Archive | October 14th, 2010

पालिका में हुआ फलाहार का आयोजन

Posted on 14 October 2010 by admin

नगर पालिका परिशद सुुलतानपुर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रति वशZ की भान्ति इस वशZ भी फलाहार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम मे नगर के संभ्रान्त व्यक्तियों सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर पालिका परिशद उक्त आयोजन करती है। उपस्थित लोगो में पूर्व विधायक डा0 जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राम निवास अग्रवाल, ई0ओ0 मुशीर अहमद, ए0ई0 आशीश त्रिवेद्वी, बाबू रविशंकर, रज्जन  सेठ, राधें रमण मिश्र वैद्य, गोविन्द नारायण शुक्ला, डा0 सुशील गौतम, इन्द्र देव मिश्र, निसार अहमद गुड्डू, ओम प्रकाश पाण्डेय, डा0 सन्तोश सिंह, हरिश्चन्द्र श्री0, बद्री विशाल टण्डन, वीरेन्द्र श्री0, विनोद पाण्डेय, दिनेश चौरसिया, आनन्द मिश्र, सुनील श्री0, गोबर्धन कनौडिया, उशा श्री0, शिश निगम, रमन श्री0, अब्दुल हमीद घोशी, राजेश कसौधन, पवन सोनकर, विशश्ठ देव त्रिपाठी, नासिर बाबा, चुन्नू आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जेल में कैदियों का हुआ बलगम जांच व उपचार

Posted on 14 October 2010 by admin

जिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर डा0 वी.के. सोनकर की अध्यक्षता में क्षय रोग निवारण हेतु जिला कारागार सुलतानपुर में मेंगाकैम्प का आयोजन दिनांक 14.10.2010 एवं 15.10.2010 को किया गया है। दिसमें आज दिनांक 14.01.2010 को कारागार में निरूद्ध लगभग 600 बिन्दयों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें दो सप्ताह या दो सप्ताह से अधिक बुखार खांसी से प्रभावित 65 बिन्दयों का परीक्षण किया गया। जिन बिन्दयों का बलगम परीक्षण के उपरान्त क्षय रोग के लक्षण पाये जायेंगे उनका डाट्स विधि से उपचार किया जायेगा। वर्तमान  समय में जिला कारागार दो क्षय रोग से पीड़ित बिन्दयों का डाट्स विधि से अपचार किया जा रहा है। कैम्प में मुख्य रूप से डा0 वी.के. सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक जिला कारागार, डा0 जय प्रकाश, उपजिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर, डा0 अमिताश मिश्रा चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, श्री सुरेश कुमार, वरिश्ठ उपचार पर्यवेक्षक, राजकीय टी.वी क्लीनिक सुलतानपुर से श्री एस.एस.शर्मा, श्री राम रतन, श्री संजय यादव, श्री संजीत सिंह, श्री प्रभुनाथ श्री सब्बन तथा जिला कारागार चिकित्सालय से श्रीराम वर्मा, श्री एस.सी. चौधरी, श्री कुलदीप सिंह फार्मासिस्ट, श्रीमती रिश्म साहनी ने सक्रिय भूमिका निभायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धधक रही अवैध शराब की भट्ठियां, महकमा बेखबर

Posted on 14 October 2010 by admin

आबकारी विभाग चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन कच्ची शराब बनाने वालो पर कोई नकेल नहीं कस पा रहा है। इस समय क्षेत्र में चल रहे चुनाव में कच्ची शराब का शबाब जोरो पर है और पानी की तरह पिलायी जा रही है। यही नहीं आर्डर पर कच्ची शराब बनकर प्रत्याशियों द्वारा बटवायी जा रही है। कोतवाली से महज 1 किमी की दूरी पर ही ये धंधा जोरो पर है। लेकिन आबकारी विभाग इन पर फिसड्डी साबित हो रहा है। शहर के करीब गोलाघाट, वल्लीपुर, मोलनापुर, बसौढी, अंगनाकोल, मौघाड़ा, रतनपुर, भोंवें, टाटिया नगर, आदि इन गांवो में लोग कच्ची शराब का अवैध कारोबर जमकर करते हैं। इसी के चलते वे अपने परिवार का भरण पोशण करते है। इसी शराब के कारण कई जाने जा चुकी हैैं, लेकिन इसकी आबकारी विभाग को कोई फिक्र नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग को लाखो का चूना लगाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in