उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आगामी गर्मियों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित कराने हेतु अनावश्यक रूप से जल रही बिजली को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में एल0ई0डी0 लाइटिंग की व्यवस्था कर बिजली की खपत में कमी की जाय। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि शासकीय भवनों में अनावश्यक रूप से बिजली न जलाई जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभाागार में ऊर्जा संरक्षण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं को यह सुनिश्चित कराना होगा कि स्ट्रीट लाइट अनावश्यक रूप से शहर में जलती हुई न मिलें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट में एल0ई0डी0 का उपयोग कराया जाय ताकि बिजली की खपत कम से कम हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासकीय भवनों में बिजली हेतु सोलर पावर प्रोजेक्ट का प्रयोग कर बिजली की आपूर्ति कम की जाय। भविष्य में नेडा को ऊर्जा संरक्षण के लिए एस0डी0ए0 (राज्य नामित संस्था) घोषित किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल, सचिव, सचिवालय प्रशासन श्री प्रभात मित्तल, निदेशक नेडा डा0 काजल सिंह एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com