Archive | September, 2017

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने नवरात्रा स्थापना पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

Posted on 20 September 2017 by admin

राज्यपाल श्री सिंह ने कहा है कि ‘‘ नवरात्रा उत्सव बुराइयों से दूर रहने का प्रतीक है। यह लोगों को जीवन में उचित एवं पवित्र कार्य करने और सदाचार अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस पर्व पर सकारात्मक दिशा में कार्य करने पर मंथन करना चाहिए ताकि समाज में सद्भाव का वातावरण कायम रह सके।‘‘

Comments (0)

डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने अपना स्थापना दिवस मनाया

Posted on 20 September 2017 by admin

राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल

स्थापना दिवस आत्म अवलोकन का अवसर होता है–राज्यपाल

लखनऊ: 19 सितम्बर 2017
aks_8035डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष श्री राम नाईक, श्री थावर चन्द गहलौत केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, प्रदेश के राज्यमंत्री समग्र ग्राम्य विकास डा0 महेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार, पूर्व मंत्री श्री अशोक बाजपेयी, स्थानीय विधायक श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कुलपति प्रो0 निशीथ राय सहित अन्य विद्वतजन व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस अपने आप में महत्वपूर्ण होता है। देश में अनेक राज्य अपना स्थापना दिवस मनाते हैं। उड़िसा दिवस 1 अप्रैल को तथा गुजरात एवं महाराष्ट्र का स्थापना दिवस 1 मई को मनाया जाता है। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने के लिये प्रदेश सरकार को सलाह दी थी। प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर तत्परता से विचार करते हुए उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया है। इस दृष्टि से सभी विश्वविद्यालयों को अपने स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस आत्म अवलोकन का अवसर होता है, जिसमें अब तक क्या किया है और आगे क्या करेंगे का आंकलन किया जाता है।aks_7955
श्री नाईक ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने विगत वर्षों में काफी प्रगति की है। इस विश्वविद्यालय में सामान्य एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं एक साथ अध्ययन करते हैं जो सराहनीय है। समावेशी भारत में समावेशी शिक्षा को लेकर कैसे सुधार हो सकता है, का हल चर्चा के माध्यम से निकल सकता है। दिव्यांगजनों में इच्छा शक्ति जगाने का कार्य करें। इच्छा शक्ति के निर्माण से नई दृष्टि विकसित होती है तथा दिव्यांगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। राज्यपाल ने चरैवेति का सार बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ने के लिये चलते रहना चाहिए। जगत वन्दनीय होने के लिये सूर्य की तरह निरन्तर चलते रहें। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिये भावनात्मक जुड़ाव की आवश्यकता होती है।
केन्द्रीय मंत्री श्री थावर चन्द गहलौत ने डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों से अलग है। दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रधानमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को अधिक जीवन्त और सक्रिय बनाने का काम किया है। विभाग ने दिव्यांगों के सर्वागीण विकास के क्षेत्र में विश्व स्तरीय कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय को यथा सम्भव सहयोग करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में ब्रेल प्रेस की स्थापना के लिये भारत सरकार को जैसे ही विधिवत् प्रस्ताव प्राप्त होगा तो सरकार गम्भीरता से विचार करेगी।
श्री इन्द्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री को दिव्यांग शब्द के प्रयोग के लिये बधाई देते हुए कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं है। दूसरों की मदद करने के लिये आगे आना चाहिए क्योंकि मदद करने का अपना सुख होता है। मदद में दया नहीं कर्तव्य का भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाकर देश को बढ़ाने में सहयोग करने की आवश्यकता है।
प्रो0 निशीथ राय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्यपाल की प्रेरणा से डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रगति की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में लगभग साढ़े चार हजार छात्र-छात्राएं हैं जिनमें 750 से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी डिग्री के स्तर से पहुंचे, इसलिये विश्वविद्यालय द्वारा अगले सत्र से कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं भी संचालित की जायेगी।
कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें तथा सभी अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर सामान्य छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग विद्यार्थियों ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ - प्रदेशीय कोषाध्यक्ष इरफान अहमद नहीं रहे

Posted on 20 September 2017 by admin

लखनऊ। अध्यक्ष रामजन्म सिंह व महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय की अगुवाई वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रख्यात चिंतक इरफान अहमद का मंगलवार लखनऊ चरक हास्पिटल में निधन हो गया। वह कई दिन से गंभीर रूप से बीमार थे। उनके निधन की खबर से प्रदेश के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को देर शाम आजमगढ़ के उनके पैतृक गांव रायपुर काजीपुर में उन्हें सुपुर्देखाक कर दिया गया।
इस मौके पर जमा बड़ी तादात में शिक्षकों ने अश्रपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदा दी। जब तक सूरज चांद रहेगा इरफान अहमद तुम्हारा नाम रहेगा ऐसे नारे भी शिक्षक लगा रहे थे। इरफान अहमद के निधन पर रायबरेली के जयचन्द्र द्विवेदी, रामकृष्ण बाजपेयी, सत्येश मिश्र, वीरेन्द्र शुक्ला, त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी, लखनऊ के कमलनारायण शुक्ला, वीके शुक्ला, केके शुक्ला, विशाल शाह, नागेन्द्र यादव मेरठ के ओमपाल सिंह, उमेश त्यागी, गाजियाबाद के राजेन्द्र सिंह, बरेली के बीरेन्द्र तिवारी, झांसी के आरएल वर्मा, इलाहाबाद के योगी, सुनील पांडेय, जौनपुर के जयप्रकाश मिश्रा, बनारस के विवेक दुबे, आजमढ़ के पंकज सिंह, सतीशचन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, बहराइच के पुत्तीलाल बाजपेयी, जसवन्त सिंह, लखीमपुर के विमलेन्द्र मिश्रा, सीतापुर के देवेन्द्र त्रिवेदी, बरेली के विनोद तिवारी मुजफ्फर नगर के एसके त्यागी अलीगढ़ के केके सिंह, मथुरा के गिरजा प्रजापति, मऊ के राजाराम यादव, फेजाबाद के समीम अहमद, बाराबंकी के नीरज मिश्रा, रावेश शुक्ला, कमलेशकान्त मिश्रा, प्रतापगढ़ के श्यामशंकर शुक्ला, श्यामशंकर मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, श्यामशंकर उपाध्याय, त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा आगरा के आरके चौहान, कानपुर के रामगोपाल सिंह, श्रीकान्त द्विवेदी, एमलअसी उमेश द्विवेदी, गोरखपुर के जगदीश पांडेय सहित प्रदेश भर के शिक्षकों ने इरफान अहमद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Comments (0)

गुमनामी बाबा की पहचान को लेकर न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी

Posted on 20 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने भेंट किया तथा गुमनामी बाबा / भगवानजी जांच आयोग की 347 पृष्ठीय रिपोर्ट सौंपी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर, आयोग के सचिव अवकाश प्राप्त जिला जज न्यायाधीश दिलीप कुमार भी उपस्थित थे। राज्यपाल आयोग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के परीक्षण के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही के लिये राज्य सरकार को भेजेगें।

aks_8148उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने उक्त एकल सदस्यीय आयोग का चार्ज 4 जुलाई, 2016 को लिया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट लगभग चैदह माह में पूरी की है। 31 जनवरी, 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बंेच ने उत्तर प्रदेश सरकार को फैजाबाद के रामभवन में रहने वाले गुमनामी बाबा उर्फ भगवानजी की पहचान की जांच के लिये एक पैनल के गठन पर विचार करने को कहा था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इस बात को लेकर याचिका दायर की गई थी कि फैजाबाद में रहने वाले गुमनामी बाबा ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे।

Comments (0)

सरकार के 6 माह पूरे होने पर रिपोर्ट की प्रति भेंट की

Posted on 20 September 2017 by admin

राज्यपाल से मिले प्रदेश के मुख्यमंत्री

aks_81661उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की तथा सरकार के 6 माह पूरे होने पर जारी ‘बढ़ चला उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की ओर’ पुस्तिका की प्रथम प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसी के साथ कल जारी की गई एक अन्य पुस्तिका ‘श्वेत पत्र 2017 उत्तर प्रदेश सरकार’ की प्रति भी दिया।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सरकार के 6 माह पूरे होने पर बधाई दी तथा पुस्तिका की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जवाबदेही और पारदर्शिता की दृष्टि से यह एक अच्छा कदम है।

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 24 सितम्बर 2017 को रायपुर (छŸाीसगढ़) जाएंगे

Posted on 20 September 2017 by admin

श्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगनीक यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा छŸाीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम (अग्रसेन धाम, रायपुर) में शामिल होंगे तथा महासभा को सम्बोधित करेंगे।

Comments (0)

जनपद में 870 प्रकरणों मे से 30 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया

Posted on 20 September 2017 by admin

आम जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें-

लखनऊ-19 सितम्बर 2017     जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक होना चाहिए। आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 870 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 30 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिया गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 62 मे से 07 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 166 मे से 08 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी में 252 मे से 10 प्रकरण का निस्तारण हो सका तथा मोहनलालगंज तहसील दिवस में 251 मे से 02 का निस्तारण हो सका, तहसील सरोजनीनगर में 139 मे से 03 प्रकरण का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांच सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस 129, राजस्व 408, विकास 128, शिक्षा 07, समाज कल्याण 25, चिकित्सा 01, तथा अन्य 172 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

Comments (0)

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन गांधी निधि स्मारक प्रेक्षागृह में 21 सितम्बर को

Posted on 20 September 2017 by admin

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा-
जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी आयोजित होंगी-
लखनऊ-19 सितम्बर 2017,   जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर उनके विचारों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने, उनके सपनों को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जन-सामान्य को परिचित कराने एवं इन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद मुख्यालय परं 21 सितम्बर 2017 से 23 सितम्बर 2017 तक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का आयोजन गांधी भवन निकट रेजीडेन्सी लखनऊ में  किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार-स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, विकास विभाग, (एन0 आर0 एल0 एम0), एल0डी0एम0, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण, कृषि रक्षा, वन आदि विभागों के  स्टाल लगाये जायेगे। इसके अलावा शासन की नीतियो के प्रचार प्रसार किये जाने के उद्देश्य से सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करें जिसमें  ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, नेत्र परीक्षण/ विजन परीक्षण के साथ ही अन्य प्रकार की जांच व निःशुल्क दवाओं का वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी नेे खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित होने वाले  अन्त्योदय मेला/ प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति भी सुनिश्चत कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि  आयोजित होने वाले अन्त्रूोद मेला/प्रदर्शनी में जनपद के माननीय सांसद, मा0मंत्री गण ,विधायक, सहित अन्य जनप्रतिनिधियो को भ्ज्ञी आमंत्रित किया गया है।  दिनांक 22 सितम्बर 2017 को इण्टरमीडिएट स्तर के विद्यालयों की प्रतियोगिताए आयोजित होंगी तथा 23 सितम्बर को स्नातक स्तर के विद्यार्थियों की “ग्राम्य विकासः अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद“ विषयक निबन्ध, संभाषण , चित्रकला, क्विज सम्बन्धी आदि की प्रतियोगिताए गांधी भवन में आयोजित की जायेगी। छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभागी होने की सूचना, जिला सूचना अधिकारी के माबाइल नम्बर-9453005428 पर दे सकते है।

Comments (0)

सी0बी0एम0आर0 के वैज्ञानिक राज्य स्तर पर व्याप्त बीमारियों-टी0बी0 एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस के क्षेत्र मंे शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं निदान के उपायों की खोज करें: मुख्य सचिव

Posted on 20 September 2017 by admin

dsc_4826उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने सी0बी0एम0आर0 के वैज्ञानिकों से कहा कि प्रदेश वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये विभिन्न प्रचलित बीमारियों यथा ट्यूबरकोलोसिस (टी0बी0) एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे0ई0) आदि के क्षेत्र मंे शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं उनमें निदान के उपायों की खोज करें। उन्होंने केन्द्र द्वारा अल्जाइमर, पार्किन्सन, कैन्सर, आर्थराइटिस एवं क्रोनिक लिवर फेल्योर एवं अन्य जटिल रोगों पर किये गये अनुसंधानिक कार्यों एवं मिली उपलब्धियों की सराहना भी की।

मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सेन्टर आॅफ बायोमेेडिकल रिसर्च, लखनऊ (सी0बी0एम0आर0) की शासी-निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सी0बी0एम0आर0 लखनऊ द्वारा सेन्टर की शोध परियोजनाओं यथा- डिज़ीज डायग्नोसिस एवं मैकेनिज्म, मोलिक्यूलर सेन्थेसिस, ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में बताया गया कि यह सेन्टर राज्य स्तर एवं संभवतः राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप में एक इकलौता सेन्टर है, जिसका शोध कार्य निदान एवं पद्धतियों (डायगनोसिस एवं थेरेपी) पर आधारित है। वर्तमान में इस सेन्टर की तीन यूनिटें है क्रमशः  माॅलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एवं फेनोम रिसर्च माॅलीक्यूलर सेन्थेसिस एवं ड्रग डिस्कवरी, ट्रान्सलेसनल एवं सेल बायोलाॅजी कार्यरत है।
निदान एवं फेनोम रिसर्च यूनिट द्वारा मेनिन्जाइटिस, यूरोसिपिसिस, आॅस्टियोपोरोसिस, अटेंश्न डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसआॅर्डर, ताकायसु आर्टराइटिस और क्रोनिक लिवर फेल्योर के क्षेत्र में एन0एम0आर0 (न्यूक्लीयर मैग्नेटिक रेजोनेन्स), एम0आर0आई0  के उपयोग के द्वारा गैर-इनवेसिव डायग्नोस्टिक पद्धति विकसित करने पर केन्द्रित है। ताकायसु आर्थराइटिस और क्रोनिक लिवर फेल्योर के क्षेत्र में अनुसंधान नैदानिक उपयोगिता के स्तर पर अग्रसर है।
माॅलीक्यूलर सिन्थेसिस एवं ड्रग डिस्कवरी यूनिट कैंसर, न्यूरोजाॅजिकल डिस्आॅर्डर आदि के लिये नई रासायनिक संरचनाओं की खोज करने पर केंद्रित है। इन क्षेत्रों में गहन शोध गतिविधियों के कारण एक नए रासायनिक इकाई को प्राकृतिक उत्पादों के आधार पर विकसित किया गया है जो एक प्रबल एंटी-अल्जाइमर एजेन्ट है और सी0डी0आर0आई0, लखनऊ के सहयोग से पेटेंट कराया गया है। इस यूनिट के द्वारा पर्किन्सन रोग से सम्बन्धित एक उन्नत माॅलीक्यूल विकसित किया गया है। विभिन्न प्रकार के कैंसर चिकित्सा के लिए प्राकृतिक उत्पादों पर आधारित कई प्रमुख माॅलीक्यूल का विकास प्रगति पर है।
ट्रान्सलेशनल एवं सेल बायोलाॅजी यूनिट, जो कि एक नई यूनिट है, द्वारा कैंसर कीमोथेरेपी के कारण होने वाली जटिलताओं के कारण उत्पन्न होने वाले कार्डियक डिसफंक्शन की पहचान की गई है।
उल्लेखनीय है कि सी0बी0एम0आर0, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र शासन के अन्तर्गत संचालित एक स्वायत्तशासी केन्द्र है। इस सेन्टर की स्थापना सन् 2001 में सेन्टर आॅफ बायोमेडिकल मैग्नेटिक रेजोनेन्स के रूप में की गई थी। इस सेन्टर के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2006 में इस सेन्टर को एक स्वायत्तश्शासी केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया। इस सेन्टर द्वारा जैव चिकित्सीय शोध के क्षेत्र में वृहद स्तर पर किये जा रहे अनुसंधान को देखते हुए वर्ष 2013 में इसका नाम सेन्टर आॅफ बायोमेडिकल, रिसर्च कर दिया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल, विशिष्ट वैज्ञानिक प्रो0 गोवर्धन मेहता, पूर्व निदेशक, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैगलोर ने उपाध्यक्ष के रूप में, कुलपति के0जी0एम0यू0 प्रो0 मदन लाल ब्रम्ह भट्ट, विशिष्ट आचार्य भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर प्रो0 एस0 चन्द्रसेकरन, निदेशक आई0आई0एस0ई0आर0 भोपाल प्रो0 विनोद कुमार सिंह, निदेशक सी0डी0आर0आई0 लखनऊ डा0 मधु दीक्षित, अध्यक्ष पैनेसिया बायोटेक चण्डीगढ़ डा0 संजय त्रेहन, निदेशक सी0बी0एम0आर0 लखनऊ प्रो0 गणेश पाण्डेय उपस्थित थे।

Comments (0)

आगामी 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य अभियान चलाकर विभिन्न्न विभागों द्वारा आम नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें: मुख्य सचिव

Posted on 20 September 2017 by admin

तहसील एवं थाना दिवसों पर आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित हो, निस्तारण तत्काल सुनिश्चित न होने की स्थिति पर तिथि निर्धारित कर निस्तारण की जानकारी फरियादी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें: राजीव कुमार

dsc_4742आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बेहतर
टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम प्रत्येक जनपद में लागू किया जाये: मुख्य सचिव
यातायात नियमों का पालन सुरक्षा की दृष्टि से अवश्य कराया जाये परन्तु अनावश्यक
रूप से किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाये: राजीव कुमार
संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये मण्डलायुक्त यथाशीघ्र विभागीय
अधिकारियों की बैठक कर तत्काल कार्य योजना बनाकर सक्षम स्तर
पर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
अभियान 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य साप्ताहिक रूप से
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाकर आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
कराकर विभिन्न प्रकार की आवश्यक चिकित्सा सुविधायें व अन्य
स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां प्रदान कराई जायें: राजीव कुमार
नगरीय क्षेत्रों में अभियान के दौरान अवशेष सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुये इनकी ‘‘आधार’’ से सीडिंग सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
नगरीय क्षेत्रों में पाइप्ड पेयजल परियोजना को शत-प्रतिशत रूप से संचालित कराये जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मण्डलायुक्तों की बैठक सम्पन्न
लखनऊ: 19 सितम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जन सुविधाओं का लाभ आम नागरिकों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने हेतु आगामी 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य विभिन्न विभागों के मध्य अभियान चलाकर सम्बन्धित विभागों द्वारा नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में पेयजल व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था में बेहतर सुधार, मार्गों एवं पार्कों का अनुरक्षण, अवारा पशुओं से उत्पन्न समस्या का निदान सहित बेहतर टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू कराया जाये। उन्होंने कहा कि तहसील एवं थाना दिवसों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान तत्काल कराना सुनिश्चित किया जाये, यदि कतिपय कारणों से तत्काल समाधान कराना संभव न हो तो तिथि निर्धारित कर समाधान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि तहसील, ब्लाॅक एवं पंचायत स्तर पर तैनात कर्मियों को अपने शासकीय दायित्वों का और अधिक बेहतर ढंग से निर्वहन कर आम नागरिकों के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में मण्डलायुक्तों एवं पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक कर विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बेहतर टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम प्रत्येक जनपद में लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कड़ाई से अवश्य कराया जाये परन्तु अनावश्यक रूप से संभ्रान्त नागरिकांे अथवा उनके परिवार को परेशान भी न किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तहसील एवं समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण में पारदर्शिता लाने हेतु निस्तारित प्रकरणों का उच्च अधिकारियों द्वारा रैन्डम चेकिंग अवश्य की जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित होने वाले आवासों के निर्माण में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को निर्मित आवास उपलब्ध कराये जायें।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आम नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य साप्ताहिक रूप से दिनांक 25 सितम्बर, 09, 16 व 23 अक्टूबर, 2017 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाकर आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विभिन्न प्रकार की आवश्यक चिकित्सा सुविधायें व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां प्रदान कराई जायें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अभियान के दौरान अवशेष सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुये इनकी ‘‘आधार’’ से सीडिंग सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पाइप्ड पेयजल परियोजना को शत-प्रतिशत रूप से संचालित कराये जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत तथा पाइपों का अनुरक्षण, टंकियों की सफाई, भूमिगत जलाशयों की सफाई तथा अधिक से अधिक संख्या में जल संयोजनों को पूर्ण करने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्पों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु हैण्डपम्पों की रिबोरिंग एवं मरम्मत सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों तथा विकास प्राधिकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य अभियान के दौरान खराब प्रकाश बिन्दुओं को चिन्हित कर ठीक कराकर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने हेत आवश्यक अन्य अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान की अवधि में नगरीय क्षेत्रों में समस्त खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं उच्चीकरण तथा उनका प्रतिस्थापन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त त्रुटिपूर्ण एवं क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत एवं बदलने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में नवीन विद्युत संयोजनों का कार्य भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में ई-सुविधा के माध्यम से आय, जाति तथा निवास प्रमाण-पत्र आदि सम्बन्धी सेवाओं के लम्बित प्रकरणों को अभियान के दौरान शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक नगरीय क्षेत्रों को ओडीएफ घोषित कराये जाने हेतु आवश्यकतानुसार शौचालयों का निर्माण कराने हेतु एकीकृत एवं समन्वित रणनीति बनाकर कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये मण्डलायुक्तों को अपने स्तर पर सम्बन्धित विभागों की बैठक कर आम नागरिकों एवं किसानों को समय से आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनाकर सक्षम स्तर से स्वीकृत कराने हेतु यथाशीघ्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान एवं आवश्यक सुविधायंे योजनाओं के तहत प्राथमिकता से उपलब्ध कराने हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अवारा पशुओं के अनियंत्रित रूप से घूमने से आम नागरिकों को यातायात में कठिनाई उत्पन्न होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावनायें प्रबल होती हैं जिसके समुचित समाधान के लिये स्थानीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रोें में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा नगर निगम कार्यालयों में जन समस्याओं के निस्तारण में समाधान दिवस आयोजित कराकर जन-सुनवाई कर समस्याओं का यथासंभव शीघ्रताशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
बैठक में अध्यक्ष, राजस्व परिषद श्री प्रवीर कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, समाज कल्याण आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश सहित समस्त अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव/सचिव एवं समस्त मण्डलों के मण्डलायुक्त एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in