Archive | January 20th, 2011

वशZ 2011-12 के लिए 2501 डा0 अम्बेडकर ग्रामों का चयन

Posted on 20 January 2011 by admin

कार्ययोजना सम्बंधी दिशा-निर्देश जारी

प्रदेश सरकार द्वारा वशZ 2011-12 के लिए कुल 2501 डा0 अम्बेडर ग्रामों का चयन किया गया है।

इस सम्बंध में श्री बलविन्दर कुमार प्रमुख सचिव डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग द्वारा कल सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों/समस्त मण्डलायुक्तों/ जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारियों से प्राप्त डा0 अम्बेडकर ग्रामों की सूची में शासन द्वारा उन ग्रामों का चयन किया गया है जिनमें जनगणना 2001 के आधार पर अनुसूचित जाति/ जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है एवं इनका इस योजना के अन्तर्गत सन्तृप्तीकरण पूर्व वशोZं (वशZ 2009-10 एवं 2010-11) में नहीं हुआ है अथवा जहां पूर्व में सी.सी.रोड/के.सी.ड्रेन का निर्माण सभी मजरों सहित ग्राम में नहीं हुआ है।

पत्र में निर्देश दिये गये हैं कि इन ग्रामों को अनुसूचित जाति/जनजाति की जनसंख्या के प्रतिशत के अवरोही क्रम में क्रमबद्ध करते हुए अनुपातिक रूप से जनपदों को आवंटित किया गया है। जिन जनपदों में चयनित ग्रामों की संख्या 15 ग्रामों से कम है उनमें न्यूनतम 15 ग्रामों की संख्या निर्धारित कर दी गई है।

पत्र में बताया गया है कि बागपत में 03 ग्राम ही ऐसे हैं जिनकी जनगणना 2001 के आधार पर अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा 03 ऐसे ग्राम हैं जिनकी आबादी 40 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत के मध्य है इसलिए जनपद बागपत हेतु अधिकतम 40 प्रतिशत की सीमा तक 06 ग्रामों का ही चयन किया गया है।

पत्र में समस्त जनपदों द्वारा चयनित ग्रामों (मजरों सहित) की सूची तैयार कर अपने जनपद की वेबसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं।
चयनित ग्रामों में योजना के समस्त पांच कार्यक्रम मार्गों का निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, आवासहीन को आवास एवं कृशियोग्य भूमि व आवासीय भूमि का आवंटन ग्राम के समस्त मजरों तक लागू किया जायेगा।

पत्र में निर्देश दिया गया है कि मजरों को जोड़ने के निर्माण कार्य के लिए श्रम का सम्पूर्ण अंश तथा उसके अनुपातिक सामग्री अंश की व्यवस्था जनपद स्तर पर नरेगा से तथा अवशेश सामग्री अंश की धनरािश की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने विभागीय बजट से की जायेगी।

सी.सी.रोड एवं के.सी.ड्रेन के निर्माण के लिए जिलाधिकारी 50 लाख रुपये की सीमा तक की स्वीकृति दे सकेंगे। मण्डलायुक्तों को 60 लाख रुपये तक के अनुमोदन का अधिकार होगा, यदि जनपद स्तर पर किन्हीं ग्रामों में 60 लाख से अधिक धनरािश का कार्य कराया जाना है तो उसे पूर्ण विवरण के साथ फरवरी 2011 के अन्त तक पंचायती राज विभाग एवं डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं ताकि उन ग्रामों में सी.सी.रोड व के.सी.ड्रेन निर्माण अथवा खंड़जा/नाली के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पेंशनर प्रथम पेंशन भुगतान के लिए जवाहर भवन कोशागार में उपस्थित होकर अपना पेंशन सत्यापन करा लें -मुख्य कोशाधिकारी

Posted on 20 January 2011 by admin

प्रथम पेंशन भुगतान से सम्बंधित विगत महीनों में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी और कर्मचारी जिनकी पेंशन स्वीकृत तो कर दी गई है, लेकिन कोशागार में उपस्थित होकर वेरीफिकेशन न कराने के कारण प्रथम पेंशन भुगतान का प्रकरण लिम्बत है, ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जवाहर भवन कोशागार में उपस्थित होकर अपना सत्यापन करा लें।

यह जानकारी मुख्य कोशाधिकारी (जवाहर भवन) लखनऊ ने दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे पेंशनर अपने पी.पी.ओ. की मूल प्रति, बैंक की पासबुक एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरान्त किये गये भुगतान सम्बंधी पत्रों के साथ जवाहर भवन कोशागार में पेंशन सत्यापन हेतु यथाशीघ्र उपस्थित होकर वेरीफिकेशन करा लें जिससे उनकी पेंशन का भुगतान किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कारखाना अधिश्ठाता व प्रबन्धक वेतन सन्दाय अधिनियम से सम्बंधित वशZ 2010 हेतु रिटर्न भेजें

Posted on 20 January 2011 by admin

रिटर्न भेजने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2011

उत्तर प्रदेश में स्थित रक्षा मन्त्रालय के कारखानों को छोड़कर सभी कारखानों के अधिश्ठाता एवं प्रबन्धकों से अपेक्षा की गई है कि वे वशZ 2010 हेतु कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत वेतन सन्दाय अधिनियम, 1936 से सम्बंधित फार्म-प्ट में सभी प्रवििश्टयॉं स्पश्ट एवं पूर्ण रूप से भरकर 31 दिसम्बर, 2010 को समाप्त होने वाले वशZ का वार्शिक रिटर्न आगामी 15 फरवरी तक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 के जी0टी0रोड, कानपुर स्थित कार्यालय एवं क्षेत्रीय सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनििश्चत करें।

यह जानकारी श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि वार्शिक रिटर्न समय पर जमा कराना कारखाना प्रबन्धकों एवं अधिश्ठाता के उत्तरादायित्वों में एक महत्वपूर्ण वैधानिक जिम्मेदारी है, जिसका पालन न करने वाले कारखानों के अधिश्ठाता एवं प्रबन्धकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कंाग्रेस पार्टी सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व देती है

Posted on 20 January 2011 by admin

केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल में आज हुए फेरबदल एवं विस्तार में उ0प्र0 को समुचित महत्व दिये जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुुगुणा जोशी ने कहा कि उ0प्र0 के दो स्वतन्त्र प्रभार वाले मन्त्रियों श्री श्रीप्रकाश जायसवाल एवं श्री सलमान खुशीZद को कैबिनेट मन्त्री बनाये जाने एवं श्री बेनी प्रसाद वर्मा को मन्त्रिमण्डल में शामिल करने से उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गों में अच्छा सन्देश जायेगा कि कंाग्रेस पार्टी सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व देती है।

उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 के अभी तक केन्द्र सरकार में पांच मन्त्री थे। जिसमें दो मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार एवं तीन मन्त्री, राज्यमन्त्री थे। आज के फेरबदल एवं विस्तार में श्री बेनी प्रसाद वर्मा को भी इस्पात मन्त्री(स्वतन्त्र प्रभार) बनाया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा है कि बजट सत्र के बाद मन्त्रिमण्डल में पुन: फेरबदल एवं विस्तार होगा। उ0प्र0 के कांग्रेसजनों को उम्मीद है कि बजट सत्र के बाद होने वाले मन्त्रिमण्डल के विस्तार में उ0प्र0 की भागीदारी और बढ़ाई जायेगी।

आज केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल में हुए फेरबदल एवं विस्तार पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी एवं श्री वीरेन्द्र मदान, विधायक एवं शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री विजय सक्सेना ने नवनियुक्त मन्त्रियों को बधाई दी है तथा कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह एवं श्री राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पद की गरिमा के प्रतिकूल आचरण करने पर कैबिनेट मन्त्री श्री अशोक कुमार दोहरे बखाZस्त

Posted on 20 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के भूमि विकास एवं जल संसाधन मन्त्री श्री अशोक कुमार दोहरे को मन्त्री पद की गरिमा के प्रतिकूल आचरण करने के कारण उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी की संस्तुति पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0 एल0 जोशी ने आज उन्हें मन्त्री पद से पदमुक्त कर दिया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in