Archive | May, 2015

वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व में चल रही केन्द्र की एन.डी.ए. सरकार द्वारा देश के समस्त किसानों के हितों की घोर अनदेखी करके

Posted on 04 May 2015 by admin

वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व में चल रही केन्द्र की एन.डी.ए. सरकार द्वारा देश के समस्त किसानों के हितों की घोर अनदेखी करके नये भूमि अधिग्रहण क़ानून में बड़े-बड़े पूँजीपतियों व उद्योग जगत हेतु अनुचित व मनमाना संशोधन करने व विभिन्न राज्यों में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि आदि के कारण पीडि़त किसानों की समुचित सहायता करने के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों की घोर विफलता तथा विभिन्न विरोधी पार्टियों की सरकारों द्वारा उनके राज्यों में ’’जन-विरोधी नीतियाँ व कार्यकलापों’’ का पर्दाफाश करने एवं उसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज देश के विभिन्न राज्यों की राजधानी में ’’प्रदेश-स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन’’ का आयोजन किया गया।
देश के विभिन्न राज्यों ख़ासकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र व साऊथ आदि के राज्यों से यहाँ केन्द्रीय कार्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार    बी.एस.पी. का आज का यह आन्दोलन काफी सफल रहा और इसमें सर्वसमाज के हर वर्ग के लोगों ने काफी बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस कार्यक्रम की भारी सफलता हेतु बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं व जि़म्मेदार पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि आगामी केन्द्र व विरोधी पार्टियों की राज्य सरकारों की ख़ासकर दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, कर्मचारियों, व्यापारियों एवं अन्य विभिन्न पेशों (क्षेत्रों) में लगे लोगों के प्रति चल रही ’’ग़लत नीतियों व कार्यकलापों’’ आदि के विरोध में इन राज्यों में दिनांक  21 जून, 2015 को होने वाला ’’जि़ला-स्तरीय विशाल धरना-प्रदर्शन’’ भी भारी सफल होगा।
आज के विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बी.एस.पी. के वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि देश में ’’विकास’’ के मामले में किसानों को अवश्य ही ’’भागीदार’’ बनाया जाना चाहिये। यह इसलिये भी ज़रूरी है क्योंकि देश में बढ़े हुये विकास दर का जो अब तक दावा किया जाता रहा है उसका कुछ भी लाभ यहाँ के ग़रीबों, बेरोज़गारों, किसानों व अन्य अतिज़रूरतमन्द लोगों को नहीं मिल पाया है, अर्थात अमीर और ज़्यादा अमीर व ग़रीब और ज़्यादा ग़रीब होते चले जा रहे हैं, जो सर्वथा अनुचित व अन्यायपूर्ण है। साथ ही, बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि की कुदरती मार से लाखों किसानों व खेतिहर मज़दूरों आदि को राहत देने के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा की जा रही उपेक्षा की भी तीव्र निन्दा की गयी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार व उनकी पार्टी के ग़रीब, किसान, दलित, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यक-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की ग़लत नीतियों व कार्यकलापों का पर्दाफाश करने व उसके विरोध में देशव्यापी आन्दोलन के तहत् पहले चरण में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जि़ला मुख्यालयों पर एक दिन का विशाल धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रैल सन् 2015 को काफी सफल आयोजन किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 04 May 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि विधान सभा के उपचुनावो में चरखारी के बाद अब फरेन्दा में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी सरकार के विकास एजेण्डा के प्रति जनता के गहरे रूझान तथा विश्वास की मजबूती दर्शाती है। फरेन्दा की सीट से गत विधान सभा चुनावों में भाजपा जीती थी, समाजवादी पार्टी के पक्ष में सांप्रदायिक ताकतों को वहां के मतदाताओं ने बुरी तरह परास्त कर भाजपा को तीसरे स्थान पर पहुॅचा दिया है। यह संदेश अब दिल्ली तक जाएगा। फरेन्दा के मतदाताओं को इसके लिए बधाई।
उत्तर प्रदेश में तीन साल में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास की जो धारा बही है उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। जनता का समाजवादी सरकार के प्रति भरोसा और मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता बढ़ी है। इससे पूर्व लोकसभा चुनावो के बाद हुए विधान सभा उपचुनावों में भी समाजवादी पार्टी 9 स्थानों पर जीत दर्ज कराई थी। भाजपा और दूसरे विपक्षी समाजवादी सरकार के कार्यकाल में सामाजिक सद्भाव को तोड़ने और विघटनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की हर चन्द कोशिशें करते रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व के कारण कभी सफल नहीं हो सकें।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने जहां जनहित की तमाम योजनाएं पूरी कर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं वहीं भाजपा और दूसरे विपक्षी दल इसमें सिर्फ रोड़ ही अटकाते रहे हैं। जनता इनको बखूबी समझती है कि वे सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने नेता श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में शुरू से ही सांप्रदायिकता के खिलाफ लम्बा संघर्ष किया है। इसलिए उत्तर प्रदेश में भाजपा और दूसरे दलों के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री विनोदमणि त्रिपाठी की जीत पर उत्साही कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री राममूर्ति वर्मा एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव को युवा नेता मो0एबाद ने मुंह मीठा कराया। इनके अतिरिक्त सर्वश्री सिद्धगोपाल साहू, जय सिंह जयंत, चंद्रिका पाल, दिलीप कृष्णा, सिकंदर यादव, रामबालक यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी जीत की बधाइयां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘ओपेन डे समारोह’ में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया सी.एम.एस. छात्रों ने

Posted on 04 May 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस में आज ‘ओपेन डे समारोह’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छात्रों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों ने मिलकर मनाया। इस अवसर विद्यालय के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय के मिशन ”प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है“ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रकाशित किया। समारोह में एक तरफ जहाँ छात्रों के प्रतिभा विकास हेतु अनेक शैक्षिक एवं खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं तो वहीं दूसरी ओर साइन्स, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने कलात्मक दृष्टिकोण का प्रस्तुतीकरण अपनी हस्तनिर्मित कलाकृतियों के माध्यम से किया। ‘ओपेन डे समारोह’ में पधारे दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया। छात्रों ने बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये। छात्रों द्वारा अंग्रेजी में धाराप्रवाह ढंग से अभिव्यक्ति की क्षमता ने सभी को काफी आश्चर्यचकित किया। इसके अलावा विद्यलाय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रोबोटिक डिस्प्ले व क्लासरूम एक्टिविटी ने भी दर्शकों को खूब लुभाया।
सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने इस अवसर पर अभिभावकों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि ”ओपेन डे समारोह“ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल व अभिभावकों की दूरी समाप्त करना है साथ ही प्रत्येक बालक को अच्छा एवं तेजस्वी बनाना है, ताकि वह मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं गौरव बने। श्रीमती बेदी ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें, इसके लिए हम छात्रों भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा देते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रोजमर्रा की दिनचर्या में एक नया उल्लास व उमंग भरते हैं, साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। यदि हमने बच्चे में दया, क्षमा, सच्चाई, ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भाव नहीं डालें तो वह एक पेड़ के समान होगा, जिसमें पत्तियां तो हैं किन्तु जड़ कमजोर है। ऐसे पेड़ में फूल और फल नहीं टिकेंगे। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘कैरियर डे’ सी.एम.एस. में आज

Posted on 04 May 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘कैरियर डे’ का भव्य आयोजन कल दिनाँक 3 मई, रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ छात्रों को उनकी रुचि के अनुकूल उपयुक्त कैरियर का चुनाव करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों को भी तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करायेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट एण्ड कैरियर काउन्सलिंग विभाग (पी.डी.सी.सी.) द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह का उद्घाटन नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डा. विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘‘कैरियर डे’’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना एवं शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी उपलब्धियों एवं प्रगति से अवगत कराना है। इस ‘‘कैरियर डे’’ में लखनऊ के सभी कक्षा 10, 11 से 12 तक के छात्र, अण्डर-ग्रेजुएट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा होल्डर्स आदि निःशुल्क भाग ले सकते हैं एवं कैरियर से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां व मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि ‘कैरियर डे’ में छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन हेतु प्रख्यात संगठनों, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, सलाहकारों एवं मनोवैज्ञानिकों की भागीदारी देखने को मिलेगी तथापि विभिन्न प्रकार की समूह चर्चा, टाॅक शो, विशेषज्ञ वार्ता एवं व्यक्तिगत परामर्श द्वारा छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों पर गहराई से जानने का एक अवसर प्राप्त होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत छात्रों व अभिभावकों के मार्गदशर््न हेतु विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ खासतौर से पधार रहे हैं जिनमें डा. विक्रम सिंह, वाइस चांसलर, नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी, श्री वी.एन. गर्ग, पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी, श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., डा. अमृता दास, डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट फाॅर कैरियर स्टडीज, लखनऊ, डा. जफीना सुरेश, शिक्षाविद्, अमेरिका, श्री नकुल गोयल, शेफील्ड हालम यूनिवर्सिटी, साउथ एशिया आफिस, सुश्री सुनीता बोस, बिर्मिंघम यूनिवर्सिटी, सुश्री आरती नटराजन शर्मा, यूनिवर्सिटी आॅफ वारविक, श्री गौरव चिकर, द प्रिंसटोन रिव्यू, अमेरिका, श्री नदीम अहमद खान, डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट आॅफ यूरोपियन लैग्वेजेज एण्ड कन्सल्टेन्सी, डा. अतुल कुमार तिवारी, डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य, श्रीमती सुरभि मोदी सहाय, क्लैट पाॅसिबल, श्री विपुल गौड़, रेडियो जाॅकी, श्री प्रदीप गोयल, चेयरमैन, आई.सी.ए.आई. स्टूडेन्ट्स फेडरेशन, ग्रुप कैप्टन प्रफुल्ल चन्द्रा, एविएशन कैरियर काउन्सलर, प्रो. मनोज दीक्षित, डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट आॅफ टूरिज्म स्टडीज, लखनऊ विश्वविद्यालय, सुश्री राधिका घोष, आर्किटेक्ट, मुंबई, श्री रमन शर्मा, माया एकेडमी आॅफ एडवान्स्ड सिनेमैटिक्स, प्रो. गिरीश नन्दानी, प्रोफेसर, होटल एण्ड टूरिज्म मैनेजमेन्ट, बीबीडी लखनऊ एवं श्रीमती अस्मा हुसैन, अस्मा हुसैन इन्स्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत छात्रों को एकाउन्टिंग, एडवरटाइजिंग, एअर होस्टेस, एनीमेशन, आर्किटेक्चर, बीएमएस, बीएमएम, काल सेन्टर ट्रेनिंग, कैटरिंग एवं होटल मैनेजमेन्ट, कम्पनी सेक्रेटरी, चार्टड एकाउन्टेन्सी, आई.आई.टी/जे.ई.ई. में सफलता के सूत्र, इंजीनियरिंग, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, फैशन डिजाइनिंग, फिल्म मेकिंग, फाइनेंस एवं बैंकिंग, आई.टी. हार्डवेयर/साफ्टवेयर, लाॅ इन्ट्रेन्स, मैनेजमेन्ट कोर्सेज, मैक्स जीआरई/मैक्स,  जीएमएटी/एसएटी, मेडिकल कोर्सेज, मर्चेन्ट नेवी, मल्टीमीडिया, विदेश में शिक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स, स्काॅलरशिप, स्टडी लोन, स्टडी एब्राड, ट्रेवेल्स एण्ड टूरिज्म, अण्डरग्रेजुएट प्रोग्राम्स जैसे लगभग 100 कैरियर क्षेत्रों की विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त होंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में मशहूर शायर मीर तकी मीर और मीर अनीस के मकबरों का सौन्दर्यीकरण होगा: मुख्यमंत्री

Posted on 04 May 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मशहूर शायर मीर तकी मीर और मीर बबर अली अनीस के लखनऊ स्थित मकबरों के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ दोनों मज़ारांे पर स्थानीय नेटवर्क पर वाई-फाई की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्दू ग़ज़ल को नई बुलन्दियों तक पहंुचाने में जहां मीर तकी मीर का अहम स्थान है वहीं दूसरी ओर मीर अनीस के मर्सिये भी अपना खास महत्व रखते हैं।
श्री यादव ने कहा कि सिटी स्टेशन के करीब मीर तकी मीर का मज़ार काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। उसका निर्माण कर ऐसा बनाया जाएगा कि वहां आने वाले साहित्य प्रेमियों को भावनात्मक सुकून मिल सके। इसी प्रकार चैक स्थित मीर अनीस के मज़ार को भी और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन दोनों ऐतिहासिक स्थलों की पूरी जानकारी तथा इन दोनों महान शख्सियतों की रचनाएं विशेष ऐप पर रखी जाएंगी, जिसे उक्त स्थल के भ्रमण के समय डाउनलोड कर सुना जा सकता है। इन ऐप को डाउनलोड करने के लिए दोनांे स्थान पर निःशुल्क स्थानीय नेटवर्क पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होने से लोग इन स्थानों पर पहुंचकर इन शायरों की रचनाओं को अपने फोन से एक्सेस कर सकेंगे और वहीं इनकी रचनात्मक प्रतिभा से सीधा जुड़ाव भी महसूस कर सकेंगे। अपनी रचनाओं के जरिए उर्दू अदब में लखनऊ को खास मुकाम दिलाने वाले इन साहित्यकारों के योगदान को जन-जन तक पहंुचाने के मकसद से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीर तकी मीर और मीर अनीस ने जहां अपनी रचनाओं के जरिए उर्दू साहित्य को समृद्ध किया वहीं दूसरी ओर इनके कलाम में लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब और अवध की विरासत की भी झलक मिलती है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से साहित्य प्रेमी मीर तकी मीर की गजलों का लुत्फ़ ले सकेंगे और उर्दू के स्काॅलर मीर अनीस की भावनाओं से जुड़ सकेंगे।
गौरतलब है कि मीर तकी मीर की रचनाओं का संकलन ‘कुल्लियाते मीर’ कई भागों में प्रकाशित हुआ है। इसके सैकड़ों संस्करण भिन्न-भिन्न प्रकाशकों ने प्रकाशित किये हैं। इनके कुल्लियात में गजल, कसीदा, मसनवी, मर्सिया, रूबाई आदि शायरी की तकरीबन सभी विधाएं शामिल है। उर्दू के बड़े शायर गालिब, ज़ौक मोमिन, हसरत ने भी इनको ग़ज़ल का इमाम माना है।
इसी प्रकार मीर बबर अली अनीस ने मर्सिया विधा को उत्कर्ष तक पहुंचाया। उन्होंने उर्दू शायरी को बेशुमार अलफ़ाज़ दिए। उनके मर्सियों का संकलन मुंशी नवल किशोर ने कई भागों में प्रकाशित किया। दुनिया की कई भाषाओं में इनकी शायरी का अनुवाद हुआ। करुणा की शायरी को बुलन्दियों तक पहुंचाने वाले मीर अनीस ने उर्दू शायरी को मालामाल किया। इन दोनों शायरों के जीवन एवं काव्य पर सैकड़ों पुस्तकें लिखी र्गइं तथा सैकड़ो शोध कार्य हुए हैं और आज भी देश व विदेश की यूनिवर्सिटियों में शोध कार्य हो रहे हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में आगामी गर्मियों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर

Posted on 04 May 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आगामी गर्मियों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित कराने हेतु अनावश्यक रूप से जल रही बिजली को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में एल0ई0डी0 लाइटिंग की व्यवस्था कर बिजली की खपत में कमी की जाय। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि शासकीय भवनों में अनावश्यक रूप से बिजली न जलाई जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभाागार में ऊर्जा संरक्षण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं को यह सुनिश्चित कराना होगा कि स्ट्रीट लाइट अनावश्यक रूप से शहर में जलती हुई न मिलें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट में एल0ई0डी0 का उपयोग कराया जाय ताकि बिजली की खपत कम से कम हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासकीय भवनों में बिजली हेतु सोलर पावर प्रोजेक्ट का प्रयोग कर बिजली की आपूर्ति कम की जाय। भविष्य में नेडा को ऊर्जा संरक्षण के लिए एस0डी0ए0 (राज्य नामित संस्था) घोषित किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल, सचिव, सचिवालय प्रशासन श्री प्रभात मित्तल, निदेशक नेडा डा0 काजल सिंह एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन-

Posted on 04 May 2015 by admin

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्री वी0के0 श्रीवास्तव, के दिशा निर्देशन में श्रमिक दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यक्रमों को  ग्राम स्तर के श्रमिको तक पहुंचाने हेतु तथा उनके अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराने तथा उन्हे कानून की सामान्य विधिक जानकारी देने हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील परिसर बक्शी का तालाब में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0 श्री चन्द्रमणि ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी।
इस अवसर पर तहसील के उपजिलाधिकारी द्वारा तथा श्री सी0पी0पाठक, तहसीलदार /सचिव तहसील विधिक सेवा समिति बक्शी का तालाब तथा श्री वीरेन्द्र कुमार अवस्थी, अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन, बक्शी का तालाब द्वारा शिविर में विशेष सहयोग किया। मुख्य रूप से श्री चन्द्रमणि, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री सी0पी0पाठक तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति, बक्शी का तालाब द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय  जनता को छोटे-छोटे कार्यो के लिए अपने मुकदमों को लकर शहर जाने की आवश्यकता नही है, वह अपने मुकदमो का निस्तारण तहसील में विधिक सेवा समिति के माध्यम से तहसील मे करा सकते है। तहसील में निर्धन व्यक्तियों के मुकदमों की पैरवी हेतु अधिवक्ताओं का पैक्नल भी बना हुआ है जो उनके श्रम, आपराधिक, दीवानी, राजस्व तथा सभी प्रकार के मुकदमों में निःशुल्क पैरवी करने को तत्पर है। कई बार जनसामान्य को कानून की जानकारी नहीं होने के कारण वह कानून का लाभ नहींप्राप्त कर पाते है इसी कारण विधिक जानकारी देने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम स्तर पर तहसील स्तर पर किया जाता है। इस अवसर पर लोक अदालत का आयोजन कर 31 दाखिल-खारिज वादों का भी निस्तारण किया जाये।
श्री चन्द्रमणि, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने सम्बोधन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, प्रीलिटिगेशन लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालतों, मेडिएशन सेन्टर आदि के कार्य एवं उनसे होने वाले लाभ के विषय में श्रमिको, जनसामान्य को अवगत कराया। उन्होने बताया कि लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण के उपरान्त कोई अपील नहीं की जाती है तथा दीवानी मामलों में लगायी गयी कोर्ट फीस न्यायालय द्वारा वापस हो जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर में प्रवेश करने वाले कामर्शियल वाहनों के लिए बाहरी इलाको में नो इन्ट्री जोन के साइन बोर्ड लगाने के मण्डलायुक्त के निर्देश-

Posted on 04 May 2015 by admin

मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने  लखनऊ के पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि नगर के बाहरी इलाको में भारी वाहनों को नगर के अन्दर प्रवेश सम्बन्धी नियंत्रण निर्देश की जानकारी कराने के लिए नो इन्ट्री जोन सम्बन्धी सूचना पट्ट लगाये जाए जिसमे भारी वाहनों के प्रवेश का समय व प्रतिबन्ध का समय सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो । उन्होने निर्देश दिये है कि इस तरह के सूचना पट्ट नगर के विभिन्न मार्गो पर शीध्र लगाये जाए।
पुलिस अधीक्षक यातायात  श्री बी0के0 मिश्र ने मण्डलायुक्त को सूचित किया है कि निर्देशानुसार यातायात नियंत्रण सूचनाएं नगर के बाहरी इलाको में जहां से भारी वाहन नगर में प्रवेश करते है, शीघ्र स्थापित कर दिये जायेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संकर धान, मक्का, के बीजों के वितरण पर अनुदान सीधे कृषकों के बैंक खातों में भेजा जायेगा- पंजीकरण 26 अप्रैल से बढाकर 3 मई तक-

Posted on 04 May 2015 by admin

उ0प्र0शासन के निदेशानुसार इस वर्ष संकर धान, संकर मक्का के बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (क्ठज्)के अन्तर्गत सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा   इस हेतु कृषको का पंजीकरण की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2015 से बढाकर 03 मई 2015 कर दी गयी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 26 अप्रैल 2015 तक पंजीकृत किसानों की सूची विकास खण्ड स्तर पर लगा दी गयी है 03 मई 2015 तक पंजीकृत कृषकों की सूची भी 04 मई 2015 को विकास खण्ड स्तर पर चस्पा कर दी जायेगी। इन्ही कृषको को संकर धान कम्पनियों द्वारा विकास खण्ड पर स्टाल लगाकर पूर्ण मूल्य पर बीज विक्रय किया जायेगा तथा रसीद दी जायेगी। कृषकों द्वारा रसीद, बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड, पहचान पत्र व खतौनी की छायाप्रति विकास खण्ड स्थित बीज भण्डार पर जमा करनी होगी तत्पश्चात् अनुदान की धनराशि कृषकों के खाते में भेज दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि श्री टी0एम0त्रिपाठी ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी।  उन्होने कृषक भाइयों से अपील की है कि 03 मई 2015 तक प्रत्येक दशा में अपना आॅन लाइन पंजीकरण करा लें जिससे संकर बीजों पर अनुदान का लाभ प्राप्त हो सके। इस हेतु ूूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ वेब साइट पर सीधे किसी कम्प्यूटर/ जन सुविधा केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते है अथवा 18002001050 टोल फ्री नम्बर पर मिस काॅल करने के उपरान्त फोन पर पूछी जाने वाली सूचना बताकर पंजीयन करा सकते है साथ ही पहचान पत्र बैंक की पहले पेज की छायाप्रति व खतौनी की प्रति भी अनिवार्य रूप से विकास खण्ड के बीज भण्डार पर जमा कर पंजीयन कराया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक सम्पन्न- संचालन हेतु 11 नये रूट प्रस्तावित- मण्डलायुक्त

Posted on 04 May 2015 by admin

मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होने गत बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उन क्षेत्रों को ध्यान मे रखा जाये जहां बसों की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि 40 मिनी बसों को क्रय करते हुए विभिन्न 11 प्रस्तावित मार्गो पर संचालित कराये जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होने कहा कि मिनी बसों के चलाये जाने से आम जनता को  परिवहन निगम की सुविधा मिलेगी और आने-जाने मे आसानी रहेगी। उन्होने कहा कि जिन मार्गो  पर मिनी बसे चलायी जायेंगी उन मार्गो का चिन्हिकरण कर प्रस्तावित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 श्री ए0 रहमान ने बताया कि 40 नई बसे क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया जिन्हे क्रय करने हेतु एक समिति बनायी गई है। उन्होने बताया कि मार्गो का चिन्हिकरण कर सर्वे कर लिया गया है। जिसमे 11रूट प्रस्तावित है जो इस प्रकार है, चारबाग-अवध अस्पताल-बुद्धेश्वर-मोहान, कैसरबाग-दुबग्गा -माल, चारबाग-खदरा-बक्शी का तालाब, चारबाग-काकोरी-बडागांव (वाया मुबारकपुर चिलौली), चारबाग-एस0जी0पी0जी0आई-मोहनलालगंज, पारा कालोनी-चारबाग- मल्हौर, इन्द्रलोक कालोनी- चारबाग- इंजीनियरिंग कालेज- सहारा स्टेट, चारबाग-दुर्गागंज-बहरू, दुबग्गा- भिठौली, राम बिहार कालोनी-चारबाग-इजीनियरिंग कालेज, चारबाग-इंजीनियरिंग कालेज- बक्शी का तालाब तहसील है।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर पश्चिमी) श्री श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बी0के0मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री विशाल भारद्वाज, एल0डी0ए0 के श्री डी0सी0 श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2015
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in