मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होने गत बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उन क्षेत्रों को ध्यान मे रखा जाये जहां बसों की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि 40 मिनी बसों को क्रय करते हुए विभिन्न 11 प्रस्तावित मार्गो पर संचालित कराये जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होने कहा कि मिनी बसों के चलाये जाने से आम जनता को परिवहन निगम की सुविधा मिलेगी और आने-जाने मे आसानी रहेगी। उन्होने कहा कि जिन मार्गो पर मिनी बसे चलायी जायेंगी उन मार्गो का चिन्हिकरण कर प्रस्तावित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 श्री ए0 रहमान ने बताया कि 40 नई बसे क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया जिन्हे क्रय करने हेतु एक समिति बनायी गई है। उन्होने बताया कि मार्गो का चिन्हिकरण कर सर्वे कर लिया गया है। जिसमे 11रूट प्रस्तावित है जो इस प्रकार है, चारबाग-अवध अस्पताल-बुद्धेश्वर-मोहान, कैसरबाग-दुबग्गा -माल, चारबाग-खदरा-बक्शी का तालाब, चारबाग-काकोरी-बडागांव (वाया मुबारकपुर चिलौली), चारबाग-एस0जी0पी0जी0आई-मोहनलालगंज, पारा कालोनी-चारबाग- मल्हौर, इन्द्रलोक कालोनी- चारबाग- इंजीनियरिंग कालेज- सहारा स्टेट, चारबाग-दुर्गागंज-बहरू, दुबग्गा- भिठौली, राम बिहार कालोनी-चारबाग-इजीनियरिंग कालेज, चारबाग-इंजीनियरिंग कालेज- बक्शी का तालाब तहसील है।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर पश्चिमी) श्री श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बी0के0मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री विशाल भारद्वाज, एल0डी0ए0 के श्री डी0सी0 श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com