Archive | January 13th, 2015

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज जहरीली शराब से हुई तमाम निरीह लोगों की मृत्यु पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में हुई इस दुःखद घटना से राज्य सरकार का निकम्मापन साबित हुआ है।

Posted on 13 January 2015 by admin

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज जहरीली शराब से हुई तमाम निरीह लोगों की मृत्यु पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में हुई इस दुःखद घटना से राज्य सरकार का निकम्मापन साबित हुआ है। डाॅ0 खत्री ने मांग की है कि मृतकों के परिजनेां को समुचित मुआवजा प्रदान किया जाय।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आबकारी विभाग से ज्यादा से ज्यादा राजस्व कैसे वसूला जाय, इसी पर लगी हुई है उसे आम जनता के जान की कोई परवाह नहीं है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता इंचार्ज वीरेन्द्र मदान ने आज जारी बयान में कहा कि राजधानी लखनऊ में आज जिस प्रकार जहरीली शराब से तमाम लेागों की जानें गयी हैं वह सत्ता में बैठे नेताओं एवं शासन-प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों की घोर लापरवाही दर्शाता है। इस घटना ने यह भी साबित किया है कि किस प्रकार से शराब के कारोबारियों के सामने प्रदेश सरकार पूरी तरह बौनी साबित हो रही है।
प्रवक्ता ने मांग की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। इसके साथ ही जहरीली शराब के सेवन से गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रुप एसईबी इंडिया (प्रा) लिमिटेड ने मिक्सर ग्राइंडर्स की नई विषिष्ट श्रृंखला लाॅन्च की -महाराजा व्हाइटलाइन फ्लोरा एवं माएस्ट्रो

Posted on 13 January 2015 by admin

श्रंदनंतलए2015: हाल ही में ग्रुप एसईबी द्वारा भारत में महाराजा व्हाइटलाइन का अधिग्रहण किया गया। इसके बाद अस्तित्व में आये ग्रुप एसईबी इंडिया (प्रा.) लिमिटेड ने मिक्सर ग्राइंडर की नई श्रृंखला - ‘‘माएस्ट्रो मिक्सर ग्राइंडर‘‘ और ‘‘फ्लोरा मिक्सर ग्राइंडर‘‘ को लाॅन्च किये जाने की घोषणा की है।

मिक्सर ग्राइंडर की इस नई श्रृंखला के लाॅन्च के अवसर पर श्री इमैनुअल सेरोट अलमेरास, वीपी मार्केटिंग, ग्रुप एसईबी इंडिया (प्रा) लिमिटेड ने कहा, ‘‘मिक्सर ग्राइंडर की श्रेणी में अग्रणी ब्रांड होने के नाते, फ्लोरा एवं माएस्ट्रो मिक्सर ग्राइंडर ग्राहकों का अनुभव बढ़ाने एवं उसमें सुधार करने का वादा करते हैं। यह अद्भुत रसोई उपकरण ग्राहकों को रसोई के नीरस कार्यों को निपटाने में मदद प्रदान करेंगे। हमारा उद्देश्य खूबसूरत एवं स्वादिष्ट परिणामों के साथ जिंदगी को सरल बनाने वाले समाधानों का निर्माण करना है। आने वाले समय में हम और अधिक आकर्षक नये उत्पादों को लाॅन्च करेंगे।‘‘

कंपनी द्वारा लाॅन्च की गई नई श्रृंखला में शामिल है:

माएस्ट्रो मिक्सर ग्राइंडर्स

आकर्षक डिजाइन और खूबसूरत लाल एवं सफेद रंग में पेश किया गया माएस्ट्रो मिक्सर ग्राइंडर उत्कृष्ट परिणाम के लिए बनाया गया है। इसमें दमदार 600 वाट की मोटर है और सुविधा एवं विशुद्ध उपयोग के लिए अनोखा एंगल्ड डिस्प्ले भी है। उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए 3 हैवी ड्यूटी स्टेनलेस स्टील ज़ारों को 0.3, 1 और 1.5 लीटर की क्षमता में पेश किया गया है। विभिन्न ब्लेड ड्राई एवं वेट ग्राइंडिंग के साथ-साथ लिक्विडाइजिंग की विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं। यह ग्राइंडर रोजमर्रा की कुकिंग को तीव्र एवं आसान बनाता है। यह बाजार में 3899 रूपये में उपलब्ध है।

फ्लोरा मिक्सर ग्राइंडर्स
550 वाट की मोटर से सुसज्जित, फ्लोरा मिक्सर ग्राइंडर रसोई में अनूठा एवं खूबसूरत संकलन है। यह बहुत आकर्षक एवं अनोखी फ्लाॅवर डिजाइन, बेहतरीन सौंदर्य से सुसज्जित और प्रदर्शन और प्रयोग में टिकाऊ है। लाल एवं सफेद रंग उत्पाद के दर्शनीय आकर्षण को बढ़ाते हैं।

इस्तेमाल में विविधता प्रदान करने के लिए इसमें 3 ज़ार दिये गये हैं। ग्राहक लिक्विडाइजिंग, ड्राई एवं वेट ग्राइंडिंग एवं चटनी ग्राइंडिंग कर सकते हैं। यह बाजार में 3699 रूपये में उपलब्ध है।

दोनों वैरियंट में नाॅन-स्लिप फीट खूबी सन्निहित है, जो ग्राहकों के लिए संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करती है। दोनों उत्पादों को 2 वर्ष की वारंटी के साथ लाॅन्च किया गया है।

3 से अधिक दशकों का व्यापक अनुभव ब्रांड को भारतीय घरों की जरूरतें समझने में समर्थ बनाता है। इस अनुभव और विशेषज्ञता ने कंपनी को नवीनतम एवं इस्तेमाल में आसान डिजाइनें पेश करने में सहायता की है। यह निश्चित तौर पर घरों के साथ तालमेल बनायेंगी।

हेल्पलाइन - 1860-180-4111 अथवा देखें ूूूण्उंींतंरंूीपजमसपदमण्बवउ

ग्रुप एसईबी इंडिया के विषय में: कंपनी मिक्सर ग्राइंडर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर और रूम हीटर्स श्रेणियों में अग्रणी है। 26 शाखा कार्यालयों, 500 वितरकों, 35,000 डीलरों के साथ कंपनी की अखिल-भारतीय स्तर पर उपस्थिति है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में स्थित इन-हाउस विनिर्माण इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता 3 मिलियन यूनिट है। कंपनी के उत्पादों की तीन श्रेणियां - किचन एप्लायंसेज, होम कम्फर्ट और गारमेंट केयर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 12 जनवरी 2015 को स्वामी विवेकानन्द की 152वीं जयन्ती के अवसर पर अमीनाबाद झण्डेवाला पार्क स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माननीय महामहिम राज्यपाल राम नाइक जी द्धारा माल्यार्पण किया गया।

Posted on 13 January 2015 by admin

आज दिनांक 12 जनवरी 2015 को स्वामी विवेकानन्द की 152वीं जयन्ती के अवसर पर अमीनाबाद झण्डेवाला पार्क स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माननीय महामहिम राज्यपाल राम नाइक जी द्धारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगो को सम्बोधित करते हुये महामहिम राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन को आज की युवा पीढी के लिये आदर्श बताते हुये कहा कि 39 वर्ष की अल्पायु आयु में ही स्वामी विवेकानन्द ने विश्व में भारतीय संस्कृति परचम लहराया।महामहिम राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द द्धारा शिकागो में दिये भाषण मेरे भाइयों और बहनों एवं वसुधैव कुटुम्बकम् का उल्लेख करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने प्रथम बार विश्व को भारतवर्ष के सामाजिक-नैतिक मूल्यों व भारतीय संस्कृति की व्यापकता से परिचित कराया। आपने स्वामी जी का उल्लेख करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था कि मेरे साथ यदि 1000 युवा देश सेवा हेतु पूर्ण समर्पण भाव से आ जायें तो मैं इस देश की दिशा परिवर्तित कर दूॅंगा। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि देश के महापुरुषों की जयन्ती मनाने का उद्देश्य, देश के प्रति महापुरुषों  द्धारा किये गये महान कार्यों को याद करके हमारे समाज व युवा पीढी का पथ प्रदर्शन करना हैं।
श्री श्री चित्रगुप्त जनकल्याण समिति द्धारा आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष व पूर्व नेता विधान परिषद उ0प्र0  श्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने इस पार्क को देश की  आजादी के घटनाक्रम से जोडते हुये, गाॅंधी जी द्धारा झण्डारोहरण,सुभाष चन्द्र बोस व आचार्य नरेन्द्र देव का उद्बोधन आदि ऐतहासिक घटनाओं का साक्षी बताते हुये कहा कि लखनउ में स्वतंत्र भारत का प्रथम झण्डारोहण इसी पार्क में हुआ था। विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि गत कई वर्षो से आज के दिन स्वामी विवेकानन्द जी की इस प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आ रहे हैं, परन्तु वर्तमान में पार्क अत्यन्त जर्जर अवस्था में हैं, विन्ध्यवासिनी कुमार की माॅंग पर महामहिम राज्यपाल ने  पार्क की स्थिति सुधारने हेतू उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व लोकायुक्त ज्ञान चन्द्रा लोक भारती के बृजेन्द्र जी,आर्ट आफ लिविंग से जयति,अनूप, चित्रगुप्त सभा इन्दिरानगर के राजेन्द्र व विनोद जी,भाजपा से किशन राजपूत,हरीश जी,व्यापार मण्डल के रवीन्द्र जी,अधिवक्ता हाइकोर्ट गिरिश चन्द्र,डा0 सरिता,नीरज सक्सेना,नेहा, अर्पित, आदि गणमान्य लोगों ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कंवर्स ग्लोबल स्कूल का उद्घाटन 13 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे

Posted on 13 January 2015 by admin

ऽ    कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में फहराया जायेगा उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा 105 फीट का राष्ट्रीय झंडा
ऽ    भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
ऽ    कुंवर लाइव्स के चेयरमैन श्री राम दयाल सिंह जी करेंगे कम्बल वितरण

दयाल ग्रुप आॅफ कम्पनीज के एक एनजीओ कुंवर एजूकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित कुंवर ग्लोबल स्कूल का उद्घाटन 13 जनवरी 2015 को दयाल फाम्र्स, देवा रोड, लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के हाथों संपन्न्ा होगा। यह पहला रेजीडेंशियल स्कूल है जो प्राइमरी कक्षा से ए-लेवल तक के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल एग्जाम करीकुलम प्रस्तुत करेगा। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ हवन पूजन और प्रसाद वितरण से होगा। इसके बाद कुंवर लाइव्स के चेयरमैन श्री राम दयाल सिंह जी गरीब लोगों को कम्बलों का वितरण करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान 105 फीट ऊंचे सबसे लंबे तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण माननीय गृह मंत्री करेंगे। तत्पश्चात कुंवर यशार्थ सिंह की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे और चेयरमैन श्री राजेश सिंह उद्घाषण भाषण देंगे।
13 जनवरी को ही केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं लखनऊ के मेयर डाॅ. दिनेश शर्मा द्वारा स्कूल का भव्य उद्घाटन किया जायेगा।
कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश सिंह ने बताया, ‘स्कूल के उद्घाटन और इसके पीछे के भावनात्मक कारण के साथ ही मैं कुंवर ग्लोबल स्कूल में हमारे द्वारा प्रदान की जा रही विशेष सुविधाओं का भी उल्लेख करना चाहूंगा। इस विद्यालय को शुरू करने से पहले हमने बहुत सारी रिसर्च की और हमने पाया कि किसी बच्चे की बुद्धिमत्ता को निखारने के लिए किसी तरह की सीमा रेखा नहीं होनी चाहिए। इसी नाते हमने हमने अपनी टैगलाइन -इंटेलीजंेस बीयोंड बाउंडरीज- में इसे उल्लेखित किया।’
उन्होंने आगे बताया, ‘यह स्कूल मेरे प्यारे बेटे स्वर्गीय कुंवर यशार्थ सिंह के जन्मदिन पर शुरू किया जा रहा है, जो 20 वर्ष की अल्पायु में ही 5 जून 2014 को हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। हम चाहते हैं कि आप सब हमारे इस सामाजिक हित में शुरू किये गये वेंचर में अपन सहयोग दें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।’
कुंवर स्कूल के चेयरमैन ने आगे कहा कि ‘कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन 5 से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रमों के लिए योग्यता का मानदंड पेश करता है। दुनिया भर के 160 देशों में स्थित 10,000 से अधिक स्कूल यूनिवर्सिटी आॅफ कैम्ब्रिज सर्टिफाइड प्रोग्राम्स एवं क्वालिफिकेशन की सुविधा प्रदान करते हैं। हम भी अब कैम्ब्रिज असेसमेंट का हिस्सा हैं, जो कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक गैर लाभकारी संगठन है।’
पांच से 11 वर्ष आयु के स्टूडेंट्स के लिए कैम्ब्रिज प्राइमरी होता है, जो स्कूलों को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है जिससे छात्रों की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की समझ का पता चलता है। इससे शिक्षकों को बच्चों की सीखने की प्रगति को जांचने में मदद मिलती है। इसके लिए दो वैकल्पिक असेसमेंट होते हैंः
कैम्ब्रिज प्राइमरी
इसमें शामिल होता है प्रोग्रेशन टैस्ट और कैम्ब्रिज प्राइमरी चैकपाॅइंट। हमारे पाठ्यक्रम में अंग्रेजी की शिक्षा के लिए ‘अंग्रेजी एक द्वित्तीय भाषा’ का विकल्प भी रहता है।
क्वालिटी को ‘फिटनेस फाॅर पर्पज’ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसके लिए साधन और मापन प्रणाली चाहिए होती है।
हमारे शिक्षक महज ज्ञान प्रदाता नहीं हैं, बल्कि वे स्वयं भी सीखते हैं और सुविधा प्रदाता भी हैं। हम अपने शिक्षकों को सतत प्रशिक्षण के माध्यम से निरंतर सशक्त करते रहते हैं, ताकि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार होता रहे और उनकी परफाॅर्मेंस में भी निखार आता रहे। तभी तो यह स्कूल 21वीं सदी के बच्चों के लिए एक उपयुक्त स्थल बन सकेगा।
कंुवर ग्लोबल स्कूल में विज्ञान और भाषाओं के लिए अलग-अलग लैब्स हैं, जहां डिजिटल स्मार्ट उपकरण लगे हैं। यहां करो और सीखो के सिद्धांत पर शिक्षा दी जाती है।
स्कूल में एक सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय है, जिसमें हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं। इनमें कहानी, गद्य, पत्रिकाएं, समाचारपत्र आदि सभी कुछ मौजूद है। लाइब्रेरी में आॅनलाइन सर्च, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है। प्राइमरी से ए-लेवल में प्रवेश के लिए छात्र ने पिछली परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। अपने आवेदन वत्र के साथ उसको ट्रांसफर सर्टिफिकेट, विगत दो वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की फोटोकाॅपी और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा।
क्ुंवर ग्लोगल स्कूल के संचालक ग्रुप के बारे में
कंपनी दयाल ग्रुप के ट्रेड नेम से संचालित है। राजेश सिंह इसके प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने अपने पिछले अनुभव के आधार पर सारा कारोबार इतने प्रोफेशनल तरीके से संभाला है कि यह ग्रुप देश के अग्रणी बिजनेस समूहों में शुमार होता है। नब्बे के दशक में वाराणसी में एक छोटी सी आवासीय परियोजना से शुरुआत करने वाला यह समूह आज कमर्शियल प्रीमाइसेस के लिए भी जाना जाता है। यह समूह अब तक कई आवासीय काॅलोनियों व व्यावसायिक परिसरों का निर्माण कर चुका है। इसने एक बहुत विशाल वातानुकूलित शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का भी निर्माण किया है, जिसमें आवासीय अपार्टमेंट भी हैं।
गु्रप अपनी सभी परियोजनाओं को पूरे कमिटमेंट के साथ पूरा करता है। क्वालिटी और समय पर डिलीवरी इसकी पहचान है। दयाल ग्रुप को लखनऊ और वाराणसी में अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इसकी व्यापारिक गतिविधियां करीब एक दशक पहले शुरू हुईं और श्री राजेश सिंह के सक्रिय प्रयासों से आज यह निरंतर प्रगति कर रहा है। वे ग्रुप के प्रबंध निदेशक और कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा

Posted on 13 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा जनपद मेरठ के समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष श्री विपिन भड़ाना तथा समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष श्री अरूण प्रधान को अनुशासनहीन आचरण और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों तथा नेताओं से अपेक्षा की है कि वह अनुशासित रहकर जनता के बीच पार्टी की नीतियों तथा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें। यदि कोई पदाधिकारी अथवा नेता अनुशासनहीनता का दोषी पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा पदाधिकारी के पति के निधन पर भाजपा ने शोक व्यक्त किया

Posted on 13 January 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने नगर उपाध्यक्ष रागिनी रस्तोगी के पति अनिल कुमार रस्तोगी केे निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा नगर कार्यालय पर कैसरबाग पर सम्पन्न हुयी। शोक व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह ने ईश्वर से मृतक आत्मा को मोक्ष एवं परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। शोक सभा में अवध बिहारी सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अवधेश गुप्ता छोटू, विनोद तिवारी अप्पू, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, रमेश कपूर बाबा, कौशल किशोर, मुकेश रस्तोगी, मो. रिजवान ने स्व. रस्तोगी के निधन पर दुःख प्र्रकट करते हुये ईश्वर से आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की। महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि अनिल कुमार रस्तोगी का निधन दिनांक 11 जनवरी 2015 को हो गया था उनका अंतिम संस्कार गुलालाघाट चैक पर हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होकर स्व. रस्तोगी को अंतिम बिदाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई बन्धु की बैठक 14 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में

Posted on 13 January 2015 by admin

जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं सिंचाई बन्धु गणेश यादव की अध्यक्षता में 14 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता, लोअर खण्ड, आगरा नहर ने जन प्रतिनिधियों व संबंधित  अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक 13 जनवरी को कलक्ट्रेट में

Posted on 13 January 2015 by admin

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हिम्मत सिंह दानू ने सूचित किया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में 13 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय समीक्षा बैठक 14 जनवरी को कमिश्नरी में

Posted on 13 January 2015 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई है।यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल ने बताया कि बैठक में मण्डल के अंतर्गत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैंनपुरी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसीज/कार्यदायी संस्थाओं से अपनी प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में समय से प्रतिभाग  करने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस को गरिमा पूर्ण ढं़ग से मनायें- डीएम

Posted on 13 January 2015 by admin

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुव्यवस्थित ढं़ग व सादगी के साथ मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8.30 बजे तथा शैक्षिक संस्थाओं पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर एमजी रोड तथा शहर के प्रमुख चैराहों को सजाने के साथ ही देशभक्ति के गीतों का गायन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान 25 व 26 जनवरी को शहर के साथ ही
ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर वे अधिशासी अधिकारियों की बैठक कर नगर पंचायतों तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।  इस अवसर पर इंटर कालेजों में निबंध प्रतियोगिता के साथ ही वादविवाद प्रतियोगिता कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें पुलिस परेड के साथ ही प्रातः 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद, क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से आयुक्त निवास चैराहे से ताज रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम तक तथा साइकिल रेस प्रातः  7 बजे एकलव्य स्टेडियम से जेपी होटल तक, प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे स्कूलों व कालेजों में, रन फार नेशन, पेयजल व्यवस्था, फल एवं मिठाई वितरण जैसे प्रमुख कार्यों को सुनिश्चित कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in