Posted on 19 November 2010 by admin
आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय द्वारा विधान परिषद के चार नव निर्वाचित सदस्यों को विधान भवन सेन्ट्रल हाल में सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गई। इसमें स्नातक निर्वाचन खण्ड से डा0 नैपाल सिंह, एवं देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा शिक्षक निर्वाचन खण्ड से श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं श्री राज बहादुर सिंह चन्देल शामिल हैं। शिक्षक खण्ड से निर्वाचित सदस्य श्री जगेन्द्र स्वरूप अनुपस्थित रहने के कारण शपथ ग्रहण नहीं कर सके।
उक्त अवसर पर संसदीय कार्यमन्त्री श्री लालजी वर्मा नेता सदनएवं पंचायत मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं अन्य दलीय नेता श्री ओम प्रकाश शर्मा, अहमद हसन, हरपाल सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधान परिषद के प्रमुख सचिव श्री प्रताप वीरेन्द्र कुशवाहा ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 November 2010 by admin
अखिल भारत हिन्दू महासभा की केन्द्रीय महासमिति की बैठक कल यहां दयानन्द बाल सदन मोतीनगर में प्रात: दस बजे से हो रही है। इस बैठक में देशभर से पार्टी के कई पूर्व एवं मौजूदा विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं राश्ट्रीय नेता भाग लेने पहंुच रहे है। इस बैठक को लेकर महासमिति के सदस्य कमलेश तिवारी ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बैठक में पार्टी के उत्थान और देश में उसकी सक्रियता को बढ़ाने के साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि महत्वपूर्ण मामले को लेकर खासतौर से चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि हिन्दू महासभा ने श्रीराम जन्म भूमि मामले में उच्च न्यायालय के आये निर्णय की प्रमाणित प्रति भी प्राप्त कर ली है और इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र अपील करने के साथ-साथ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में व्यापक सुधार एवं देश में सक्रिय हिन्दुत्व राजनीति करने के लिये रणनीति तय करने पर भी विचार किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com