समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि विधान सभा के उपचुनावो में चरखारी के बाद अब फरेन्दा में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी सरकार के विकास एजेण्डा के प्रति जनता के गहरे रूझान तथा विश्वास की मजबूती दर्शाती है। फरेन्दा की सीट से गत विधान सभा चुनावों में भाजपा जीती थी, समाजवादी पार्टी के पक्ष में सांप्रदायिक ताकतों को वहां के मतदाताओं ने बुरी तरह परास्त कर भाजपा को तीसरे स्थान पर पहुॅचा दिया है। यह संदेश अब दिल्ली तक जाएगा। फरेन्दा के मतदाताओं को इसके लिए बधाई।
उत्तर प्रदेश में तीन साल में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास की जो धारा बही है उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। जनता का समाजवादी सरकार के प्रति भरोसा और मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता बढ़ी है। इससे पूर्व लोकसभा चुनावो के बाद हुए विधान सभा उपचुनावों में भी समाजवादी पार्टी 9 स्थानों पर जीत दर्ज कराई थी। भाजपा और दूसरे विपक्षी समाजवादी सरकार के कार्यकाल में सामाजिक सद्भाव को तोड़ने और विघटनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की हर चन्द कोशिशें करते रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व के कारण कभी सफल नहीं हो सकें।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने जहां जनहित की तमाम योजनाएं पूरी कर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं वहीं भाजपा और दूसरे विपक्षी दल इसमें सिर्फ रोड़ ही अटकाते रहे हैं। जनता इनको बखूबी समझती है कि वे सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने नेता श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में शुरू से ही सांप्रदायिकता के खिलाफ लम्बा संघर्ष किया है। इसलिए उत्तर प्रदेश में भाजपा और दूसरे दलों के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री विनोदमणि त्रिपाठी की जीत पर उत्साही कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री राममूर्ति वर्मा एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव को युवा नेता मो0एबाद ने मुंह मीठा कराया। इनके अतिरिक्त सर्वश्री सिद्धगोपाल साहू, जय सिंह जयंत, चंद्रिका पाल, दिलीप कृष्णा, सिकंदर यादव, रामबालक यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी जीत की बधाइयां दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com