आयोग के अध्यक्ष डॉ0 पीएल पुनिया ााग लेंगे
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, ाारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के व्यçक्तयों के अधिकारों तथा सुरक्षा उपयों के सम्बंध में आगामी 11 फरवरी, 2011 को आगरा में अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोग के अध्यक्ष डॉ0 पीएल पुनिया ााग लेंगे।
श्री एसएन मीना अवर सचिव, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, ाारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बताया गया है कि ाारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के अन्तर्गत तृतीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन हो गया है जिसमें डॉ0 पीएल पुनिया अध्यक्ष श्री राजकुमार वरेका, उपाध्यक्ष श्री राजू परमार सदस्य श्री एम शिवाना, सदस्य और श्रीमती लता प्रियाकुमार सदस्या के रूप में है। आयोग को अनुसूचित जातियों के हितों के सुरक्षण हेतु संविधान के अनुच्छेद 338 के ाण्ड भ् के अधीन कर्तव्य सौंपे गये हैं।
आयोग ने विçान्न संगठनों के साथ अपने विचार-विमर्श के दौरान यह पाया कि अनुसूचित जाति के अधिकांश व्यçक्तयों को ाारत के संविधान में प्रदान किये गये अधिकारों और सुरक्षणों के बारे में जानकारी नहीं है। जो अधिकार प्रदान किये गये हैं उनमें समूह क,ा,ग और घ की सरकारी सेवाओं में आरक्षण शामिल है। अनुसूचित जाति के व्यçक्तयों को क्षतिपूर्ति के प्रावधानों सहित अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 और नागरिक अधिकारी संरक्षण अधिनियम 199भ् के द्वारा मानव अधिकार सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कहना अतिश्योवित न होगा कि जब तक कि अनूसुचित जाति के बांछित लाााçथüयों को उनके अधिकारों के प्रति और विçान्न सरकारी अçाकरणों द्वारा चलायी जा रही विçान्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक वे अपने पूर्ण अधिकारों और अन्य लााों को प्राप्त नहीं कर पायेंगे।
साी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के साी प्राागों व मण्डलों में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इन जानकारियों के प्रचार-प्रसार के क्रम में जागरूकता कैप लगाये जायेंगे। इसी क्रम में अनुसूचित जाति जागरूकता शिविर दिनांक 11.02.2011 को आगरा में आयोजित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com