जिला योजना के समस्त कार्यो को अधिकारी अपनी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए युद्व स्तर पर पूरा करायें। यदि किसी विभाग में धनरािश 50 प्रतिशत के कम अबमुक्त हुई है तो उस विभाग के अबमुक्त अधिकारी को जिलाधिकारी की तरफ से पत्र भेजकर धनरािश को यथाशीघ्र अबमुक्त करायें ।
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गई घोशणाएं एवं िशलान्यास, जिला योजना, एवं 25 लाख रूपये से अधिक धनरािश की परियोजनाओं की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने रावली पुल के निर्माण के सम्बन्ध में सेतु निगम एवं लो.नि.वि के अधिकारियों से कहा कि रेलवे के साथ बैठक कर पुल निमार्ण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य जिला योजना में करायें गये है और कराये जा रहे है उन सभी के फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें जिससे प्रजेन्टेशन की स्थिति का सही-सही आंकलन किया जा सके। उन्होंने मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं एवं उनके विशेश रूचि वाले कार्याे को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी राज कुमार सिंह ने बताया वशZ 2010-11 में जिला योजना के लिए 12749.28 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिसमें से 2678.47 लाख रूपये अबमुक्त हो चुके है एवं 2255.10 लाख रूपये की धनरािश अब तक व्यय की जा चुकी है।
श्री श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक िशक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि साबित्रीबाई फूले बालिका िशक्षा मद्द योजना, मिड-डे मील , सर्व िशक्षा अभियान , िशक्षा का अधिकार आदि योजनाओं पर की गई समस्त काईवाही की रिपोर्ट आगामी गुरूवार तक भेजे। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पतालों चिकित्सकों की उपस्थिति एवं औशधियों की उपलब्धता, संक्रामक रोगो पर नियन्त्रण, गभर्ववती महिलाओं के लाभ हेतु संचालित योजनायें के विशय में अद्यतन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम्य विकास अभिकरण से मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में रोजगार उपलब्ध कराया जाना, लाभार्थियों के लिए विभिन्न रोजगार एवं आवासीय योजनांए , वृक्षारोण, राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना , प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना की स्थिति से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने डा0 अम्बेडकर ग्राम्य विकास योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी आवास योजना, उ0 प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना , महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना पर विशेश ध्यान देते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।
इस अबसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com