ऽ आय,जाति, निवास प्रमाणपत्रों के लिए छात्र हो रहें हैं परेषान
कादीपुर/सुलतानपुर। उ.प्र. लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय लेखपाल संघ ने कादीपुर में कार्यरत 86 लेखपालों के साथ गत् 14 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाने से आम जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है। आम जनता आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य कार्यो के निस्तारण हेतु दर-दर भटकने को मजबूर है। उ.प्र. लेखपाल संघ शाखा कादीपुर के मंत्री कमला प्रसाद यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार लेखपालों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। वेतन विसंगित, प्रमोशन, एक लेखपाल एक हल्का आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु काफी दिनों से मांग कर रहा था। किन्तु दुःख की बात है कि प्रदेश सरकार लेखपालों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जिसके कारण से प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कादीपुर में तैनात 33 अतिरिक्त हल्के का प्रभार पाये लेखपालों ने अपना प्रभार तहसीलदार को सौंप दिया है तथा विरोध स्वरूप आय, जाति, निवास सन्दर्भ प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं देगें। बैठक में स्थानीय शाखा के अध्यक्ष सेतूराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम, गिरजा वर्मा, राम केवल, राम आशीष व वासुदेव तथा लाल बहादुर श्रीवास्तव सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com