जयसिंहपुर विकास खण्ड में इन दिनों फरियादियों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है तभी तो पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने अपनी फरियाद सीधे मुख्यमंत्री से जरिये फैक्स भेजकर की है।
पुरषोत्तमपुर ग्रामवासियों ने पूर्व में किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को रद्द कर पुनः नया सर्वेक्षण कराने की मांग मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में की है ग्रामवासियों का आरोप है कि जो भी सर्वेक्षण कराये गये वे फर्जी तरीके से कराये गये है उनका यह भी आरोप है कि सर्वेक्षण में जो बीपीएल सूची कार्ड में है उनको पात्र नहीं दिखाया गया, बल्कि बिना बीपीएल कार्ड धारकों को पात्र मान लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाॅव के एक स्थान पर बैठकर सूची बना लगी गयी। जबकि जांचकर्ता को घर-घर जाकर लोगों की स्थिति से अवगत होना चाहिए था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को देनी चाही लेकिन उनका शिकायती पत्र लेने के लिये महकमा आनाकानी कर रहा है। बीते सोमवार को फरियादियों ने ब्लाक मुख्यालय पर आये हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामदुलार राजभर के समक्ष पेश हुये तो स्थानीय विधायक अरूण वर्मा ने डीडीओ को पुनः जाॅचकर उचित कार्यवाही के लिये कहा है। यहीं नहीं इससे पहले भी फरियादियों को ब्लाक मुख्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा है क्योंकि ब्लाक मुख्यालय पर जब कोई अधिकारी रहेगें नहीं तो फरियादियों को न्याय कौन देगा? हाॅ ये बात जरूर है कि साहब ब्लाक मुख्यालय परिसर को चमन जरूर बना देगें चाहे ग्रामवासियों को न्याय मिले या ना मिले। अभी हाल ही में लोहिया गाॅव खजुरी की महिलायें साहब के इन्तजार में घंटो इन्तजार के बाद वापस निराश होकर लौट गयी हाॅं साहब खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर के ऊपर अतिरिक्त बोझ जो है साहब कहां तक किसी फरियाद सुनेगें आखिर उन्हें विकास जो करना है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रसून मिश्रा, गूडडू मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, इदरीश अली सहित दर्जनभर लोगों ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com