Archive | February 18th, 2015

राज्यपाल ने श्री जावेद उस्मानी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई राजभवन में एक सादे समारोह में हुआ आयोजन

Posted on 18 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में श्री जावेद उस्मानी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष विधान सभा, श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री शिवपाल यादव, नगर विकास मंत्री श्री आजम खां, स्वास्थ मंत्री श्री अहमद हसन, पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री, श्री अम्बिका चैधरी, राजनैतिक पेंशन मंत्री, श्री राजेन्द्र चैधरी, मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार, श्री एस0एन0 शुक्ला ने किया।
श्री उस्मानी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया व वर्ष 1978 में इस सेवा में पदभार ग्रहण किया। इनका 36 वर्षों का उत्कृष्ट प्रशासनिक कैरियर रहा है। इस अवधि मंे उन्होंने जिला स्तर, राज्य स्तर, केन्द्र सरकार तथा विदेशों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए वृहद् प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया। श्री उस्मानी ने साढ़े आठ साल तक प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्य किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी तैनाती के दौरान श्री उस्मानी को चार प्रधानमंत्रियों, श्री एच0डी देवेगोड़ा, श्री आई0के0 गुजराल, श्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा डाॅ0 मनमोहन सिंह के साथ कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के वरिष्ठ पद पर तैनात रहते हुए आर्थिक मामलों से जुड़े मंत्रालयों के कार्यों को देखा। श्री उस्मानी ने उत्तर प्रदेश में दो मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग दो वर्ष तक सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर कार्य किया।
श्री उस्मानी तीन वर्ष तक काठमाण्डू, नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में मिनिस्टर (इकोनाॅमिक को-आॅपरेशन) के पद पर तैनात रहे। इस दौरान वे नेपाल को भारतीय सहायता दिए जाने के कार्य के प्रभारी थे। श्री उस्मानी ने तीन वर्ष तक विश्व बैंक, वाॅशिंगटन डी0सी0 में भी कार्य किया। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सहायता एवं वित्त से सम्बन्धित व्यापक प्रशासनिक अनुभव हासिल किया।
लगभग डेढ़ वर्ष तक श्री जावेद उस्मानी अध्ययन अवकाश पर रहे। अध्ययन अवकाश की अवधि में वे यू0एस0ए0 के पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में विजि़टिंग स्काॅलर के तौर पर सम्बद्ध रहे। उन्होंने ‘जलवायु परिवर्तन तथा भारत पर उसके प्रभाव’ विषय पर शोध किया। श्री उस्मानी का यह शोध वर्ष 2014 में ‘एडेप्टेशन टू क्लाइमेट चेंज इन एशिया‘ पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुआ है।
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण करने से पूर्व श्री जावेद उस्मानी, अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत थे। इसके पूर्व श्री उस्मानी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर मार्च, 2012 से मई, 2014 तक कार्य कर चुके हैं। मुख्य सचिव रहते हुए श्री उस्मानी ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, सी0जी0 सिटी, आई0टी0 सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में महती भूमिका निभाई। वर्ष 2013 में उन्होंने महाकुम्भ आयोजन को अपनी प्रशासनिक दक्षता से सफल बनाया, जिसकी प्रशंसा हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी की गयी।
शिक्षा के क्षेत्र में भी श्री उस्मानी ने सदैव उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की। इन्होंने वर्ष 1969 की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तृतीय स्थान तथा वर्ष 1971 की इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। श्री उस्मानी ने वर्ष 1973 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी0एस0सी0 की डिग्री हासिल की और इस परीक्षा में भी वे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। श्री उस्मानी ने वर्ष 1974-76 में भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आई0आई0एम0), अहमदाबाद में एम0बी0ए0 की शिक्षा ग्रहण की जहां उन्हें दोनों वर्षों में ‘इण्डस्ट्री स्काॅलरशिप’ भी प्रदान की गई। वर्ष 1990-91 में श्री जावेद उस्मानी ने लन्दन स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स से एम0एससी0 (सोशल पाॅलिसी) की डिग्री भी प्राप्त की थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इफको द्वारा इटावा (ताखा) में निःशुल्क नेत्र शिविर (मोतियाबिन्द आॅपरेशन) का आयोजन किया गया

Posted on 18 February 2015 by admin

इफको द्वारा दिनांक 23 जनवरी, 2015 से 26जनवरी, 2015 तक आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर के जिला अस्पताल, इटावा में समापन समारोह में इसी तरह के एक और इफको द्वारा नेत्र शिविर के आयोजन के लिए की गई घोषणा के क्रम में दिनांक 16फरवरी, 2015 से 19फरवरी, 2015 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16फरवरी, 2015 व 17फरवरी, 2015 को एस0एस0मेमोरियल महाविद्यालय सुतियानी मोड़ ताखा, इटावा में 1150 नेत्र मरीजों का परीक्षण किया गया तथा मोतियाबिन्द आॅपरेशन के लिए 352 मरीज चिन्हित किये गयें। इन मरीजों को 18 व 19 फरवरी 2015 को जिला अस्पताल इटावा में ले जाकर आॅपरेशन कराया जायेगा। सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने भ्रमण के दौरान नेत्र परीक्षण करा रहे मरीजों से भी मिलें तथा अपने हाथों से मरीजों को आँखो की दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद के पिछड़े विकास खण्ड़ ताखा में इफकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से यह नेत्र शिविर ग्रामीण जनता को लाभ मिल रहा है। यह एक महान पुनीत कार्य इफको द्वारा किया जा रहा है। पिछले माह जनवरी 2015 में 250 मोतियाबिन्द के आॅपरेशन हो चुके है तथा अब 350 आपरेशन और हो जायेगें। इस प्रकार तीन वर्ष में इफको द्वारा लगभग 1100 मोतियाबिन्द के आॅपरेशन करायें जा चुके हैं।
इफको परियोजना सलाहाकर श्री जी0एस0यादव ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम आगामी वर्षो में भी मंत्री जी की प्ररेणा से एवं इफको प्रबन्धन के सहयोग से आगामी वर्षो में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनिल कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी श्री हैदर अली एवं इफको प्रतिनिधि श्री राहुल यादव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विनायक ग्रामोद्योग संस्थान ने 19 जनवरी 2015 से संस्था के शाखा कार्यालय एम0-50, प्रथम तल विकास दीप बिल्डिंग स्टेशन रोड लखनऊ स्थित निःशुल्क नये आधार कार्ड बनवाने का कार्य में जनता की बेहद मांग को देखते हुये जनहित के कार्य को 28 फरवरी तक के लिए बढा दिया गया है।

Posted on 18 February 2015 by admin

विनायक ग्रामोद्योग संस्थान ने 19 जनवरी 2015 से संस्था के शाखा कार्यालय एम0-50, प्रथम तल विकास दीप बिल्डिंग स्टेशन रोड लखनऊ स्थित निःशुल्क नये आधार कार्ड बनवाने का कार्य में जनता की बेहद मांग को देखते हुये जनहित के कार्य को 28 फरवरी तक के लिए बढा दिया गया है। संस्था के कैप कार्यालय पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 4 फरवरी के कैप को आगे बढ़ाते हुये हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री राहुल यादव ने संस्था के नेक कार्य को बढाने में सहयोग देने की बात के साथ शुरुवात की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि संस्था आधार कार्ड का निःशुल्क बनवाने का कार्य कार्वी डाटा मैनेजमेंट के साथ कर रही है। जिसमें इतने बुजुर्ग मां बाप को जो चल फिर नही सकते लोग गोद में उठा-2 कर लोग ला रहे है इसलिए संस्था ने बिना कोई बन्दी किये पूरे हफ्ते पूरे माह निरन्तर प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक कैप चल रहा है व चलता रहेगा जो भी बुढे बुजुर्ग, बच्चे, महिलाये, व्यक्ति आ रहे है उनके बैठने व पानी चाय की भी व्यवस्था है साथ ही संस्था ने अपनेे कार्यालय पर एक शिकायत पेटी भी रखी ही जिसमें कोई व्यक्ति अपनी कोई समस्या बिजली, पानी, सड़क, खड़जा, सीवर , नाला, नाली आदि सरकार या शासन प्रशासन तक न पहुंचा पा रहा हो तो राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव अपने संस्थान के पदाधिकारियों संग उसे पहंुचाने का कार्य करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 18 February 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोत्साहनपूर्ण और उत्साहवर्धक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए औद्योगिक संगठन जहां मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विकास एजेण्डा को प्रदेश के लिए परिवर्तनकारी मान रहे हैं वहीं रालोद के नेता अजीत सिंह चैधरी चरण सिंह अमौसी हवाई अड्डे से बाहर आते ही मेट्रो रेल निर्माण की प्रगति देखकर बौखला गए। वे केन्द्र में लगातार बरसों मंत्री रहे पर उन्हें कभी किसानों की चिन्ता नहीं हुई। खासकर गन्ना किसानों के दर्द से उनका कोई वास्ता नहीं रहा। अब उन्हें समाजवादी सरकार का कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का एकदम 40 रूपया समर्थन मूल्य बढ़ा दिया। किसानों का कर्ज माफ किया, उनकी जमीन की नीलामी रोकी और सिंचाई मुफ्त की।
समाजवादी सरकार के जनहितकारी निर्णयों के फलस्वरूप प्रदेश के विकास की रोशनी चारों ओर फैलने लगी है। चालू वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर के 9Û3 प्रतिशत तक पहुॅचने का अनुमान औद्योगिक संगठन एसोचैम ने लगाया है। उसकी एक रिपोर्ट  के अनुसार वर्ष 2016-17 के अंत तक यह आर्थिक विकास दर दहाई अंको में पहुॅच सकती है। एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013-14 में उत्तर प्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में 2Û18 लाख करोड़ रूपए के 102 निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश में 7 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। सेवा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अब तीसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़कर 56Û6 प्रतिशत हो गई है।
सब जानते है कि किसानों के सर्वप्रिय नेता चैधरी चरण सिंह थे। श्री मुलायम सिंह यादव ने बजट का 70 प्रतिशत गांव किसान के मद में रखा था जबकि समाजवादी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बजट में 75 प्रतिशत राशि खेती और किसान के हित की योजनाओं के लिए रखी है।     मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का स्पष्ट मत है कि उत्तर प्रदेश की खुशहाली से ही देश खुशहाल बनेगा। प्रदेश अपने विशाल क्षेत्रफल और जनसंख्या के कारण देश की राजनीतिक दशा दिशा तय करता है। इसलिए इसके विकास एजेण्डा की सफलता से ही अब राष्ट्रीय प्रगति की मंजिलें तय होगीं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास का एजेण्डा तेजी से गतिशील है। प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित करने तथा विभिन्न विभागों की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुॅच रहा है। समाज के कमजोर वर्गो के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं श्रम तथा प्रशासनतंत्र को कुशल, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाए जाने के लिए समाजवादी सरकार संकल्पित है फिर भी क्यो कर विपक्षी दलों को राज्य का बढ़ता विकास दिखता नहीं है ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश के वंचित युवाओं को कैरियि सेवा औि िोजगाि शशक्षा ददलाने के शलए ष्मेधाष् औि ष्माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशनष् की पहल मेधा उत्ति प्रदेश में माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन की पहली सहयोगी संस्था है

Posted on 18 February 2015 by admin

देश के वंचित युवाओं को कैरियि सेवा औि िोजगाि शशक्षा ददलाने के शलए ष्मेधाष् औि ष्माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशनष् की पहल
मेधा उत्ति प्रदेश में माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन की पहली सहयोगी संस्था है
लखनऊ स्स्थत संस्था मेधा लर्निंग फाउंडेशन ने आज उत्ति भाित में अपने ष्करियि सेंटि प्रोग्रामष् के ववस्ताि हेतु माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन के साथ सहयोग की घोषणा की । डेल फाउंडेशन से प्राप्त अनुदान व तकनीकी सहयोग की मदद से मेधा आगामी दो वषष में उत्ति प्रदेश व बिहाि स्स्थत ५० सिकािी शशक्षण संस्थाओं में अपने करियि सेंटि खोलेगी व उसके माध्यम से हजािों वंचित छात्रों तक अपनी सेवाएँ पहुँिाएगी ।
उक्त प्रोग्राम के तहत लखनऊ भि में अि तक ५०० से अचधक िीएए िीकॉम व िीएससी पास छात्रों को सफलतापूवषक िोज़गाि से जोड़ा जा िुका है । डेल फाउंडेशन के सहयोग से अि इस प्रोग्राम को समूिे प्रदेश में प्रसारित ककया जाएगा । इस प्रकाि वंचित छात्रों के एम्पप्लॉयबिशलटी ववकास हेतु एक प्रभावी मॉडल को पिखने का भी प्रयास ककया जा सकेगा ।
ष्भाित की शशक्षा व्यवस्था ककतािी पढ़ाई पि केंदित है तथा िोज़गाि कौशल का समुचित ववकास नहीं किती । नतीजतन ५०ः से ज्यादा स्नातक िोज़गाि के लायक नहीं होते । मेधा इस समस्या के मूल पि काम किती है तथा कैंपस में ही करियि सेवाएँ प्रदान किके एजुकेशन व एम्पप्लॉयमेंट के गैप को पाटने का काम किती है ।ष् . सत्यम दिमोिाए पोटषफोशलयो लीडए माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशनए इंडडया ;का कहना हैद्ध ।
उच्ि शशक्षा व तकनीकी शशक्षा ववभाग के साथ साझेदािी के फलस्वरूप मेधा सिकािी शशक्षण संस्थाओं तक पहुँिने में सफल हुई है । तथा अपने प्रोग्राम के माध्यम से आज हजािों छात्रों तक िोज़गािपिक शशक्षा व करियि सेवाएँ पहुँिाने हेतु प्रयासित है ।
ष्शशक्षा व िोज़गाि के िीि की खाई को पाटने के शलए हमें िोज़गाि शशक्षा व कौशल ववकास को
वतषमान शशक्षा प्रणाली में शाशमल किना पड़ेगा । इन सेवाएँ को हमें शशक्षण संस्थाओं के अंतगषत
पहुँिाना पड़ेगा । इस प्रयास में हम माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन द्वािा प्राप्त सहयोग के शलए
आभािी हैं तथा इस प्रोग्राम के ववस्ताि हेतु तत्पि हैं ।ष् . किस टुरिलोए सहसंस्थापकए मेधा ;ने कहाद्ध

मेधा के िािे में
मेधा युवाओं में कौशल ववकास व िोज़गाि शशक्षा के क्षेत्र में कायषित एक अग्रणी संस्था है । यह कौशल प्रशशक्षण व
इंटनषशशप प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को िोज़गाि से जोड़ता है । मेधा द्वािा २०११ से अि तक १० कॉलेजों में ५००
से अचधक छात्रों को प्रशशक्षक्षत ककया गया है । ५० से अचधक िड़ी कंपर्नयों के साथ.साथ मेधा ने उच्ि शशक्षा
ववभाग से भी भागीदािी की है । मेधा कई वैस्ववक फाउंडेशन व कािपोिेशन के साथ जुड़ी है । यह भाित में सेक्शन
२५ कंपनी एक्ट में पंजीकृत है व अमेरिका में भी िैरिटेिल संस्था ;५०१ब३द्ध के अंतगषत पंजीकृत है ।
ीजजचरूध्ध्उमकींण्वतहण्पद
माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन के िािे में
१९९९ में स्थावपतए अमेरिका स्स्थत माइकल एंड सूज़न डेल फाउंडेशन िेहति स्वास््य औि शशक्षा सेवाओं के
माध्यम से शहिी गिीिी में िहने वाले िच्िों के जीवन को िदल िहा है । २००६ के िाद सेए फाउंडेशन ने भाित में
उक्त क्षेत्रों में किीि ७४५ किोड़ रुपए का र्नवेश ककया है । शशक्षा औि स्वास््य पि अपना ध्यान कें दित किने के
अलावाए फाउंडेशन गिीि परिवािों के आचथषक सशस्क्तकिण के क्षेत्र में कायषित है । ीजजचरूध्ध्ूूूण्उेकण्वितह

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2015
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728  
-->









 Type in