Archive | November 30th, 2010

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है

Posted on 30 November 2010 by admin

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है। उन की यह हैसियत न कोई दे सकता है ना ही कोई छीन सकता है, केवल उनके अल्पसंख्यक स्वरूप को मान्यता दी जानी है। यह कथन केन्द्रीय अल्पसख्ंयक मामलों के मन्त्री श्री सलमान खुशZीZद, मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ दि अलीगढ ़मूवमेंन्ट, मासिक पत्रिका और जामिया उर्दू, अलीगढ़, द्वारा ´अल्पसख्यकों के शैक्षिक अधिकार और नवीन चुनौतियां´ विशय पर राश्ट्रीय संगोश्ठी नई दिल्ली स्थित कॉन्सटीटयूशन क्लब में व्यख्यान कर रहे थे। जिसकी अध्यक्षता राज्य सभा के उपसभापति डा0 के.रहमान खांन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक उत्थान में सरकारों की भूमी का बहुत ही कम है। वास्तव में स्वयं उन समुहों को अपने उत्थान और विकास का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक की सूदम जातियों का उदाहरण दिया की किस प्रकार उन्होंने प्रगाती की है। प्रतििश्ठत समाज सेविका सुश्री नफीसा अली ने आगरा किया की गोश्ठी में और उसके बाहर हमारा सारा ध्यान उन चूनोन्तियों की ओर होना चाहिए जो वर्तमान समय में सामने है। उन्होनें कहा की भारतीय मुसलमानों के पिछड़े पन के लिए उनका मानसिक पिछड़ापन बहुत हद तक जिम्मेदार हैं। एन0सी0पी0यू0एल0 के निर्देशक और मानव संसाधन मन्त्रालय के अल्पसंख्यक मामलों के निर्देशक डॉ0 एम0 हमिलउल्ला भट् ने कहा की सरकार पिछली गलतीयों के सूधार में क्रतसंकल्प और शीघ्री अल्पसंख्ययक स्वरूप बहाल कर दिया जायेगा।

magazine-frontअलीगढ़ मूवमेंन्ट पत्रिका के सम्पादक और संगोश्ठी के कॉडीZनेटर जसीम मोहम्मद ने आग्रह किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में सरकार को मुूसलमानों की िशक्षा के लिए ऐसी नीतियां बनानी चाहियें जो उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिला सके और केन्द्रीय सरकार को ये सुनििश्चत करना चाहिए कि उसकी नीतियों को प्रदेश सरकार सही रूप में लागू करें । उन्होंने कहा की मुसलमान इस देश का सबसे बड़ा अल्पसख्ंयक वर्ग है लेकिन अल्पसख्यकों के लाभ के लिये जो नीतिया बनती हैं उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आधुनिक परन्तु बुनियादी िशक्षा की आवश्यकता है और यह बिना सरकार की पहल के सम्भव नहीं है। जसीम मोहम्मद ने कहा की उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार केन्द्र की बहुत सी नीतियोंं का लाभ जनमानस तक नहंीं पहुचने दे  रही है ।

मिल्लत बिदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रो0 रजा़उल्लाह खान ने सरकार का ध्यान मुसलमानों के शैक्षिक पिछडेपन की तरफ दिलाते हुये कहा कि पूरे देश में सर्व-िशक्षा अभियान से लोगो ंने लाभ उठाया है लेकिन मुसलामनों का इसका लाभ इसलिए नहंीं मिल पाया क्योंकि प्रशासन स्वंय दोहरी नीति अपनाता है । उन्होंने ने कहा कि जब तक देश की सरकारें बिना किसी भेदभाव के नीतियों को लागू नहीं करतीं तब तक पूर्ण रूप से उन्नति सम्भव नहीं है।

जामिया उर्दू अलीगढ़ के ओ0एस0डी0 श्री फरहत अली  ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामियां मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के अल्पसख्यंक स्वरूप का प्रश्न उठाते हुये कहा कि दोनो ही विश्वविद्यालय मुसलमानों की िशक्षा के लिये स्थापित किये गये लेकिन स्वंय सरकारों के कारण इन्हें अल्पसंख्यक स्वरूप नहीं मिल पा रहा है उन्होंने मांग कि की सरकार संसद में विधेयक लाकर दोनों ही विश्वविद्यालय को तुरन्त अल्पसंख्यक िशक्षण संस्थान  घोशित करे ।

इस अवसर पर इन्टेगरल विश्वविद्यालय लखनऊ  के कुलपति श्री सय्यद वसीम अख्तर को अलीगढ़ मूवमेंन्ट अवार्ड -2010 राज्य सभा के उपसभापित श्री डा0 के0 रहमान खान ने स्मृति चिह्न, सिपास नामा, और शौल प्रदान किया। इस अवसर पर सर सय्यद के 193 वें जन्मदिवस 07 अक्टूबर 2010 को आयोजित सर सैयद निबन्ध प्रतियोगिता-2010 के विजेताओं को पुरस्कार श्री सलमान खुशीZद  के द्वारा प्रदान किया गया।

उक्त संगोश्ठी विद्वानों, नीति निर्धारण करने वालों, िशक्षकों, बुद्विजीवियों, छात्रों एंव सामान्य जन को एक मंच पे लाने का प्रयन्त था ताकि भविश्य में मुसलमानों के शैक्षिक सशक्तीकरण के लिये एक प्रभावी नीति निर्धारित की जा सके। इस अवसर पर अमुवी के कुलसचिव प्रो0 एस0एच0 जाफिरी, अहमद रईस सिद्दीकी, प्रो0 शमीम अहमद, प्रो0 शेख मस्तान, जॉनी फोस्टर, दोलत राम, फातिमा ज़ेहरा, सदफ खान, आरिफा, गुलाम फरिद साबरि, एस0यू0 खान, अली सरदार जाफरी, अमानउल्लाह, कपिल कुमार, मनोज अलीगढ़ी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मानसिक व शारीरिक कमजोर मूक बधिर बच्चों का अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव `इनरस्केप-2010´ सी.एम.एस. में 18 दिसम्बर से

Posted on 30 November 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर मूक बधिर बच्चों का तीन दिवसीय शैक्षिक महोत्सव `अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010´ आगामी 18 से 20 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग हेतु श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, ओमान एवं देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 250 प्रतिभागी छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहां आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नलिनी शरद ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के व्यक्तित्व विकास को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपनी योग्यता का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही यह सन्देश भी देंगे कि `हम किसी से कम नहीं´। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि दरअसल मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों का यह महोत्सव हमारी प्रचलित शिक्षा पद्धति को एक नया आयाम देने जा रहा है जिसके माध्यम से सामान्य बच्चों के साथ ही इन बच्चों के भी सर्वांगीण विकास का सन्देश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में भी हमारे समाज में विकलांग या दृष्टिहीन या मन्दबुद्धि बालक/बालिकाओं की प्रतिभा को निखारना व मान्यता देना आसान नहीं है, इस सन्दर्भ में सी.एम.एस. महानगर का यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन का अभूतपूर्व अवसर साबित होगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि मनुष्य को भगवान द्वारा प्रदत्त दृढ़इच्छा शक्ति और आत्मबल ऐसे हथियार हैं जिसे विकसित करके वह दैविक गुणों से परिपूर्ण हो जाता है और आसानी से सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है। फिर उसके लिए विकलांग होना या न होना कोई मायने नहीं रखता। दुनिया में न जाने कितने उदाहरण भरे पड़े हैं जिन्होंने ईश्वर प्रदत्त विकलांगता के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे और दुनिया को प्रेरणा दी। सुश्री शरद ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटे से बीज में बड़ी-बड़ी संभावनायें छिपी होती हैं, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर भी अनन्त संभावनायें विद्यमान होती है। बस संकल्प रूपी बीज को आत्म-विश्वास की जमीन मेंं सकारात्मक सोच के साथ रोपते हुए श्रम की बून्दों से सींचने की आवश्यकता होती है।

अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए सुश्री शरद ने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों में भी प्रतिभा की कहीं कोई नहीं होती है और उनमें भी आगे बढ़ने का अदम्य साहस व उत्साह होता है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इसी उद्देश्य के लिए इनरस्केप के अन्तर्गत इन विशेष छात्रों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। ये प्रतियोगिताएं सीनियर व जूनियर वर्गों में आयोजित होंगी जिनमें मोिल्डंग, पेटिंग, डिवेट, कम्प्यूटर स्किल्स, पजल्स व सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन प्रमुख हैं। सुश्री शरद ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होंगी। देश-विदेश के छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में गहरी दिलचस्पी दिखाई है और सी0एम0एस0 में इन छात्रों को वही सम्मान व आतिथ्य मिलेगा जो अन्य छात्रों को मिलता है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने इस अवसर कहा कि इनरस्केप का मतलब है अन्तरआत्मा का रूप। जो व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर है वह अपने अन्दर झांककर स्वयं ही अपने आपको बलवान बनाता है। अक्सर ऐसे व्यक्तियों की आत्मा बहुत बलवान होती है और उनमें प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं होगी। डा. गांधी ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि मूक, बधिर और मन्दबुद्धि बच्चे सहानुभूति के पात्र नहीं है बल्कि यह तो हमें सहानुभूति देने के लिए सक्षम हैं। इन बच्चों के अन्दर भी प्रतिभाएं छुपी हुयी हैं जिनके बलबूते यह विश्व के विकास में सहयोग कर सकते हैं। हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम इन्हें समाज में वह स्थान दिलाएं जिसके ये वास्तविक हकदार हैं। इन बच्चों में भी असीमित संभावनाएं अन्तनिZहित हैं आवश्यकता इन्हें प्रेरणा तथा वातावरण देकर विकसित करने की है। डा. गांधी ने इस अत्यन्त महत्वपूर्ण समारोह के आयोजन के लिए इनरस्केप की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर की प्रधानाचार्या सुश्री नलिनी शरद की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 मात्र एक प्रतियोगी महोत्सव ही नहीं अपितु यह मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के हित में एक आन्दोलन है जो हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी को ऐसे संवेदनशील विषय पर जागृत करता है। उन्होंने कहा कि इनरस्केप एक ऐसा सामाजिक आन्दोलन है जो सारे विश्व को यह सन्देश देता है कि विश्व एक है, मानवता एक है एवं मानवता के विकास में प्रत्येक मानव मात्र का अभूतपूर्व योगदान है।

श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की प्रतिभागी टीमों में रायल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका, आस्ट्रेलियन फेडरेशन ऑफ डिसएबिलिटी आर्गनाइजेशन, आस्ट्रेलिया, यूनाइटेड मीडिया सर्विसेज, ओमान, बलवन्त मेहता विद्या भवन, अस्मा, नई दिल्ली, मनोविकास चैरीटेबल सोसायटी, दिल्ली, विकलांग केन्द्र (उमंग स्पेशल स्कूल), इलाहाबाद, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअल हैण्डीकैप्ड, देहरादून, जे.आर.एच. यूनिवर्सिटी, चित्रकूट, मेन्टेड, कोलकाता, होली क्रॉस कान्वेन्ट स्पेशल स्कूल, मुम्बई, आस्था बस्ती विकास केन्द्र, नई दिल्ली, बी.एम. स्कूल ऑफ मेन्टल हेल्थ, अहमदाबाद, स्पेस्टिक्स सेन्टर, कानपुर, एन.आई.एम.एच., सिकन्दराबाद, आन्ध्र प्रदेश, सावली एसोसिएशन, पूना, मंगल मूर्ति विकलांग ट्रस्ट, जूनागढऋ, गुजरात, नवज्योति इंस्टीट्यूट फॉर मेन्टली हैन्डीकैप्ड, नई दिल्ली, अमर ज्योति स्कूल, नई दिल्ली, स्पेशन एजुकेशन सेन्टर, सिकन्दराबाद, आन्ध्र प्रदेश, माता भगवन्ती चड्ढ़ा निकेतन, नोएडा, ब्लाइण्ड वेलफेयर काउिन्सल, गुजरात, उड़ान फार डिसएबल्ड, नई दिल्ली, नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर मेन्टली हैण्डीकैप्ड, नई दिल्ली, हेल्ही सोसाइटी फार द वेलफेयर ऑफ स्पेशल चिल्ड्रेन, नई दिल्ली, इन्स्टीट्यूट फार मेन्टली हैण्डीकैप्ड चिल्ड्रेन, बंगलोर, दिया फाउण्डेशन, बंगलोर, आवा आशा स्कूल, लखनऊ, स्नेह विकलांग प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ, राजकुमार एकेडमी, लखनऊ, बचपन डे केयर सेन्टर, लखनऊ, पीसम डे केयर सेन्टर, लखनऊ, दृष्टि सामाजिक संस्थान, लखनऊ, स्पर्श स्पेशल केयर, लखनऊ, नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइण्ड, लखनऊ, नवदीप विशिष्ट विद्यालय, लखनऊ, अिस्मता ए सेन्टर फार स्लो, लखनऊ, आशा ज्योति स्कूल, लखनऊ, स्पार्क इण्डिया ज्योति किरन स्कूल, लखनऊ, गुरुकुल एकेडमी, लखनऊ आदि प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजीव दीक्षित के असामायिक निधन पर शोक सभा

Posted on 30 November 2010 by admin

img_0798भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव रहे राजीव दीक्षित के असामायिक निधन पर शोक सभा हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने स्व0 दीक्षित के निधन को दुखद बताते हुये इसे अपूर्णनीय क्षति बताया। भारतीय जनता पार्टी संकट की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करती है कि शोक सन्तृप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।

शोकसभा में महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, डा0 महेन्द्र पाण्डेय, प्रेमलता कटियार, सहसंगठन मन्त्री राकेश जैन, उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, लज्जा रानी गर्ग, रमापति शास्त्र, विरेन्द्र सिंह सिरोही, स्वतन्त्रदेव सिंह, डा0 महेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौ0 लक्ष्मन सिंह, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज विधान सभाध्यक्ष ने विधान सभा सदस्य की ‘ापथ दिलाई

Posted on 30 November 2010 by admin

राज्य विधान सभा के लिए उपचुनावों में लखीमपुर खीरी और निधौलीकलां से निर्वाचित  उत्कशZ वर्मा मधुर एवं श्री अमित गौरव ÞटीटूÞ को आज विधान सभाध्यक्ष ने विधान सभा सदस्य की ‘ापथ दिलाई। इस अवसर पर नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री बलराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, विधायकगण सर्वश्री नरेन्द्र वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, रामपाल राजवंशी, महेन्द्र कुमार झीन बाबू, श्रीमती ‘ाादाब फातिमा, आर0ए0 उस्मानी, आरिफ अनवर हाशमी, भरत त्रिपाठी, रामपाल यादव राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व (एमएलसी) भी मौजूद थे।

30-11-aनेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव ने नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा है कि यद्यपि बसपा सरकार ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को हराने की हरचन्द कोशिश की थी तथापि लखीमपुर खीरी और निधौलीकलां की जनता ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं  मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताया और समाजवादी पार्टी के नौजवान प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जीत दिलाई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in