और गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in