अखिल भारत हिन्दू महासभा की केन्द्रीय महासमिति की बैठक कल यहां दयानन्द बाल सदन मोतीनगर में प्रात: दस बजे से हो रही है। इस बैठक में देशभर से पार्टी के कई पूर्व एवं मौजूदा विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं राश्ट्रीय नेता भाग लेने पहंुच रहे है। इस बैठक को लेकर महासमिति के सदस्य कमलेश तिवारी ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बैठक में पार्टी के उत्थान और देश में उसकी सक्रियता को बढ़ाने के साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि महत्वपूर्ण मामले को लेकर खासतौर से चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि हिन्दू महासभा ने श्रीराम जन्म भूमि मामले में उच्च न्यायालय के आये निर्णय की प्रमाणित प्रति भी प्राप्त कर ली है और इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र अपील करने के साथ-साथ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में व्यापक सुधार एवं देश में सक्रिय हिन्दुत्व राजनीति करने के लिये रणनीति तय करने पर भी विचार किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com