Archive | October 24th, 2014

ग्रामीण अंचल के उत्पादकों को ग्राम स्तरीय सहकारी दुग्ध समितियों का गठन करने तथा रिकार्ड दुग्ध उपार्जित करने के निर्देश

Posted on 24 October 2014 by admin

उ0प्र0 के दुग्ध विकास मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा ने समस्त जिला दुग्ध प्रबंधकों एवं सहकारी दुग्ध समितियों के इकाई प्रभारियों तथा जिला दुग्ध विकास अधिकारियों को ग्रामीण अंचल के दुग्ध उत्पादकोंध्किसानोंध्पशुपालकों के हित में ग्राम स्तरीय सहकारी समितियों का गठन करकेए उन्हें उक्त समितियों से जोड़ने और उनके द्वारा उत्पादित किये जाने वाले दूध को खरीद करके उपार्जित करने के निर्देश दिये है।
दुग्ध विकास मंत्री ने ग्राम स्तरीय सहकारी दुग्ध समितियों को गठित करके ग्रामीण अंचल के दुग्ध उत्पादकों जिसमें अधिकतर भूमिहीन सीमान्त एवं लघु सीमान्त कृषक होते हैं उन्हें तकनीकी ज्ञान देकर अधिकाधिक दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त जिला दुग्ध प्रबंधकोंध्समितियों के इकाई प्रभारियों तथा दुग्ध विकास अधिकारियों को ग्राम स्तरीय समितियों के सदस्यों द्वारा उत्पादित दुग्ध को उनके द्वार पर ही उपार्जित करने तथा उनको समुचित मूल्य दिलाकर बिचैलियों के शोषण से उन्हें मुक्ति दिलाने के निर्देश दिये हंै।
दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने सहकारी दुग्ध समितियों से संग्रहीत दूध को दुग्धशालाओं में विद्यमान प्रक्रिया के उपरान्त पाश्चुरीकृतए स्वच्छ एवं कीटाणु रहित दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों को उपभोक्ताओं को बिक्री हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने दुग्ध समितियों द्वारा उपार्जित दुग्ध की गुणवत्ता को बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं काी स्वच्छए शुद्ध दूध उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया है।
दुग्ध  विकास मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश में  स्थापित समस्त पराग डेरियों पर उपलब्ध बिक्री हेतु दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास के सभी अधिकारीध्कर्मी पूर्ण निष्ठाए लगन एवं कठिन परिश्रम से दुग्ध उपार्जन तथा दुग्ध व्यवसाय को बढ़ाने हेतु पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि सहकारी दुग्ध समितियोंए दुग्धशालाओंए पराग बूथों पर बिक्री हेतु उपलब्ध दूध तथा दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता में कमी पाई जायेगी तो संबंधित अधिकारियोंध्कर्मियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई के साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीपावली की हार्दिक बधाई

Posted on 24 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंहए परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादवए खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ष्राजा भइयाष् एवं परिवहन राज्यमंत्री श्री मानपाल सिंह वर्मा तथा ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह ने ज्योति पर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रकाश पर्व लोगों के जीवन में फैली अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाए तथा उनका जीवन खुशियों से भर दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीपावली त्योहार के अवकाश के कारण पशुओं का टीकाकरण अभियान 23ए 24ए एवं 25 अक्टूबर को तीन दिन स्थगित रहेगा।

Posted on 24 October 2014 by admin

टीकाकरण अभियान पुनः 26 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा
अब तक 1ण्22 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया गया
उ0प्र0 सरकार ने दीपावली त्योहार के अवकाश के कारण प्रदेश में पशुओं को मुहपकाध्खुरपका रोगों से बचाव हेतु तीन दिन तक क्रमशः 23ए 24 एवं 25 अक्टूबर तक टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया है। 26 अक्टूबर से पुनः ग्रामों में किसानोंध्पशुपालकों के डोर.टू.डोर जाकर टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक टीकाकरण अभियान को स्थगित रखने तथा 26 अक्टूबर से पुनः टीकाकरण अभियान को शुरू करने के संबंध में प्रदेश के समस्त मण्डलीय अपर निदेशक पशुधन तथा मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को पशुपालन निदेशक की ओर से आदेश भेज दिया गया है।
पशुधन विकास मंत्री ने बताया कि गत 10 अक्टूबर से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 1ण्22 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने तथा आदित्य यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

Posted on 24 October 2014 by admin

प्रदेश के लोक निर्माणए सिंचाईए सहकारिता एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा पी0सी0एफ0 के चैयरमैन श्री आदित्य यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
श्री यादव ने अपने बधाई संदेश में प्रदेशवासियों से कहा कि सभी लोग आपस में मिल.जुल कर सुख.समृद्धि के प्रतीक इस पर्व को आपसी भाईचारे एवं मेल.मिलाप के साथ हर्षोल्लास एवं शान्ति के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी प्रदेशवासियों का जीवन प्रकाशमय हो तथा जीवन में नई ऊँचाईयों को प्राप्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीपावली के पर्व पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई

Posted on 24 October 2014 by admin

प्रदेश के कारागार मंत्रीए श्री बलराम यादवए ग्रामीण अभियंत्रण सेवायें मंत्रीए श्री राजेन्द्र सिंह राणाए विज्ञाान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेयए राज्य मंत्रीए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकासए प्रो0 अभिषेक मिश्र और खेल राज्य मंत्रीए श्री रामकरन आर्य ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी है।
मंत्रियों ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का पर्व अंधेरे पर उजाले का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि रोशनी का यह पर्व सभी की जिन्दगी को खुशियों एवं ज्ञान रूपी प्रकाश से भर दे। उन्होंने कहा कि दीपावली के पावन पर्व को आपस में मिलजुल कर प्यार और मुहब्बत के साथ मनायेंए तभी हम अपने देश एवं प्रदेश को समृद्ध व सशक्त बना सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य मंत्री ने दीपावली के पर्व पर प्रदेश वासियों को दी बधाई

Posted on 24 October 2014 by admin

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्यए परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण व नेता सदनए विधान परिषद श्री अहमद हसन ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी है।
श्री हसन ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का पर्व अंधेरे पर उजाले और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि रोशनी का यह पर्व सभी की जिन्दगी को खुशियों एवं ज्ञान रूपी प्रकाश से भर दे। उन्होंने कहा कि दीपावली के पावन पर्व को आपस में मिलजुल कर प्यार और मुहब्बत के साथ मनायेंए तभी हम अपने देश एवं प्रदेश को समृद्ध व सशक्त बना सकते हैं।
दीपावली के इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री कैलाश यादवए पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री कमाल अख्तरए चिकित्साए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल माँझी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

Posted on 24 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरीए समाज कल्याणए
अनुसूचित जातिध्जनजाति कल्याण व सैनिक कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसादए पिछड़ा वर्ग कल्याण व विकलांगजन विकास मंत्री श्री अम्बिका चैधरीए ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री अरविन्द कुमार सिंह गोपए जन्तु उद्यान राज्यमंत्रीध्लखनऊ के प्रभारी श्री शिव प्रताप यादवए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह व श्री वसीम अहमदए बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री श्री कैलास चैरसियाए समाज कल्याणए अनुसूचित जातिध्जनजाति कल्याण व सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्माए पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री श्री राममूर्ति सिंह वर्माए उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्माए उ0प्र0 अनुसूचित जातिध्जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री राम दुलार राजभर ए उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री चैधरी सुखराम सिंह यादव तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सलाहकार डा0 हीरा सिंह ठाकुर ने दीपावली के पावन अवसर पर समस्त देश.प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा सभी के जीवन में सुख.समृद्धि आये ऐसी कामना की हैं।
मंत्रीगण ने सुख.समृद्धि के प्रतीक इस पवित्र त्योहार को लोागें से आपसी मेल.मिलाप और भाईचाराए हर्षोल्लासए शान्ति व सहिष्णुता के वातावरण में मनाने की अपील की हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री शिवाकान्त ओझा तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने दीपावली के पावन पर्व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Posted on 24 October 2014 by admin

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंहए लघु उद्योग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री भगवत सरन गंगवार तथा राज्यमंत्री वन श्री फरीद महफूज किदवई ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इन मंत्रियों ने बधाई संदेश में कहा है कि दीपों का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाये यही मेरी कामना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कामधेनु डेयरी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा 31 अक्टूबर को होगी प्रदेश के समस्त डी0एम0ध्सी0डी0ओ0 एवं सी0वी0ओ0 तथा लीड बैंक के प्रबन्धकों की उपस्थिति अनिवार्य

Posted on 24 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी की इकाइयों की स्थापना हेतु अब तक इसके सफल क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा हेतु प्रमुख सचिव पशुधन विकास उ0प्र0 शासन श्री अनन्त कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 31 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी।
प्रमुख सचिव पशुधन विकास द्वारा की जा रही वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियोंए मुख्य विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों तथा लीड बैंकों के प्रबंधकों को जनपद स्थित एन0आई0सी0 केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में रिकार्ड दुग्ध उत्पादन तथा प्रदेश के किसानोंध्पशुपालकोंए दुग्ध उत्पादक व्यक्तियों एवं दुग्ध व्यवसाय तथा डेयरी व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिये उक्त कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरियों की जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार करने में विशेष रुचि ली है। इन डेयरियों के सफल क्रियान्वयन एवं सक्रियता से प्रदेश की गरीब जनता किसानों एवं पशुपालकों में खुशहाली आयेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 8785 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 24 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8785 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2455 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा थाए जिसमें ओबरा से 319 मेगावाटए अनपरा से 909 मेगावाटए पनकी से 144 मेगावाटए हरदुआगंज से 484 तथा पारीछा से 599 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 220 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4098 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को.जनरेशन से 50 मेगावाटए रोजा से 810 मेगावाटए बजाज इनर्जी से 360 मेगावाट तथा लैन्को से 792 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2014
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in