उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी की इकाइयों की स्थापना हेतु अब तक इसके सफल क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा हेतु प्रमुख सचिव पशुधन विकास उ0प्र0 शासन श्री अनन्त कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 31 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी।
प्रमुख सचिव पशुधन विकास द्वारा की जा रही वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियोंए मुख्य विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों तथा लीड बैंकों के प्रबंधकों को जनपद स्थित एन0आई0सी0 केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में रिकार्ड दुग्ध उत्पादन तथा प्रदेश के किसानोंध्पशुपालकोंए दुग्ध उत्पादक व्यक्तियों एवं दुग्ध व्यवसाय तथा डेयरी व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिये उक्त कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरियों की जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार करने में विशेष रुचि ली है। इन डेयरियों के सफल क्रियान्वयन एवं सक्रियता से प्रदेश की गरीब जनता किसानों एवं पशुपालकों में खुशहाली आयेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com