रिटर्न भेजने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2011
उत्तर प्रदेश में स्थित रक्षा मन्त्रालय के कारखानों को छोड़कर सभी कारखानों के अधिश्ठाता एवं प्रबन्धकों से अपेक्षा की गई है कि वे वशZ 2010 हेतु कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत वेतन सन्दाय अधिनियम, 1936 से सम्बंधित फार्म-प्ट में सभी प्रवििश्टयॉं स्पश्ट एवं पूर्ण रूप से भरकर 31 दिसम्बर, 2010 को समाप्त होने वाले वशZ का वार्शिक रिटर्न आगामी 15 फरवरी तक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 के जी0टी0रोड, कानपुर स्थित कार्यालय एवं क्षेत्रीय सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनििश्चत करें।
यह जानकारी श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि वार्शिक रिटर्न समय पर जमा कराना कारखाना प्रबन्धकों एवं अधिश्ठाता के उत्तरादायित्वों में एक महत्वपूर्ण वैधानिक जिम्मेदारी है, जिसका पालन न करने वाले कारखानों के अधिश्ठाता एवं प्रबन्धकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com