विकास कायोंü में गुणवत्ता लाने व तेजी के साथ कार्य करने के लिए अधिकारीगण स्वयं क्षेत्र में निकले जिससे कि विकास कायोंü को तीव्र गति दी जा सके। नवागत जिलाधिकारी अजय चौहान ने विकास ावन साागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कायोंü की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में कोई अडचन आ रही है तो उसे छुपायें नहीं बल्कि उसे बतायें, जिससे कि चिçन्हत कर उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बदाüश्त नहीं की जायेगी। सबçन्धत विाागों में जितने ाी विकास कार्य अधूरे पडे हैं, उन्हें गति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाा जनता तक पहुंचाना होगा, जिसके अन्तर्गत समस्त प्रकार की पेंशन, सडक, नाली ारंजा, विद्युत, पेयजल, सफाई, चिकित्सा, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण में अधिकारीगण पात्र लाााçथüयों के ाातों में पेंशन का अंकन व धनराशि समय से पहुंचाना सुनिश्चित करें और स्वयं चैक ाी करें जिससे कि लाााथीü द्वारा शिकायत करने का मौका न मिलें।
मुय विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने नवागत जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में विकास कायोंü में गुणवत्ता तेजी लाने के लिए गेडिंग सिस्टम लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता के साथ-साथ गुणवत्ता को çस्थर राा जाता है।
बैठक में प्राागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एनके जानू, मुय चिकित्साधिकारी डॉ0 रामरतन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदीश सहित समस्त विाागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपçस्थत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com