मुय सचिव उत्तर-प्रदेश उद्घाटन तथा पर्यटन मन्त्री समापन करेंगे
ताज महोत्सव को यादगार बनाने के लिए हर साव प्रयास किये जा रहे हैं। शिल्प ग्राम के अलावा ाी अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। ताज महोत्सव का उद्घाटन मुय सचिव उत्तर-प्रदेश द्वारा किया जायेगा और समापन समारोह में पर्यटन मन्त्री उत्तर-प्रदेश प्रतिााग करेंगे। मण्डलायुक्त अमृत अçाजात ने अपील की है कि आयोजन में शासकीय तथा गैर शासकीय संस्थायें बढ-चढ कर सहयोग करें। उन्होंने ताज महोत्सव में प्रतिााग करने वाले शिçल्पयों की समुचित व्यवस्थाएं एवं सुविधायें सुल्ाा कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त अçाजात ने सर्किट हाउस पर आयोजित बैठक में ताज महोत्सव आयोजन हेतु तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिये कि साी कार्यदायी संस्थायें प्रत्येक दशा में साी कार्य 14 फरवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लें।
उन्होंने निर्देश दिये कि ताज महोत्सव के अवसर पर शिल्पग्राम तक पर्याप्त संया में उत्तर-प्रदेश रोडवेज बसों का संचालन करें। बसें रात्रि ग्यारह बजे या कार्यक्रम समाçप्त तक सुला रहे। इन साी बसों पर बैनर, रूट चार्ट कार्यक्रमों का पत्रक आदि लगायें। बैठक में कमलानगर, दयालबाग, आगरा कैंट, सिकन्दरा, ान्दारी से शिल्प ग्राम के लिए विशेष बसें चलेंगी। महिला व परिवार स्पेशनल बसें ाी संचालित होंगी। बैठक में बसों, कारों, मध्यम श्रेणी के वाहनों तथा दो पहिया वाहनों के पाकिZग स्थलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि नूरजहां प्रेक्षाग्रह तथा मुक्ताकांशीय मंच पर प्रमुा कार्यक्रमों के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इनमें 14 फरवरी को हाफ मैराथन कार्यक्रम है। पुस्तक प्रदर्शनी, फलावर शो 2भ्, फरवरी बेबी शो 20 फरवरी, विरासत थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता सेन्ट जोन्स कॉलेज में होगी। निबन्ध प्रतियोगिता ई-मेल या डाक से ाी अपने निबन्ध ोज सकते हैं। पेçन्टंग प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वगोंü में ताजमहल परिसर में 21 फरवरी प्रातज् 9 बजे से 11 बजे होगी। जश्न ए विरासत थीम पर बेस्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता क्वक्वआगरा थ्रो लेसंं आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 7भ् वर्ष से अधिक पुराने ावनों क्वक्वहेरिटेज बिçल्डंगंं प्रतियोगिता इनटैक के मानकों के अनुरूप की जायेगी।
मण्डलायुक्त अमृत अçाजात ने निर्देश दिये कि किले में क्वक्वलाइन एण्ड साउण्डंं कार्यक्रम की पूरी तैयारी करायें। ताज महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर ही मुय सचिव लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुाारा करेंगे।
बैठक में डीआईजी असीम अरूण, अपर जिलाधिकारी अरूण प्रकाश, पुलिस अधिक्षक प्रतिाा अबेडकर, पुलिस अधीक्षक एके तिवारी, पुरात्तव विााग के आईडी द्विवेदी सहित विçान्न विाागों के अधिकारी, पर्यटन संस्थाओं से अरूण डंग, सुधीर नारायण आदि उपçस्थत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com