उ0प्र0शासन के निदेशानुसार इस वर्ष संकर धान, संकर मक्का के बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (क्ठज्)के अन्तर्गत सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा इस हेतु कृषको का पंजीकरण की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2015 से बढाकर 03 मई 2015 कर दी गयी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 26 अप्रैल 2015 तक पंजीकृत किसानों की सूची विकास खण्ड स्तर पर लगा दी गयी है 03 मई 2015 तक पंजीकृत कृषकों की सूची भी 04 मई 2015 को विकास खण्ड स्तर पर चस्पा कर दी जायेगी। इन्ही कृषको को संकर धान कम्पनियों द्वारा विकास खण्ड पर स्टाल लगाकर पूर्ण मूल्य पर बीज विक्रय किया जायेगा तथा रसीद दी जायेगी। कृषकों द्वारा रसीद, बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड, पहचान पत्र व खतौनी की छायाप्रति विकास खण्ड स्थित बीज भण्डार पर जमा करनी होगी तत्पश्चात् अनुदान की धनराशि कृषकों के खाते में भेज दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि श्री टी0एम0त्रिपाठी ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने कृषक भाइयों से अपील की है कि 03 मई 2015 तक प्रत्येक दशा में अपना आॅन लाइन पंजीकरण करा लें जिससे संकर बीजों पर अनुदान का लाभ प्राप्त हो सके। इस हेतु ूूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ वेब साइट पर सीधे किसी कम्प्यूटर/ जन सुविधा केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते है अथवा 18002001050 टोल फ्री नम्बर पर मिस काॅल करने के उपरान्त फोन पर पूछी जाने वाली सूचना बताकर पंजीयन करा सकते है साथ ही पहचान पत्र बैंक की पहले पेज की छायाप्रति व खतौनी की प्रति भी अनिवार्य रूप से विकास खण्ड के बीज भण्डार पर जमा कर पंजीयन कराया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com