इफको द्वारा दिनांक 23 जनवरी, 2015 से 26जनवरी, 2015 तक आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर के जिला अस्पताल, इटावा में समापन समारोह में इसी तरह के एक और इफको द्वारा नेत्र शिविर के आयोजन के लिए की गई घोषणा के क्रम में दिनांक 16फरवरी, 2015 से 19फरवरी, 2015 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16फरवरी, 2015 व 17फरवरी, 2015 को एस0एस0मेमोरियल महाविद्यालय सुतियानी मोड़ ताखा, इटावा में 1150 नेत्र मरीजों का परीक्षण किया गया तथा मोतियाबिन्द आॅपरेशन के लिए 352 मरीज चिन्हित किये गयें। इन मरीजों को 18 व 19 फरवरी 2015 को जिला अस्पताल इटावा में ले जाकर आॅपरेशन कराया जायेगा। सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने भ्रमण के दौरान नेत्र परीक्षण करा रहे मरीजों से भी मिलें तथा अपने हाथों से मरीजों को आँखो की दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद के पिछड़े विकास खण्ड़ ताखा में इफकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से यह नेत्र शिविर ग्रामीण जनता को लाभ मिल रहा है। यह एक महान पुनीत कार्य इफको द्वारा किया जा रहा है। पिछले माह जनवरी 2015 में 250 मोतियाबिन्द के आॅपरेशन हो चुके है तथा अब 350 आपरेशन और हो जायेगें। इस प्रकार तीन वर्ष में इफको द्वारा लगभग 1100 मोतियाबिन्द के आॅपरेशन करायें जा चुके हैं।
इफको परियोजना सलाहाकर श्री जी0एस0यादव ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम आगामी वर्षो में भी मंत्री जी की प्ररेणा से एवं इफको प्रबन्धन के सहयोग से आगामी वर्षो में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनिल कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी श्री हैदर अली एवं इफको प्रतिनिधि श्री राहुल यादव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com