उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे पशुओं को मुहपका एवं खुरपका रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1.57 करोड़ से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 12 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। टीकाकरण किये जाने की दैनिक रिपोर्ट उ0प्र0 शासन तथा केन्द्र सरकार के पशुधन विकास मंत्रालय को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु टीकाकरण टीमों को किसानों एवं पशुपालकों के डोर-टू-डोर जाकर पशुओं को टीके लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि समस्त पशुधन विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण अभियान की सूचना प्रत्येक गांव में देने के निर्देश दिये गये हैं। शिथिलिता बरतने वालांे के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com