Posted on 29 October 2014 by admin
शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण/स्थलीय निरीक्षण हेतु शासन स्तर से नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन श्री रजनीश गुप्ता ने आज सुलतानपुर में अमहट के पास 927.45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों के निर्माण का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों की तकनीकी/गुणवत्ता की जांच के लिए पी0डब्लू0डी0 तथा आर0ई0एस0 के अधिशाषी अभियन्ता को नामित करते हुए 29 अक्टूबर तक जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी निर्देशित किया कि भवन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (मशाला आदि ) की सेम्पिल सीज कर गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे। उन्होनें कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी।
प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पुलिस आवास निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्हानें कार्यदायी संस्था से प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा जांच टीम को पूर्ण सहयोग के निर्देश दिये। बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों में स्पेशल के 48, श्रेणी-2 के 18, श्रेणी-3 के 6, श्रेणी-4 के 6, श्रेणी-5 के 5 आवासों का निर्माण होना है। बताया गया कि अब तक शासन द्वारा स्वीकृति धनराशि 681.00 लाख के सापेक्ष लगभग 650.00 लाख रूपये व्यय हो चुका है। बताया गया कि शासन द्वारा 245.65 लाख की धनराशि की अभी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होनी है। इस स्वीकृति के पश्चात 3 माह में कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया है। यह भी बताया गया कि उपरोक्त धनराशि में केवल आवासीय भवनों का निर्माण होना है। सेकेन्ड फेज में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जायेगी।
प्रमुख सचिव के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अदिति सिंह, सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह, संख्याधिकारी विनोद कुमार सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारी तथा टास्क फोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्णा राम से दरियापुर स्थित एक एटीएम में पैसा निकालते समय एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड देखकर सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से चार हजार दो सौ रूपये निकला लिया। मामले में पुलिस न तो प्राथमिकी दर्ज कर रही है और न ही बैंक बिना एफ.आई.आर. के दूसरा एटीएम देने का तैयार है।
पीडि़त कृष्णाराम ने बताया कि उसका एक बचत खाता संख्या बैक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर में संचालित है। वह बीते 24 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे देना बैंक, सुलतानपुर के इलाहाबाद मार्ग दरियापुर स्थित एटीएम से पैसा निकाल रहा था तभी एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड जान लिया और झांसा देकर एटीएम कार्ड संख्या 5264-9599-9650-5977 बदल लिया। उस कार्ड के बदले उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड संख्या 5264-9570-3001 मंजीत सिंह, बैंक आॅफ इण्डिया के नाम का दे दिया। जालसाज के इस झांसे को कर्मचारी उस समय तो नहीं समझ सका किन्तु थोड़ी देर बाद जब उसे यह जानकारी हुई तो वह तुरन्त भागकर दरियापुर एटीएम पहुंचा तब तक वह जालसाज व्यक्ति गायब हो गया था। मामले की शिकायत एटीएम के गार्ड से की तो उसने टोल फ्री नम्बर पर वार्ता करने को कहा। जिस पर उसने तुरन्त ही कार्ड के टोलफ्री नं0 022-40429123 पर बात करके कार्ड को बंद कराना चाहा किन्तु फोन रिसीब न होने के कारण कार्ड बंद नहीं कराया जा सका। तब तक जालसाज के उस एटीएम के माध्यम से खाते में से 4000.00 रूपये निकलने मैसेज भी आ गया। कर्मचारी प्रार्थना पत्र शास्त्रीनगर चैकी पहुंचा अभी चैकी प्रभारी से बातचीत हो ही रही थी कि जालसाज के फिर 200 रूपये निकाल लिये जाने का मैसेज आ गया। जिसे कर्मचारी ने चैकी प्रभारी को भी दिखाया। इसपर चैकी प्रभारी ने कर्मचारी को एटीएम में जाकर देखने का निर्देश दिया। वह कई एटीएम पर भी जालसाज को खोजने का प्रयास किया किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चल सका। कर्मचारी ने आज मामले का शिकायती पत्र कोतवानी नगर में भी दे दिया है किन्तु अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा मामले की जाँच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। प्राप्ति चाहिए तो शिकायती पत्र रजिस्ट्री कर दो।
इधर बैंक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर से दूसरा एटीएम कार्ड के लिए भी कर्मचारी को चक्कर लगाने पड़ रहे है। बैंक मामले में कार्यवाही करने के बजाय कर्मचारी से एफ.आई.आर. की छाया प्रति मांग रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
विद्या भारती काशी प्रान्त की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिरों के खिलाडि़यों का 27वाँ खेलकूद समारोह मंगलवार 28 अक्टूबर 2014 से शुरू हो रहा है। जिसका उद्घाटन पंत स्टेडियम में जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव करेंगे।
समारोह के संयोजक इंजीनियर रूपेश सिंह के हवाले से प्रचार प्रमुख आचार्य रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि खेल जगत में भारत का गौरव बढ़ाने व विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास एवं उनकी क्षमताओं, प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए विद्या भारती की ओर से तीन दिवसीय प्रान्त स्तरीय 27वाँ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 28 अक्टूबर 2014 मंगलवार सायं 4.00 बजे से शुरू हो रहे इस समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री योगेश होंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 30 अक्टूबर 2014 गुरूवार को 11.00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार सुभाष होंगे। अध्यक्षता लायन्स क्लब मिड टाउन सुलतानपुर के संस्थापक अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
अवैध व नाबलिग वेन्डरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से खुन्नस खाये निसार अहमद उर्फ छोटकऊ ने पुलिस के उच्चाधिकारियों व स्टेशन अधीक्षक, सीनियर डीसीएम को पत्र भेंजकर अपनी दुकान पर तोड़फोड़ कर सामान लूटने का आरोप जीआरपी के सिपाही पर लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निसार अहमद उर्फ छोटकऊ का प्लेटफार्म नं. दो पर एक स्टाल है जहां वह नाबालिग व अवैध वेन्डरों के जरिये टेªनो खाद्यय पदार्थो की बिक्री करवाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी के आरक्षी सुनील कुमार द्वारा पूर्व में इसके दो वेन्डरों को अवैध पाये जाने पर गिरफ्तार कर चालान किया गया था, जिससे वह खिन्न खाये उक्त स्टाल स्वामी ने अपने ही दूकान पर तोड़फोड़ कर खाद्यय सामग्री बिखेर कर आरक्षी के ऊपर शराब पीने व 10 हजार नगदी लूटे जाने का आरोप लगाया है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्टाल स्वामी ने खुद ही अपने स्टाल को क्षतिग्रस्त किया है। षड़यंत्र के तहत व सोची समझी रणनीति के तहत सुनील कुमार का तबादला करवाना चाहता है। क्योंकि इन आरक्षियों के द्वारा उसका अवैध व नाबालिंग बेन्डरों का कार्य ठप हो जा रहा है। अगर देखा जाय तो एक तरफ स्टाल स्वामी नाबालिंग बेन्डरों से काम करवा रहा है और दूसरी तरफ आरक्षी के ऊपर झूठा आरोप मढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
जयसिंहपुर विकास खण्ड में इन दिनों फरियादियों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है तभी तो पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने अपनी फरियाद सीधे मुख्यमंत्री से जरिये फैक्स भेजकर की है।
पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने पूर्व में किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को रद्द कर पुनः नया सर्वेक्षण कराने की मांग मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में की है ग्रामवासियों का आरोप है कि जो भी सर्वेक्षण कराये गये वे फर्जी तरीके से कराये गये है उनका यह भी आरोप है कि सर्वेक्षण में जो बीपीएल सूची कार्ड में है उनको पात्र नहीं दिखाया गया, बल्कि बिना बीपीएल कार्ड धारकों को पात्र मान लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाॅव के एक स्थान पर बैठकर सूची बना लगी गयी। जबकि जांचकर्ता को घर-घर जाकर लोगों की स्थिति से अवगत होना चाहिए था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को देनी चाही लेकिन उनका शिकायती पत्र लेने के लिये महकमा आनाकानी कर रहा है। बीते सोमवार को फरियादियों ने ब्लाक मुख्यालय पर आये हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामदुलार राजभर के समक्ष पेश हुये तो स्थानीय विधायक अरूण वर्मा ने डीडीओ को पुनः जाॅचकर उचित कार्यवाही के लिये कहा है। यहीं नहीं इससे पहले भी फरियादियों को ब्लाक मुख्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा है क्योंकि ब्लाक मुख्यालय पर जब कोई अधिकारी रहेगें नहीं तो फरियादियों को न्याय कौन देगा? हाॅ ये बात जरूर है कि साहब ब्लाक मुख्यालय परिसर को चमन जरूर बना देगें चाहे ग्रामवासियों को न्याय मिले या ना मिले। अभी हाल ही में लोहिया गाॅव खजुरी की महिलायें साहब के इन्तजार में घंटो इन्तजार के बाद वापस निराश होकर लौट गयी हाॅं साहब खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर के ऊपर अतिरिक्त बोझ जो है साहब कहां तक किसी फरियाद सुनेगें आखिर उन्हें विकास जो करना है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रसून मिश्रा, गूडडू मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, इदरीश अली सहित दर्जनभर लोगों ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
जनपद में चल रही अमोनिया गैस प्रयोग होने वाले अवैध संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर रजा मेमोरियल वेलफेयर सोसाईटी के प्रबन्धक बेलाल अहमद ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रमुख सचिव को सौपें गये ज्ञापन में प्रबन्धक उल्लेख किया है कि पूर्व में भी जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिले के घनी आबादी में मोहल्ला लखनऊ नाका, पल्टू का पुरवा, सुलतानपुर-लखनऊ मार्ग का ओबरब्रिज (सुलतानपुर रेलवे जक्शन के निकट) अवैध रूप से बगैर सहमति जल/वायु उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रायबरेली के जहरीली एवं हानिकारक अमोनिया गैस युक्त आइस प्लान्ट एवं कोल्ड स्टोरेज ‘मेसर्स गुरदयाल सिंह सरदार केसर सिंह’ जो एक फर्जी फर्म ‘मेसर्स कंवल आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के नाम से संचालित किया जा रहा है उसे जनहित में तत्काल सील करने तथा पर्यावरण अधिनियम प्राविधानों के अन्तर्गत जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति काटने का अनुरोध किया गया था। दिये गये प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सन्दर्भ में प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग एडवोकेट बेलाल अहमद ने की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
ऽ आय,जाति, निवास प्रमाणपत्रों के लिए छात्र हो रहें हैं परेषान
कादीपुर/सुलतानपुर। उ.प्र. लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय लेखपाल संघ ने कादीपुर में कार्यरत 86 लेखपालों के साथ गत् 14 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाने से आम जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है। आम जनता आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य कार्यो के निस्तारण हेतु दर-दर भटकने को मजबूर है। उ.प्र. लेखपाल संघ शाखा कादीपुर के मंत्री कमला प्रसाद यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार लेखपालों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। वेतन विसंगित, प्रमोशन, एक लेखपाल एक हल्का आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु काफी दिनों से मांग कर रहा था। किन्तु दुःख की बात है कि प्रदेश सरकार लेखपालों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जिसके कारण से प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कादीपुर में तैनात 33 अतिरिक्त हल्के का प्रभार पाये लेखपालों ने अपना प्रभार तहसीलदार को सौंप दिया है तथा विरोध स्वरूप आय, जाति, निवास सन्दर्भ प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं देगें। बैठक में स्थानीय शाखा के अध्यक्ष सेतूराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम, गिरजा वर्मा, राम केवल, राम आशीष व वासुदेव तथा लाल बहादुर श्रीवास्तव सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
ऽ सहारा इंडिया परिवार ने कभी कानून तोड़कर कोई काम नहीं किया - ओ.पी. श्रीवास्तव
ऽ पिछले 37 वर्षो में सहारा इंडिया परिवार ने हर विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया - जे.बी. राॅय
सहारा इंडिया परिवार का ‘परिवारजन मिलन-2014’ की श्रृंखला के तहत भव्य समारोह आज भोपाल में आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और रीवां रीजन के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता की। होशंगाबाद रोड स्थित आमेर ग्रीन्स होटल के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में सहारा इंडिया परिवार के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री जे.बी. राॅय ने सभा को सम्बोधित किया। श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा कि सहारा की स्थापना के 37 सालों में परिवार ने कभी कानून तोड़कर कोई काम नहीं किया, संस्था ने सदैव न्यायपालिका को सर्वोच्च सम्मान दिया है।
श्री श्रीवास्तव परिवारजन मिलन समारोह में सहारा इंडिया परिवार के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि जब ओएफसीडी जारी हो रही थी तब भी सहारा इंडिया परिवार गलत नहीं था और आज भी कहीं गलत नहीं है। सरकार के ही एक अंग रजिस्ट्रार आॅफ कम्पनीज से अनमुति लेकर ही ओएफसीडी जारी किये गये थे। सहारा इंडिया ने सदैव ही अपने निवेशकर्ताओं व कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा की है और आगे भी करता रहेगा।
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा ’’सहारा इंडिया परिवार और इसके कार्यकर्ताओं की पहचान के सृजनकर्ता सहाराश्री हैं। उनके व्यक्तित्व की ताकत को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। सहाराश्री ने जब भी कोई योजना बनायी उसमें निवेशकर्ताआ का हित सर्वोपरि रखा। 37 सालों में निवेशकर्ता के हित के प्रतिकूल यदि एक भी योजना बनी होती तो हमारा 37 मिनट भी ठहरना मुश्किल होता। इतिहास गवाह है कि सहारा इंडिया परिवार ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आज संस्था के समक्ष जो भी परिस्थितियां हैं, उनका सामना हमें उसी सामूहिकता के आधार पर करना होगा जिसकी परिकल्पना से संस्था का जन्म हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि सहाराश्री की सोच है कि संस्था अपने निवेशकों को भविष्य में ऐसा योजनाएं व उपहार देगी जिसे दुनिया में कभी किसी ने सोचा भी न होगा क्योंकि निवेशक, कर्तव्ययोगी व संस्था सभी एक-दूसरे के पूरक हैं। उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार शीघ्र ही देश में 3 मेगा सिटी लांच करेगा। फूड फैक्ट्री व क्यू ज्वाॅय जैसी बेहतरीन योजनाएं लांच की जाएंगी। यह योजनाएं न केवल बेहतरीन होंगी, बल्कि निवेशक के हित में बेहद लाभकारी होंगी। दुग्घ डेरी जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। सहारा इंडिया परिवार अगामी वर्षों में 13 से 14 लाख करोड़ रेवन्यू उत्पादन की भव्य योजनाएं लांच करेगा, जिससे न केवल सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों का जीवनस्तर बढ़ेगा एवं अन्य परिवारों को भी रोजगार मुहैया होगा। इन सभी योजनाओं में निवेशक व कर्तव्ययोगियों का सभी प्रकार से हित सुनिश्चित व सुरक्षित होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहाराश्री कहा करते हैं कि धनबल नहीं, श्रमबल वाला ही दुनिया को जीत सकता है। सहारा इंडिया परिवार के पास श्रमबल की ताकत है और इसी दम पर हम हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करेंगे।
परिवारजन मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सहारा इंडिया परिवार के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री जे.बी. राॅय ने कहा कि इस संघर्ष के समय में हम सब एक साथ खड़े हैं। सहाराश्री के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया परिवार ने अपनी स्थापना के 37 सालों में हर विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया है और सदैव ही प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है। इस दौरान हमने महसूस किया आपत्तिकाल में धैर्य और धर्म की विशेष परीक्षा होती है। हम सभी को धैर्य के साथ धर्म अर्थात अपने कत्र्तव्य का निरंतर निर्वहन करने की आवश्यकता है।
परिवारजन मिलन समारोह में सहारा इंडिया परिवार के भोपाल के जोनल हेड श्री एल.के. बन्नासी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर चीफ जनरल मैनेजर श्री अलख सिंह, असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री पी.के. पालित आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
ऽ सहारा इंडिया परिवार ने कभी कानून तोड़कर कोई काम नहीं किया - ओ.पी. श्रीवास्तव
ऽ पिछले 37 वर्षो में सहारा इंडिया परिवार ने हर विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया - जे.बी. राॅय
सहारा इंडिया परिवार का ‘परिवारजन मिलन-2014’ की श्रृंखला के तहत भव्य समारोह आज भोपाल में आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और रीवां रीजन के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता की। होशंगाबाद रोड स्थित आमेर ग्रीन्स होटल के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में सहारा इंडिया परिवार के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री जे.बी. राॅय ने सभा को सम्बोधित किया। श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा कि सहारा की स्थापना के 37 सालों में परिवार ने कभी कानून तोड़कर कोई काम नहीं किया, संस्था ने सदैव न्यायपालिका को सर्वोच्च सम्मान दिया है।
श्री श्रीवास्तव परिवारजन मिलन समारोह में सहारा इंडिया परिवार के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि जब ओएफसीडी जारी हो रही थी तब भी सहारा इंडिया परिवार गलत नहीं था और आज भी कहीं गलत नहीं है। सरकार के ही एक अंग रजिस्ट्रार आॅफ कम्पनीज से अनमुति लेकर ही ओएफसीडी जारी किये गये थे। सहारा इंडिया ने सदैव ही अपने निवेशकर्ताओं व कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा की है और आगे भी करता रहेगा।
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा ’’सहारा इंडिया परिवार और इसके कार्यकर्ताओं की पहचान के सृजनकर्ता सहाराश्री हैं। उनके व्यक्तित्व की ताकत को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। सहाराश्री ने जब भी कोई योजना बनायी उसमें निवेशकर्ताआ का हित सर्वोपरि रखा। 37 सालों में निवेशकर्ता के हित के प्रतिकूल यदि एक भी योजना बनी होती तो हमारा 37 मिनट भी ठहरना मुश्किल होता। इतिहास गवाह है कि सहारा इंडिया परिवार ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आज संस्था के समक्ष जो भी परिस्थितियां हैं, उनका सामना हमें उसी सामूहिकता के आधार पर करना होगा जिसकी परिकल्पना से संस्था का जन्म हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि सहाराश्री की सोच है कि संस्था अपने निवेशकों को भविष्य में ऐसा योजनाएं व उपहार देगी जिसे दुनिया में कभी किसी ने सोचा भी न होगा क्योंकि निवेशक, कर्तव्ययोगी व संस्था सभी एक-दूसरे के पूरक हैं। उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार शीघ्र ही देश में 3 मेगा सिटी लांच करेगा। फूड फैक्ट्री व क्यू ज्वाॅय जैसी बेहतरीन योजनाएं लांच की जाएंगी। यह योजनाएं न केवल बेहतरीन होंगी, बल्कि निवेशक के हित में बेहद लाभकारी होंगी। दुग्घ डेरी जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। सहारा इंडिया परिवार अगामी वर्षों में 13 से 14 लाख करोड़ रेवन्यू उत्पादन की भव्य योजनाएं लांच करेगा, जिससे न केवल सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों का जीवनस्तर बढ़ेगा एवं अन्य परिवारों को भी रोजगार मुहैया होगा। इन सभी योजनाओं में निवेशक व कर्तव्ययोगियों का सभी प्रकार से हित सुनिश्चित व सुरक्षित होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहाराश्री कहा करते हैं कि धनबल नहीं, श्रमबल वाला ही दुनिया को जीत सकता है। सहारा इंडिया परिवार के पास श्रमबल की ताकत है और इसी दम पर हम हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करेंगे।
परिवारजन मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सहारा इंडिया परिवार के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर श्री जे.बी. राॅय ने कहा कि इस संघर्ष के समय में हम सब एक साथ खड़े हैं। सहाराश्री के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया परिवार ने अपनी स्थापना के 37 सालों में हर विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया है और सदैव ही प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है। इस दौरान हमने महसूस किया आपत्तिकाल में धैर्य और धर्म की विशेष परीक्षा होती है। हम सभी को धैर्य के साथ धर्म अर्थात अपने कत्र्तव्य का निरंतर निर्वहन करने की आवश्यकता है।
परिवारजन मिलन समारोह में सहारा इंडिया परिवार के भोपाल के जोनल हेड श्री एल.के. बन्नासी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर चीफ जनरल मैनेजर श्री अलख सिंह, असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री पी.के. पालित आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे पशुओं को मुहपका एवं खुरपका रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1.57 करोड़ से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 12 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। टीकाकरण किये जाने की दैनिक रिपोर्ट उ0प्र0 शासन तथा केन्द्र सरकार के पशुधन विकास मंत्रालय को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु टीकाकरण टीमों को किसानों एवं पशुपालकों के डोर-टू-डोर जाकर पशुओं को टीके लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि समस्त पशुधन विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण अभियान की सूचना प्रत्येक गांव में देने के निर्देश दिये गये हैं। शिथिलिता बरतने वालांे के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com