शासन द्वारा संचालित योजनाओं, उपलçब्धयों एवं नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु जनपद के अबेडकर ग्राम पंचायतों में सूचना विााग द्वारा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उप निदेशक सूचना श्री राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि जनपद के सुदूर ग्रामों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लाााçथüयों को नहीं मिलपाती है तथा लाा लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस विकास प्रदर्शनी में वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन, छात्रवृçत्त, इन्दिरा आवास, शहरी विकास योजना, मातृत्व लाा योजना आदि का वर्णन बडे ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह विकास परक प्रदर्शनी विकास ाण्ड बरौली अहीर के अबेडकर ग्राम गंगरौआ में 17 फरवरी, ोरागढ के ग्राम गौरऊ में 18 फरवरी, शमशाबाद के ग्राम लहरा में 19 फरवरी, अछनेरा के गा्रम महुअसर में 21 फरवरी, फतेहपुरसीकरी के ग्राम गुडकी मण्डी में 22 फरवरी, ान्दौली के ग्राम धौर्या में 23 फरवरी एवं एत्मादपुर के गा्रन नगलाबेल में 24 फरवरी को आयोजन किया जायेगा। यह विकास प्रदर्शनी जनता के अवलोकनाथü निशुल्क है।
श्री वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन के साथ-साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस संगोष्ठी में विस्तार से शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ाी दी जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संया में ग्रामीण जन ााग लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाा सबçन्धत विाागों से लाा लेकर लााान्वित हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com