Categorized | लखनऊ.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ - प्रदेशीय कोषाध्यक्ष इरफान अहमद नहीं रहे

Posted on 20 September 2017 by admin

लखनऊ। अध्यक्ष रामजन्म सिंह व महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय की अगुवाई वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रख्यात चिंतक इरफान अहमद का मंगलवार लखनऊ चरक हास्पिटल में निधन हो गया। वह कई दिन से गंभीर रूप से बीमार थे। उनके निधन की खबर से प्रदेश के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को देर शाम आजमगढ़ के उनके पैतृक गांव रायपुर काजीपुर में उन्हें सुपुर्देखाक कर दिया गया।
इस मौके पर जमा बड़ी तादात में शिक्षकों ने अश्रपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदा दी। जब तक सूरज चांद रहेगा इरफान अहमद तुम्हारा नाम रहेगा ऐसे नारे भी शिक्षक लगा रहे थे। इरफान अहमद के निधन पर रायबरेली के जयचन्द्र द्विवेदी, रामकृष्ण बाजपेयी, सत्येश मिश्र, वीरेन्द्र शुक्ला, त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी, लखनऊ के कमलनारायण शुक्ला, वीके शुक्ला, केके शुक्ला, विशाल शाह, नागेन्द्र यादव मेरठ के ओमपाल सिंह, उमेश त्यागी, गाजियाबाद के राजेन्द्र सिंह, बरेली के बीरेन्द्र तिवारी, झांसी के आरएल वर्मा, इलाहाबाद के योगी, सुनील पांडेय, जौनपुर के जयप्रकाश मिश्रा, बनारस के विवेक दुबे, आजमढ़ के पंकज सिंह, सतीशचन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, बहराइच के पुत्तीलाल बाजपेयी, जसवन्त सिंह, लखीमपुर के विमलेन्द्र मिश्रा, सीतापुर के देवेन्द्र त्रिवेदी, बरेली के विनोद तिवारी मुजफ्फर नगर के एसके त्यागी अलीगढ़ के केके सिंह, मथुरा के गिरजा प्रजापति, मऊ के राजाराम यादव, फेजाबाद के समीम अहमद, बाराबंकी के नीरज मिश्रा, रावेश शुक्ला, कमलेशकान्त मिश्रा, प्रतापगढ़ के श्यामशंकर शुक्ला, श्यामशंकर मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, श्यामशंकर उपाध्याय, त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा आगरा के आरके चौहान, कानपुर के रामगोपाल सिंह, श्रीकान्त द्विवेदी, एमलअसी उमेश द्विवेदी, गोरखपुर के जगदीश पांडेय सहित प्रदेश भर के शिक्षकों ने इरफान अहमद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in