Archive | February, 2015

सवालों के घेरे में घिरा आबकारी विभाग

Posted on 25 February 2015 by admin

अवैध शराब कारोबारियों से आबकारी विभाग के नातों की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहा है। पुलिस द्वारा अवैध शराब का खुलासा कर आबकारी विभाग पर सवाल के घेरे में घिर चुका है। अवैध नशीले पदार्थो के रोक थाम के लिए बना यह विभाग सक्रिय होने के बजाय निष्क्रिय साबित होता नजर आ रहा है। सवाल यह उठता है कि अगर आबकारी विभाग की पैनी नजर इन अवैध शराब के आकाओं पर टिकी रहती तो शायद जिले में आये दिन अवैध शराब का जखीरा न पकड़ा जाता। मालूम हो कि तत्कालीन आबकारी अधिकारी के कार्यकाल में गभडि़या के एक लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर अवैध शराब बरामद हुई थी। जिसमें विभाग अपने आपको को फंसते देख दुकान को सीज तो कर दिया था परन्तु खुलासे के नाम पर 40-50 सीसी देशी शराब ही दिखाई गई थी, और दुकान का लाइसेंस विभाग ने दिखाने के नाम पर तो निरस्त कर दिया था लेकिन उसी दुकानदार को दूसरे के नाम से दुकान का आवंटन कर दिया गया। यहीं नहीं अवैध शराब का कारोबार इस जिले में काफी लम्बे अर्से से चला आ रहा है, तभी तो कलेक्ट्रेट के सामने चार पहिया वाहन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देशी अवैध शराब की कई पेटियां बरामद की थी। इसी के साथ मोतिगरपुर में भी एक व्यक्ति के मकान में पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ था। वहीं शहर के अमहट चैराहे के पास भी अवैध शराब से भरी चार पहिया वाहन पुलिसिया चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी थी। जिले के रामगंज बाजार में एक व्यक्ति के मकान में भी अवैध शराब की कई पेटियां बरामद हुई थी। इसी तरह लगातार अवैध शराब की पेटियां पुलिसिया चेकिंग के दौरान पकड़ी जा रही है। ऐसा नहीं कि इन सारे मामलों से विभाग अनभिज्ञ बना है। ताज्जुब की बात तो यह है कि आज तक जितनी भी अवैध शराब पकड़ा गया है उन सारे अवैध शराब के मामलों में लाइसेंसी दुकानदारों का नाम चर्चा में रहा है। सूत्रों की मानें तो इस अवैध शराब के कारोबार में शराब माफिया ही नहीं सफेद पोशाक के नेताओं का भी होना चर्चा में है। सूत्र तो बतातें है कि इस अवैध शराब के खेल में शराब माफिया सत्तापक्ष के एक बड़े नेता के संरक्षण में काम कर रहे है, तभी तो चाहे दिन हो या रात शराब माफिया अपने कामों को अंजाम देने से चूक नहीं रहे है। वहीं आबकारी विभाग को सब पता होते हुए भी मूकवधिर बना देख रहा है। अगर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग इस मामले पर शिकंजा न कसा तो वह दिन दूर नहीं कि मलिहाबाद का काण्ड सुलतानपुर में देखने को मिल सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

01 से 31 मार्च की अवधि में स्कूल चलो अभियान

Posted on 25 February 2015 by admin

मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीओ ने बीएसए को निर्देशित किया कि वे जनपद स्तर, ब्लाक स्तर तथा ग्राम स्तर पर कार्य योजना शासन के निर्देशानुसार तैयार करें और उस पर समय से क्रियान्वयन शुरू करायें। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि नवीन शैक्षिक सत्र 01 अप्रैल 2015 से प्रारम्भ होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण कार्यो का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्ण न होने पर कार्रवाई होगी-डीएम

Posted on 25 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्ण करें। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी आज कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
डीएम ने लोहिया समग्र ग्रामों को शत-प्रतिशत संतृप्त करने पर बल दिया तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को सभी 28 ग्रामों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा आरईएस के अभियन्ता को सभी 28 ग्रामों में सीसी रोड का निर्माण 25 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि फरवरी माह तक 20 ग्रामों एवं मार्च माह में 8 ग्रामों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। इसीप्रकार फरवरी माह में 11 ग्रामों व मार्च माह में 17 ग्रामों में सीसी रोड का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। आंगनवाडी केन्द्रों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 20 निर्माणाधीन आंगनवाडी कन्द्रों को फरवरी माह में तथा 17 केन्द्रों को मार्च माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कब्रिस्तानों की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण की समीक्षा में पाया कि वर्ष 2013-14 में 34 के सापेक्ष 32 का निर्माण पूर्ण हो चुका है अवशेष 2 का निर्माण फरवरी में पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने वर्ष 2014-15 में 24 कब्रिस्तानों की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण मार्च माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएचसी बल्दीराय को फरवरी के अन्त तक तथा सीएचसी कूरेभार को 15 मार्च तक हस्तान्तरण के निर्देश दिये। उन्होंने जनेश्वर मिश्र योजना के अन्तर्गत चयनित  ग्रामों तथा मार्केटिंग हब को मार्च माह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 75 बी सेतु (करौंदिया कुडवार रोड) को प्रत्येक दशा में संयुक्त प्रयास करके मार्च माह में पूर्ण करने हेतु सेतु निगम, विद्युत विभाग व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में वृद्धावस्था पेंशन तथा समाजवादी पेेंशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को 28 फरवरी तक अवशेष लाभार्थियों की प्रथम किश्त भेजने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ श्रीकान्त मिश्र, डीडीओ हरिशंकर सिंह, पीडी पीसी जायसवाल, संख्याधिकारी विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नीरज-शहरयार पुरस्कार हेतु आवेदन-आमंत्रित

Posted on 25 February 2015 by admin

अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अलीगढ़ ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी द्वारा अच्छे और स्तरीय काव्य लेखकों को प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दी-उर्दू सेवा के काव्य विधाओं पर पुरूस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार हिन्दी कवि एवं उर्दू काव्य लेखक को दिया जायेगा। यह पुरूस्कार 1,01000(एक लाख एक हजार) रूपये का होगा जिसमें 18 वर्ष से 50वर्ष तक के कवि भाग लें सकेगें। जो कवि इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वह अपनी रचनाओं की 07 प्रतियों का सैट बनाकर,एवं जीवन-वृत्त के साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र भी  03 मार्च तक 2015 तक अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ के कार्यालय में भेज सकता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसाइड योजना के प्रस्ताव 28 फरवरी तक दें

Posted on 25 February 2015 by admin

उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि एसाइड योजना के अंतर्गत 12 वीं पंचवर्षीय योजना हेतु अनुमोदित परियोजनाओं के बास्केट में से अवशेष परियोजनाओं में वर्ष 2014-15 हेतु परियोजनाओं के प्रस्ताव मांगे गये हैं। अतः जनपद की समस्त निर्यातक इकाइयों/औद्योगिक संगठनों को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त योजना के अंतर्गत कोई प्रस्ताव देना चाहते हों तो 28 फरवरी को सायं 3 बजे तक सील्ड लिफाफे में उनके कार्यालय में उपलब्ध करादें। उक्त अवधि के उपरान्त किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र के संलग्नक व अन्य विवरण के प्रारूप ब्यूरो की बेवसाइट ूूूण्मचइनचपदकपंण्बवउ से प्राप्त किए जा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिकों को जागरूक करने के लिए 25,26,27 को शिविर

Posted on 25 February 2015 by admin

सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कर्मचारी भविष्य निधि, श्रम विभाग एवं श्रम विभाग के कारखाना प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से सेवायोजकों एवं श्रमिकों को जागरूक बनाने तथा श्रम अधिनियमों व सामाजिक सुरक्षा की जानकारी देने हेतु 25,26,27 फरवरी को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को सीएफसी बिल्डिंग पोस्ट आफिस फाउन्ड्री नगर पर टीम सदस्य सुरेश सिंह, के0के0 गुप्ता एवं एस0एन0 नागेश श्रम प्रवर्तन अधिकारी, 26 फरवरी को यू0पी0एस0आई0डी0सी केम्पस ई0पी0आई0पी0 शास्त्रीपुरम, सिकन्दरा  तथा 27 फरवरी को स्पीड कलर लैव के सामने, संजय प्लेस पर टीम सदस्य बाल गोविन्द, डा0 एस0के0लाल, विनीत मिश्रा एवं सी0डी0ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में शिविरों का आयोजन  अपरान्ह 1 से सायं 7 बजे तक किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाराज संत गाडगे कुलगुरू की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

Posted on 24 February 2015 by admin

23 फरवरी 2015 को रजत समाज के कुलगुरू राष्ट्र संत गाडगे महाराज की 139वीं जयन्ती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम हजरतगंज पर नारियल फोड़कर एवं गजानन का पूजन कर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी ने महाराज संत गाडगे के बताये मार्ग पर चलने का तथा बुराईयों को दूर करने का संकल्प लिया गया। शोभा यात्रा में हाथी, घोडे, ऊँट, बैण्ड बाजो सहित संत गाडगे महाराज की झांकिया भी सम्मिलित थी। उत्तर प्रदेश रजक सुधार समिति के महामंत्री रामऔतार कनौजिया, पार्षद रानी कनौजिया एव पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया ने रजक समाज की जीविकापार्जन की समस्याओं का एक ज्ञापन मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजकर समस्या का निराकरण समय रहते कराने का आग्रह किया। शोभा यात्रा परिवर्तन चैक, कारगिल पार्क, डालीगंज पुल, मेडिकल कालेज चैरहा, महाबीर चैक चैरहे होते हुए संत गाडगे मूर्ति स्थल माँ मरी माता मन्दिर सीतापुर रोड पक्का पुल पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गयी मूर्ति स्थल बाबा जी के नारे से गूंज उठी।
यात्रा की अगुवाई पार्षद रानी कनौजिया, महामंत्री रामऔतार कनौजिया, गणेश कनौजिया, महात्मा संत गाडगे जूनियर हाईस्कूल के छात्र/छात्राओं, विद्यालय प्रबन्धक अतुल कुमार कनौजिया, रीतेश कुमार कनौजिया, शिक्षकगण, रेनू कनौजिया, नीलू, अवधेश वर्मा, विनीता सिंह, सोफिया, विजय कनौजिया, अध्यक्ष कनौजिया रजक फ्रेन्डस एसोसिएशन, प्रहलाद कनौजिया, अध्यक्ष ट्रांस गोमती वलेशियर एसोसिएशन, अनिल कनौजिया, संत गाडगे उत्थान समिति, सुरेश कुमार चैधरी, राम नरेश कनौजिया, परशुराम, प्रमोद कुमार, होरी लाल, शिवपल्टन जी, शीतला प्रसाद चैधरी, लल्लू राम कनौजिया, अर्चना, रवि प्रसाद, रीता कनौजिया अगुवाई करते हुए उपरोक्त लोगों ने कहा कि संत गाडगे बाबा जैसे महान संत कभी-कभी ही पैदा होते है, जिन्होंने सारा जीवन पीडि़त मानवता के उद्धार एवं कल्याण में समर्पित कर दिया गया हो। महान संत, समाज सुधारक, समतामूलक समाज के पोषक, त्याग एवं ममता की प्रतिमूर्ति गाडगे जी महराज का जन्म महाराष्ट्र के एक किसान परिवार में (परीट/रजक/धोबी समाज में) 23 फरवरी 1876 दिन बुधवार महाशिवरात्रि को हुआ। गाडगे जी ने 29 वर्ष की आयु में घर त्याग दिया और अपना पूरा जीवन दबे, कुचले, पीडि़त, शोषित, अशिक्षित, व पिछड़े समाज के उत्थान में लगाया। महामानव ने पूरे महाराष्ट्र तथा भारत के अन्य प्रान्तों की यात्रा की और लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और एक प्रगतिशील जीवन के लिए लोगों को शिक्षित किया। उन्होने पीडि़त लोगों के साथ रहकर उनकी पीड़ा को सुना देखा, महसूस किया और उसके खिलाफ बिगुल छेड़ा महामानव ने लगभग 60-65 शिक्षण संस्थान, वृद्धा आश्रम, छात्रावास, वाचनालय, धर्मशाला, गौशाला आदि का निर्माण कराया। वह स्वयं स्कूली शिक्षा (अनपढ़ थे) नहीं ग्रहण किये थे। परन्तु फिर भी लोगों को शिक्षा हेतु प्रेरित किया। वह गरीबों, मजलूमों किसानों की लड़ाई लडते उनकों शिक्षा देते हुए 20 दिसम्बर 1956 को महापर्व निर्वाण को प्राप्त हुये।
आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनकी शिक्षाओं, उनके त्याग, उनके प्रभाव, एकता एवं समरस समाज बनाने के सपने को आगे बढाये सही यही बाबा संत गाडगे का सच्चा मिशन होगा। यात्रा के समारोह को अन्त में समिति के पदाधिकारी पार्षद रानी कनौजिया, रामऔतार कनौजिया, महात्मा सन्त गाड्गे जूनियर हाईस्कूल के छात्र/छात्राओं, विद्यालय प्रबन्धक श्री अतुल कुमार कनौजिया, रीतेश कुमार कनौजिया, शिक्षकगण, रेनू कनौजिया, नीलू, अवधेश वर्मा, विनीता सिंह सोफिया, सुरेश कुमार चैधरी, प्रहलाद कनौजिया, प्रमोद कुमार, होरी लाल, शीतला प्रसाद चैधरी,  गनेश कनौजिया पूर्व पार्षद, रमाशरन, चैहान, सुशील चैधरी, मुन्ना लाल, दिलीप कनौजिया, विजय कनौजिया, रमेश कनौजिया, राम जीवन, सुरेश कनौजिया, विजय कनौजिया, रमेश कनौजिया, राम सजीवन, सुरेश कनौजिय, दिनेश कनौजिया, सुखलाल, राम तीरथ, रामचन्द्र, शिव कुमार आदि लोगों ने सम्बोधित किया। समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर संत गाडगे की जयंती पर सर्वजनिक अवकाश एवं संत गाडगे जलाशय पार्क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने व पैतृक कार्य से जुड़े समाज के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण किये जाने शहर के अन्दर व्यवस्था कराये जाने की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी किसान समस्याओं, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल होती अखिलेश सरकार के खिलाफ

Posted on 24 February 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी किसान समस्याओं, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल होती अखिलेश सरकार के खिलाफ चरणवद्ध तरीके से आंदोलन चलायेगी। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पार्टी पूरे दम-खम से लड़ेगी। राज्य में चल रहे सदस्यता अभियान के दृष्टिगत 2 और 3 मार्च को सदस्यता का विवरण एकत्रित किये जाने हेतु जिलाशः बैठके होगी।
आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हुये निर्णेयों की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 1 करोड़ 18 लाख सदस्यता के आकड़े को छूतों भाजपा के सदस्यता अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा हैं। 1.5 करोड़ से ऊपर सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तनमयता से लगे हुए है। इस समय विस्तारक और सर्वस्पर्शी सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता जुटे हुए है। सदस्यता के दौरान बूथ की सदस्यता और हुई व्यक्तिगत सदस्यता के डाटा का एकत्रीकरण 2 और 3 मार्च को होने वाली जिला बैठकों में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पूरे दम-खम से पार्टी लड़ने जा रही है। पूरे प्रदेश में पंचायतों में रूचि रखने वाले कार्यकर्ताओं चिन्हित करके उन्हें विेशेष रूप से इस काम में लगाया जायेगा। क्षेत्रवार इसके लिए पदाधिकारियों को दायित्व दिये गये है पूरे प्रदेश में समन्यवय स्थापित करने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल को लगातार प्रवास करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
श्री पाठक ने बताया कि राज्य में अखिलेश सरकार के नीतियों के कारण किसान बेहाल और परेशान है। लगातार सरकार के नीतियों के कारण गन्ना किसान अपने भुगतान के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकार के कुप्रबन्ध के कारण चाहे खाद हो अथवा किसानों को मिलने वाले बीज और कृषि उपकरण सुलभ नहीं हो पा रहे हैं। किसान कर्ज माफी योजना छलावा साबित हुई आज भी प्रदेश में कर्ज के बोझ से किसान आत्महत्या कर रहा हैं। किसानों के उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए किसान आयोग गठन के वादे थे पर हालात ये है कि चाहे धान हो अथवा गेहूॅ लगातार सरकारी खरीद के आकड़े घट रहे है। किसानों को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही हैं। राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यादव सिंह प्रकरण में सरकार कटघरे में खड़ी है एक दागदार और आरोपी व्यक्ति को उच्च स्तर पर पदस्थ करके उसे अधिकार सम्पन्न बनाया गया। राज्य के मंत्री लोकायुक्त के जांच के घेरे में है। भ्रष्टाचार पर सपा-बसपा की मिली भगत हैं। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर के सत्तारूढ़ होने बाद से ही अखिलेश सरकार कठघरे में रही है। सरकार दावे कानून व्यवस्था के ठीक होने के करती है पर वास्तविकता ये है कि सरकार के सारे विकास के दावों पर खराब कानून व्यवस्था के कारण ध्वस्त साबित हो रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन विषयों के साथ-साथ स्थानीय स्तर की समस्याओं को जोड़ते हुए मार्च के महीने में ब्लाक/तहसील स्तर पर प्रदर्शन होगा। अप्रैल माह में जिला स्तर पर इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किये जायेगे तथा मई माह में मण्डल मुख्यालय पर प्रदर्शन किये जायेगे इसके बाद पार्टी राज्य स्तर पर भी इन समस्याओं पर अखिलेश सरकार का ध्यानाकृष्ट करने के लिए प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अध्यक्षता में हुई बैठक में महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, सहित प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, हरद्वार दुबे, श्रीमती कृष्णा पासवान, आशुतोष टण्डन, अशोक कटारिया, सरिता भदौरिया, करण सिंह पटेल, प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवाल, प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी, अनूप गुप्ता, वीरेन्द्र तिवारी, मधु मिश्र, नीलिमा कटियार, बेबीरानी मौर्या, समीर सिंह, आशा कबीर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संसद के बजट सत्र-2015 के पहले दिन आज संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधन करते हुये माननीय राष्ट्रपति महोदय ने

Posted on 24 February 2015 by admin

संसद के बजट सत्र-2015 के पहले दिन आज संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधन करते हुये माननीय राष्ट्रपति महोदय ने अपने सम्बोधन में जो कुछ कहा है उससे भी यह स्पष्ट हो गया है कि अपने भारत देश में ‘‘समता, समानता व सामाजिक न्याय‘‘ के सिद्धान्त का विशेष महत्व है जिस कारण ही इसके लिये संविधान में विशेष प्रावधान रखे गये हैं जिसके प्रति अब तक केन्द्र की सत्ता में रही सभी सरकारों की ख़ास जि़म्मेदारी रही है, परन्तु बड़े दुःख की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ बनी भाजपा की पहली सरकार ने संविधान के इस मूल उद्देश्य को इस प्रकार से भुलाकर पूरी तरह से नज़रअन्दाज़ किया हुआ है जैसे इस सरकार से इसका कोई सरोकार है ही नहीं, यह करोड़ों ग़रीब, शोषित- पीडि़त भारतीयों के जीवन से जुड़ी एक बड़ी चिन्ता वाली बात है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज एक बयान में कहा कि इतना ही नहीं बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा यह समझ लेना कि ग़रीबी दूर करने, महँगाई कम करने, बेरोज़गारी घटाने आदि जनहित व जनकल्याण के अतिज़रूरी कामों का कोई ख़ास महत्व नहीं हैं और बड़े-बड़े धन्नासेठों व पूँजीपतियों के विकास में ही देश व सर्वसमाज का हित निहित है, एकदम व सरासर ग़लत अवधारणा है। और शायद यही कारण है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अपने शासनकाल में बहुत जल्द केवल नौ महीने के भीतर ही लोगांे में अपना समर्थन तेज़ी से खोती जा रही है, क्योंकि अत्याधिक बयानबाज़ी व कोरे आश्वासन और केवल अपनी तारीफ़ अपने आप ही करते रहना लोगांे को पसन्द नहीं आया है। अब तक लोगों ने यही देखा है कि ‘‘सस्ती लोकप्रियता‘‘ हासिल करने के लिये केवल बड़ी-बड़ी बातें ही की गयी हैं, उन जनहित वायदों को पूरा करने के लिये नीयत और नीति दोनों का ही अभाव जनता को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देखने को मिला है।
साथ ही, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के मामले में भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार जनता से किये गये बड़े-बड़े वायदों को भुलाकर वैसा ही लचर व ढुलमुल रवैया अपनाये हुये हैं जैसा  कि कांग्रेस पार्टी का आचरण व व्यवहार हुआ करता था और जिसकी कड़ी सज़ा भी जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार को दे दी है। परन्तु श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का उसी प्रकार का कमज़ोर व लाचारी भरा व्यवहार जनता को काफी चकित व सशंकित भी कर रहा है।
इसके अलावा, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा केवल मुट्ठी भर लोगांे के हित व कल्याण में काम करने के लिये उन्हीं के हिसाब से नीति व कार्यक्रम बनाना, जैसे कि भूमि अधिग्रहण क़ानून में किसान-विरोधी संशोधन, डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम, स्मार्ट व हाईटेड सिटी, बुलेट ट्रेन आदि और इन्हीं प्रयासों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सत्ता की शक्ति और संसाधन दोनों का ग़लत इस्तेमाल कर रही है और इसी में अपने आपको गौरवान्वित भी महसूस कर रही है, जबकि आमजनता को इससे कोई भी वह लाभ मिलने वाला नहीं है जिसकी उसे सख़्त ज़रूरत है।
वैसे भी यह सर्वविदित है कि भारत एक ग़रीब लोगों का देश है और यहाँ शिक्षा, रोज़गार व स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में काफी विकट समस्या के साथ-साथ बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक व क्षेत्रीय असमानतायें हैं और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की इस प्रकार की ग़लत नीति से देश को और बड़ी विकट समस्या में डाल सकती है। इस प्रकार की घोर अमीरपरस्त व पूँजीपति-समर्थक नीति का दुष्परिणाम दुनिया के दूसरे देशों यहाँ तक यूरोपीय देशों आदि में स्पष्ट तौर पर भी देख सकते हैं।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तर पर काफी सख़्त आलोचना झेलने के बाद देश में बढ़ते ’’धार्मिक उन्माद एवं साम्प्रदायिक घृणा व नफ़रत’’ फैलाने वालों के खि़लाफ काफी लम्बे समय बाद अभी हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है, परन्तु इस मामले में वैसे असामाजिक तत्वों के खि़लाफ क्या सख़्त प्रभावी क़ानूनी कार्रवाइयाँ होती हैं, यह अभी देखना बाकी है। ।
वैसे कुल मिलाकर वर्तमान में देश की जो स्थिति है उससे साफ लगता है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार को लगभग हर मामले में अब ‘‘अविश्वसनीयता‘‘ के घोर संकट का सामना है, जिसकी ख़ास वजह यह है कि अब तक उनके लगभग 9 माह के शासनकाल में ’’बातें कम, काम अधिक’’ करके लोगांे का ख़्याल रखने के बजाये, केवल सस्ती लोकप्रियता व वाहवाही लूटने के लिये ‘‘काम कम परन्तु बातें अधिक‘‘ की गयी हैं, जिस कारण ही देश भर में आमजनता अधिकतर मामलों में अब तक काफी ज़्यादा दुःखी व निराश नज़र आती है।
और इस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र की सत्ता में आयी भाजपा सरकार अपनी चमक-दमक के साथ-साथ अपना रूतबा भी मात्र नौ महीने के अन्दर इतनी तेज़ी से खो देगी, इसका अन्दाज़ा स्वयं भाजपा व आर.एस.एस. को भी नहीं रहा होगा और यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा आमचुनाव का सनसनीख़ेज़ हार के परिणाम ने उन दोनों ही संगठनों के नेताओं को पहले चकित व फिर घोर चिन्ता में डाल रखा है।
वैसे भी जो लोग भारतीय समाज की संरचना व यहाँ की राजनीति की थोड़ी समझ रखते हैं उनका मानना है कि लोक-लुभावन वायदों से ग़रीबों व निम्न आय वर्ग के लोगांे का वोट हासिल करने में ज़्यादातर सफलता तो मिल जाती है, परन्तु इस प्रकार की ‘‘सस्ती लोकप्रियता‘‘ उन लोगांे की निगाह में उतनी ही तेज़ी से गिरा भी देती है और ऐसा ही कुछ श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ भी होता हुआ लग रहा है।
साथ ही, सबका साथ, सबका विकास, ग़रीबी हटाओं जैसे लोक-लुभावन नारे वास्तव में अब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के हथियार के रूप में लोगों द्वारा देखे जाते हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि जिस प्रकार भारत जैसे विशाल देश में हर क्षेत्र व हर राज्य की अलग-अलग समस्या व ज़रूरतें हैं उसी प्रकार ग़रीबी व जातिवाद के अभिशाप से ग्रस्त सर्वसमाज के लोगांे व विभिन्न जातियों के लोगांे की अलग-अलग जटिल समस्यायें हैं। सूखी रोटी खाकर भी व एक वक्त भूखे रह कर भी लोग अपना गुजारा कर ले सकते हैं, परन्तु जातीय अपमान का दंश हर दिन साथ लेकर जीने वाले लोगांे को क्या ’’विशेष अवसर’’ नहीं सुनिश्चित किया जाना चाहिये, जिसका प्रावधान भारतीय संविधान में तो है, किन्तु इसे थोड़ी ईमानदारी से भी यहाँ कभी भी लागू नहीं किया गया। ऐसे शोषित व पीडि़त करोड़ों लोगों को ’’सबका साथ, सबका विकास’’ के नाम पर इन्हें असहाय व लाचार एवं मजबूर छोड़ देना कहाँ तक उचित है।
आखि़र क्या कारण हैं कि केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एजेण्डे में ’’सामाजिक न्याय’’ कहीं भी नजर नहीं आता है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ’’सबका साथ सबका विकास’’ का साफ मतलब यह है कि समाज के दबे-कुचले हजारों वर्ष से पीडि़त-शोषित लोग जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये और हज़ारों साल और इन्तज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि आरक्षण सुविधा जैसे विशेष अवसर के अभाव में तो दलित एवं अन्य पिछड़े वर्ग की भारी जनसंख्या हमेशा की तरह शोषित व पिछड़ी ही बनी रहेगी। अमरीका जैसे देश में भी दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये बड़े पैमाने पर ’’साकारात्मक कार्रवाई ;।ििपतउंजपअम ।बजपवदद्ध कार्यक्रम चलाये गये और अब निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य बीमा के लिये राष्ट्रपति ओबामा ने अपना सब कुछ दाव पर लगा रखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात बहुत कर ली है, और अब उन्हें लोगों के मन की बात पर अमल करना प्रारम्भ करना चाहिये तभी सर्वसमाज का भला हो सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिजनों के परे रहा दोस्तपुर काण्ड का खुलासा

Posted on 24 February 2015 by admin

दोस्तपुर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस द्वारा किया गया खुलासा परिवार के लोगों के गले नहीं उतर रहा है। यह मामला कितना सत्य है यह तो सिर्फ परिवार वाले ही जानते है, लेकिन खुलासा तो पुलिस को करना है मानना तो पड़ेगा ही। बतातें चलें कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पतरा नरायनपुर गांव में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पीडि़त परिवार के तहरीर देने के पहले उसी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि इस युवक ने गला रेतकर नाबालिग लड़की की हत्या की है। वहीं पीडि़त के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए ही जल्द से जल्द मामले के खुलासे में तत्परता दिखाई है।
मालूम हो कि पतरा नरायनपुर गांव के दिलीप उपाध्याय की सात वर्षीय पुत्री निधि बीते शुक्रवार को घर के बाहर खेल रही थी। निधि की मां घर के अन्दर घरेलू काम-काज में व्यस्त थी, देरशाम निधि की मां जब घर के बाहर निकली तो बेटी निधि नहीं दिखाई पड़ी, जिसकी तलाश में मां पास-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी, लेकिन निधि का कहीं भी पता नहीं चला। मामला पूरे गांव में फैल गया, लोग इकट्ठा होने लगे, गांव के सभी लोग मिलकर खेत-खलिहान, बाग, बगीचों की तरफ ढूढ़ने निकल पड़े। ग्रामीणों के प्रयास के बाद निधि की लाश गांव के समीप एक खेत में मिली, लोग निधि की लाश को देखकर दंग रह गये थे। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निधि के शव को कब्जे में लेकर निधि के पिता से जानकारी लेना शुरू किया। निधि के परिवार से न तो गांव में किसी से दुश्मनी थी और न किसी और से। इस घटना को किसने अंजाम दिया? यह निधि के परिवार व पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। मामला दुष्कर्म से सम्बन्धित सामने आ रहा था, जिसके लिए पुलिस भी मामले को जल्द से निपटाने के प्रयास में जुटी हुई थी। मृतक निधि के परिजनों ने देर रात तक पुलिस को तहरीर दे भी नहीं पायी थी कि पुलिस ने गांव के नाई परिवार के रहने वाले दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।
मृतक निधि के परिजनों का कहना है कि दिलीप शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मृतक निधि के परिजनों को देर रात थाने पर बुलाया और कहा कि आपकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं ये दिलीप शर्मा है। मृतक निधि के परिजन जब गिरफ्तार किए गये दिलीप शर्मा से पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाया कि हमने ही निधि को मारा है। वहीं पुलिस ने निधि के परिजनों के ऊपर दबाव बना रही थी कि दिलीप शर्मा के नाम ही तहरीर दीजिए। मृतक निधि के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने के लिए दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही नहीं करना चाहती थी। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन पुलिस के खिलाफ मृतक निधि के परिजनों का कहना अगर सत्य है तो सूबे की अखिलेश सरकार की इस मित्र पुलिस से लोगों का विश्वास जल्द ही खत्म हो जायेगा। बहरहाल पुलिस ने वहीं किया जो मृतक निधि के परिजनों के परे था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह उ.नि. दिवाकर कुमार का. प्रदीप कुमार सिंह, का. जितेन्द्र पाल, का. संजय रावत, का. बाजा यादव एवं का. पारसनाथ यादव को खुलासे के लिये क्षेत्र में लगाया था। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पतरा नरायनपुर में हत्या करने वाला व्यक्ति मझुई पुल के पास भागने की फिराक में खड़ा था। सूचना पर थानाध्यक्ष व मय हमराही सिपाहियों ने मझुई पुल के पास पहुंचकर मुखबिर के ईशारे पर खड़े व्यक्ति का उठा लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम दिलीप शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा ग्राम मुरैनी थाना दोस्तपुर है। पुलिस के अनुसार दिलीप शर्मा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि बीते 20 फरवरी को दिन में पतरा नरायनपुर गया था, वहां गाॅव के बाहर पोखरे के पास दिलीप उपाध्याय की लड़की जिसकी उम्र सात-आठ वर्ष थी उसको बहला फुसलाकर गेहूॅं के खेत में ले जाकर उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास किया इस वह चिल्लाने लगी तो मुॅह पकड़ लिया और अपने पास रक्खे अस्तूरे से उसके गले पर वार कर दिया जिससे उसका गला कट गया वह वहीं गिर गई तभी खून को रोकने के लिए उसकी लैगी से उसका गला कसके बांध दिया। पुलिस के मुताबिक दिलीप शर्मा का यह भी कहना है कि वह बच्ची का गला जान बूझकर काटा था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2015
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728  
-->









 Type in