Archive | November 23rd, 2010

जिला योजना में अपूर्ण पडे कार्यो को युद्व स्तर पर पूरा करें-मुख्य विकास अधिकारी

Posted on 23 November 2010 by admin

जिला योजना के  समस्त कार्यो को अधिकारी अपनी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए युद्व स्तर पर पूरा करायें। यदि किसी विभाग में धनरािश 50 प्रतिशत के कम अबमुक्त हुई है तो उस विभाग के अबमुक्त अधिकारी को जिलाधिकारी की तरफ से पत्र भेजकर धनरािश को यथाशीघ्र अबमुक्त करायें ।

उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गई घोशणाएं एवं िशलान्यास, जिला योजना, एवं 25 लाख रूपये से अधिक धनरािश की परियोजनाओं की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने रावली पुल के निर्माण के सम्बन्ध में सेतु निगम एवं लो.नि.वि के अधिकारियों से कहा कि रेलवे के साथ बैठक कर पुल निमार्ण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य जिला योजना में करायें गये है और कराये जा रहे है उन सभी के फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें जिससे प्रजेन्टेशन की स्थिति का सही-सही आंकलन किया जा सके। उन्होंने मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं एवं उनके विशेश रूचि  वाले कार्याे को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

अर्थ एवं संख्या अधिकारी राज कुमार सिंह ने बताया वशZ 2010-11 में जिला योजना के लिए 12749.28 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिसमें से 2678.47 लाख रूपये अबमुक्त हो चुके है एवं 2255.10 लाख रूपये की धनरािश अब तक व्यय की जा चुकी है।

श्री श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक िशक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि साबित्रीबाई फूले बालिका िशक्षा मद्द योजना, मिड-डे मील , सर्व िशक्षा अभियान , िशक्षा का अधिकार आदि योजनाओं पर की गई समस्त काईवाही की रिपोर्ट आगामी गुरूवार तक भेजे। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पतालों चिकित्सकों की उपस्थिति एवं औशधियों की उपलब्धता, संक्रामक रोगो पर नियन्त्रण, गभर्ववती महिलाओं के लाभ हेतु संचालित योजनायें के विशय में अद्यतन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम्य विकास अभिकरण से मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में रोजगार उपलब्ध कराया जाना, लाभार्थियों के लिए विभिन्न रोजगार एवं आवासीय योजनांए , वृक्षारोण, राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना , प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना की स्थिति से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने डा0 अम्बेडकर ग्राम्य विकास योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी आवास योजना, उ0 प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना , महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना पर विशेश ध्यान देते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।

इस अबसर पर  अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव एवं प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की प्रेस कान्फ्रेंस का वक्तव्य

Posted on 23 November 2010 by admin

लखीमपुर खीरी और निधौलीकलां विधान सभा क्षेत्रों के उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याषियों की जीत की खबर आते ही आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ता, नेता खुषी से झूम उठे और वहां जष्न का माहौल बन गया।

वातावरण मुलायम सिंह यादव जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। बैंड बाजो की धुन पर कार्यकर्ता 23-11-dनाचे। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे और लड्डू बांटकर खुषी जाहिर की।  पूरे प्रदेष में इस जीत से कार्यकर्ताओं में खुषी की लहर छा गई है।

23-11-eबहुजन समाज पार्टी का एजेंन्डा समाजवादी पार्टी को किसी भी तरह हराना था। खुद उसे अपनी हार का अंदाजा था तभी वह पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी। फिर भी समाजवादी पार्टी को हराने में उसने भाजपा से मिलकर साजिषें की। कांग्रेस को मायावती सरकार के भ्रश्टाचार को बचाने का परिणाम भोगना पड़ा है। इन उपचुनावों में कांग्रेस को निचले पायदान पर पहुॅचाकर जनता ने उसके द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम को भी तोड़ दिया है। जनता बसपा, भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से बखूबी वाकिफ हो चुकी है और अब उसने विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी का चयन कर लिया है। जनता इसके पूर्व पंचायत चुनावों में समाजवादी पार्टी समर्थकों को बड़ी संख्या में जिताकर हवा का रूख बता चुकी हैं। विधान परिशद के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी अपनी जीत दर्ज कर चुकी हैं। जनता बदलाव चाहती है। उपचुनाव का जनादेष मानकर मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

23-11-a-bसत्ता के दुरूपयोग और भाजपा कांग्रेस के साथ मिलकर छलकपट की राजनीति करनेवाली बसपा को लखीमपुर खीरी और निधौलीकला की जनता ने करारा सबक दिया है। इस जीत से समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति जनता  का विष्वास और दृढ़ हुआ है। जनता सत्ता दल के कुकर्मो से ऊब चुकी है। मतदाताओं ने यह भी देखा है कि समाजवादी पार्टी ही जन समस्याओं को लेकर संघर्श करती रही है। जर्जर कानून व्यवस्था, मंहगाई, भ्रश्टाचार और लूट से सभी बेहाल हैं। यह लोकतंत्र की हत्यारी सरकार हैं। उपचुनावों में जनता ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया है कि उनके दिन अब लद गए हैं। वे दुबारा सत्ता में आने वाली नहीं हैं। लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने जो “मौन क्रांति“ की है, उसकी धमक दूर-दूर तक सुनाई देगी।

समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी में श्री उत्कर्श वर्मा और निधौलीकला में श्री अमित गौरव की जीत के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा है कि प्रदेष के मतदाताओं ने अपने अगले निर्णय का स्पश्ट संकेत दे दिया हैं। यह सत्ता में परिवर्तन की आकांक्षा पर जनता की स्वीकृति की मुहर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Indonesian Ambassador in Lucknow

Posted on 23 November 2010 by admin

Indonesian Ambassador H.E. Lt. Gen. (Retd). ANdi M. Ghalib call on Governor of Uttar Pradesh
13

Indonesian Ambassador H.E. Lt. Gen. (Retd) Andi M. Ghalib in a meeting with CII Uttar Pradesh, Lucknow, 22 November 2010
21

Meeting with Confederation Indian Industry Uttar Pradesh, Lucknow, 22 November 2010
3

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in