Archive | September 11th, 2014

सूचना आयोग ने जांच हेतु एक माह का समय दिया

Posted on 11 September 2014 by admin

उ0प्र0 राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने श्री जी0पी0 शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण इन्दिरा भवन लखनऊ को मो0 रफी बनाम पुलिस अधीक्षक, रामपुर के पूरे प्रकरण की जांच करने तथा जांच से सम्बन्धित अभिलेख एक माह के अन्दर राज्य सूचना आयोग, उ0प्र0 लखनऊ को उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।
विदित हो कि मो0 रफी बनाम पुलिस अधीक्षक रामपुर के प्रकरण की सुनवाई आयोग में प्रचलित है। वादी मो0 रफी उपस्थित रहे प्रतिवादी की ओर से श्री राम विलास वर्मा कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण इन्दिरा भवन, लखनऊ तथा श्री हरि शंकर मिश्र, एस0एस0आई0 थाना-स्वार, रामपुर जनपद उपस्थित हुए। 13 जून को राज्य सूचना आयुक्त ने श्री जी0पी0 शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ को वादी के पूरे प्रकरण की जांच तथा जंाच रिपोर्ट अभिलेख सहित आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया था, जिसमें सब इंस्पेक्टर श्री राम विलास वर्मा ने आयोग को अवगत कराया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और ए0डी0जी0पी0 श्री शर्मा राजकीय कार्य से विदेश गये थे अब वापस आ गये है अतः जांच करने के लिए समय की मांग की गयी जिस पर आयोग ने उनकी याचना को स्वीकार करते हुए हुए एक माह की समय सीमा प्रदत्त कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सूचना आयोग ने मुरादाबाद वाणिज्य कर विभाग के जनसूचना अधिकारी को दंण्डित किया

Posted on 11 September 2014 by admin

उ0प्र0 राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने वाणिज्य कर विभाग मुरादाबाद के जनसूचना अधिकारी को वादी श्री अतुल बंसल को आर.टी.आई. के तहत मांगी गयी सूचनाओं को न देने तथा आयोग में प्रकरण की सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने के मामले को गम्भीता से लेते हुए प्रतिवादी जन सूचना अधिकारी, वाणिज्य कर  विभाग मुरादाबाद के विरूद्ध 250 रुपये प्रतिदिन की दर से आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया है। इसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपये तक होगी। उन्होंने जिलाधिकारी मुरादाबाद को आदेश की प्रति भेज दी है जिसमें प्रतिवादी जनसूचनाधिकारी के वेतन से आर्थिक दण्ड की वसूली करने और उक्त वसूली वेतन से न होने पर भू-राजस्व बकाये की भांति वसूली किये जाने को निर्देशित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी अधिकारी लखनऊ द्वारा सघन छापेमारी

Posted on 11 September 2014 by admin

विधान सभा उपचुनाव-2014 (विधानसभा क्षेत्र-लखनऊ पूर्वी) के दृष्टिगत अवैध मदिरा के आवागमन, उत्पादन एवं उपभोग पर नियंत्रण स्थापित करने एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के सम्बन्ध में आबकारी आयुक्त, उ0प्र0, इलाहाबाद के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 09.09.2014 को आबकारी निरीक्षकों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ ग्राम/स्थल लवकुशनगर थाना- गाजीपुर, खरगापुर, रामआसरे पुरवा थाना- गोमतीनगर लखनऊ में 05 स्थानों पर सघन छापामारी की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पशुपालक कृत्रिम गर्भाधान की सुदृढ़ व्यवस्था से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में कामयाब होंगे डाॅ0 बी.वी.एस. यादव

Posted on 11 September 2014 by admin

उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 बलभद्र सिंह यादव ने समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को पशुचिकित्सालयों पर दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने हेतु पशुपालकों की जानकारी के लिये उपलब्ध उच्च गुणवत्तायुक्त सीमेन का सम्पूर्ण विवरण साईन बोर्ड पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था से पशुपालक दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में कामयाब होंगे।
डाॅ0 यादव ने बताया कि यू0पी0 दुग्ध उत्पादन में देश में शीर्ष स्थान पर है। यू0पी0 को दुग्ध उत्पादन में विश्व स्तर पर स्थान दिलाने के लिये दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में योगदान हेतु समस्त पशुपालकों को सक्रिय पहल करनी होगी। मवेशियों के कृत्रिम गर्भाधान से पहले जिस सीमेन का प्रयोग किया जा रहा है उसका पूरा ब्योरा जानना बेहद जरूरी है। यह सुविधा अब समस्त पशु अस्पतालों में मिलेगी। सीमेन किस सांड का है, उसकी माँ तथा उक्त पशु के वंशजों का पूरा विवरण रखा जायेगा। इससे यह पता चलेगा कि सांड़ की माँ (गाय) कितना दूध देती रही होगी। कृत्रिम गर्भाधान से होने वाली बछिया से कम से कम आधा दूध तो मिलेगा ही। इस व्यवस्था से पशुपालकांे को उनके पशुओं के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने में काफी मदद मिलेगी। कृत्रिम गर्भाधान में अब प्रयुक्त होने वाले सीमेन की गुणवत्ता, उत्पादन/प्रजनन क्षमता का भी ब्योरा रखा जायेगा।
डाॅ0 यादव ने बताया कि यदि पाँच लीटर दूध देने वाली गाय अथवा भैंस का कृत्रिम गर्भाधान किसी 15 लीटर की गाय या भैंस के सांड़ से करा दिया जाये तो उससे उत्पन्न बछिया अथवा पडि़या से 15 लीटर दूध मिलना निश्चित है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी जानकारी एवं सतर्कता से दुग्ध उत्पादकों को बहुत बड़ा फायदा होगा। पशुपालकों की जानकारी तथा अधिक दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय तथा भैसों का कृत्रिम गर्भाधान करके उच्च कोटि की दुधारू नस्लों का प्रजनन एवं संवर्धन किया जा सकता है।
डाॅ0 यादव ने बताया कि पशु अस्पतालों में उच्च कोटि के सीमेन की उपलब्धता की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा होने से पशुपालक स्वयं प्रेरित होकर अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान उक्त सीमेन से करायेंगे तो अच्छी नस्लों के दुधारू पशुओं का जन्म होगा। इससे पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने में काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि हिमांचल के पालमपुर, पंजाब के नाभां, राजस्थान के बस्सी, हैदराबाद, नागपुर तथा सलोन से सीमेन मंगाया जा चुका है। हैदराबाद से मुर्रा भैंस का सीमेन भी मंगाया जा चुका है जिसे विभिन्न पशु चिकित्सालयों में सुरक्षित रखा गया है।
डाॅ0 यादव ने बताया कि पशुपालकों की अधिक जानकारी के लिये सभी सीमेन के सांड़ की माँ, साड़ की माँ की माँ तथा बाप उसके वंशज का पूरा ब्योरा भी मौजूद है। इससे पशुपालक जागरुक होकर अपने गाय/भैंस आदि पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करा कर अच्छी नस्ल की बछिया व पडि़या उत्पन्न कर सकते हैं। जो बड़ी होकर पर्याप्त मात्रा में दूध देगी जिससे पशुपालकों की आर्थिक/सामाजिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक अक्टूबर से धान व लेवी चावल की खरीद शुरू होगी

Posted on 11 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 मंे मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान खरीदने तथा मिलर्स से लेवी चावल की खरीद हेतु समय सारिणी जारी कर दी है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार धान व लेवी चावल की खरीद आगामी 01 अक्टूबर से शुरू की जायेगी।
प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, श्री बी0एम0मीना द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सभी जिलाधिकारियों एवं क्रय एजेन्सियों को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी 20 सितम्बर तक क्रय केन्द्रों के चयन एवं ग्रामों के सम्बद्धीकरण की कार्रवाई पूर्ण कर लें। इसके अलावा धान क्रय केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन कराकर आवश्यक धनराशि, पर्याप्त मात्रा में बोरे व स्टाफ आदि की व्यवस्था के साथ-साथ धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं 30 सितम्बर तक हर हाल में पूरी कर ली जायं।
किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराने एवं बिचैलियों के माध्यम से धान की खरीद को कड़ाई से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। किसानों को धान का त्वरित मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से क्रय एजेन्सियों को अग्रिम धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे क्रय किये गये धान का भुगतान उन्हें तत्काल प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी परिवहन दरों का निर्धारण 30 सितम्बर तक सुनिश्चित करेंगे।
सम्भागीय खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिये गये हैं कि वे चावल मिलों की कुटाई क्षमता का आंकलन करते हुए 15 सितम्बर तक धान क्रय केन्द्रों की चावल मिलों से सम्बद्धीकरण की कार्रवाई पूरी करें। यदि किसी सम्भाग में स्थित मिलों की कुटाई क्षमता से अधिक धान खरीद अनुमानित है तथा सम्भाग के बाहर कुटाई किया जाना प्रस्तावित है तो इस सबंध में खाद्य आयुक्त से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान क्रेडिट कार्डों का वितरण करने के निर्देश

Posted on 11 September 2014 by admin

किसानों की खुशहाली, कृषि उन्नति तथा कृषि यंत्रों, खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाओं, सिंचाई सुविधाओं में अभिवृद्धि तथा अधिक अन्न उत्पादन में आर्थिक ऋण सहायता की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये जाने की सरकार द्वारा पारदर्शी सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है। शासन ने गरीब कृषकों, लघु सीमान्त किसानों की समृद्धि तथा उन्नतिशील खेती के लिए उन्हें बैंकों द्वारा ऋण के रूप में वित्तीय सहायता दिये जाने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के निर्देश समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधकों को दिये हैं।
यह जानकारी संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिव सिंह यादव ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में बैंक प्रबंधकों को ब्लाक, तहसील तथा जिला स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उक्त शिविरों में किसानों को आमंत्रित करके, कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, गन्ना विकास, पशुपालन, सहकारिता, सिंचाई, भूमि सुधार/भू-संरक्षण, लघु सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों को आमंत्रित करके उन्नतिशील कृषि, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, कृषि आधारित रोजगार संबंधी जानकारी दिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री यादव ने बताया कि बैंकों द्वारा किसानों को शासन के दिशा-निर्देशानुसार प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं/सेवाओं की नियमित रूप से मानीटरिंग संस्थागत वित्त विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषकों की समृद्धि के लिए बैंकों द्वारा ऋण के रूप में वित्तीय सहायोग दिया जा रहा है। किसानों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर उन्हें शासकीय सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते के लिए धनराशि मंजूर

Posted on 11 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा उपनिर्वाचन-2014 के लिए जनपदीय/अन्तर्जनपदीय स्तर पर तैनात होने वाले 9722 होमगाडर््स स्वयं सेवकों के ड्यूटी भत्ते के भुगतान के लिए 51,32,600 रुपये नकद अग्रिम आहरण कर भुगतान करने की स्वीकृति दी है। इसी प्रकार मैनपुरी लोकसभा उपनिर्वाचन-2014 के लिए जनपदीय/अन्तर्जनपदीय ड्यूटी पर तैनात होने वाले 4234 होमगाडर््स स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते का भी अग्रिम आहरण कर भुगतान करने की मंजूरी दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए सिटी गाइड सेक्षन षुरू किया

Posted on 11 September 2014 by admin

इण्डिया आॅनलाइन डाॅट इन ;प्दकपंवदसपदमण्पदद्ध के प्रीमियम पोर्टल में से एक लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन ;स्नबादवूवदसपदमण्पदद्ध ने षहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए अपना पहला ’सिटी गाइड’ सेक्षन षुरू किया। इस पोर्टल में लखनऊ के नागरिकों और पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखा गया है जैसे कि जरूरी सरकारी फोन नं0 से लेकर खाने पीने की जगह और पर्यटक स्थल की सूची, खरीदारी की जगह, टैक्सी सेवाएं, बैंक, जिम की जानकारी इत्यादि।
सिटी गाइड सेक्षन का मकषद है लोगों की एक उंगली के इषारे पर लखनऊ षहर के पूरे विवरण को उपलब्ध कराने जिससे कि यहां के निवासी और पर्यटक यहां की सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके। इसे षुरू करने का उद्देष्य यही है कि लोग लखनऊ षहर को दोबारा एक नई दृश्टि से देखें और इस षहर का भरपूर अनुभव लें।
लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन के निर्देषक श्री राहुल जालान का कहना है, ’’लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन षुरू करने के पीछे हमारी सच्ची कोषिष है कि यहां के सभी लोगों की विभिन्न जरूरतों को हम पूरा करें। इस पोर्टल के तहत हमने कई ऐसी सेवाएं षुरू की है जो कि मुफ्त है जैसे कि स्थानीय सर्च इंजन और छोटे व्यवसायों के लिए मुफ्त वेबसाइट, ’रेज योर वाॅयस’, आॅनलाइन निदान सूचना। इनके अलावा सिटी गाइड, डेली न्यूज और क्लासीफाइड एड इत्यादि भी हैं। इस वेबसाइट की ऐसी कई नयी और अनोखी विषेशताएं हैं जो सबको प्रषासन से लेकर सेहत सम्बन्धी और खान पान की सेवाओं में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगी।’’
इसके अलावा इसमें संघठित स्थानीय सर्च इंजन सरल और आसान ढंग से सूचना खोजने का काम करता है जिससे पूरा अनुभव बहुत ही सुविधाजनक हो जाता है।
प्दकपंवदसपदमण्पद के बारे में:-
इण्डिया आॅनलाइन नेटवर्क पैन इण्डिया इंटरनेट प्रा. लि. की पहल है। इसके अनोखे नेटवर्क में 350 से अधिक भारतीय पोर्टल हैं और ये अपने आप में इस प्रकार की सबसे बडी वेबसाइट है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हमीरपुर प्रदेश के खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमीरपुर की सभा में

Posted on 11 September 2014 by admin

हमीरपुर प्रदेश के खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमीरपुर की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति बोले गये अपशब्दों का कडे शब्दों में प्रतिवाद करते हुये कहा कि काठ की हाण्डी एक बार चढती है, बार-बार नही चढती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समझ लेना चाहिये। उन्होने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है, वे शब्द लोकतंत्र में उचित नही है। श्री प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा योगी आदित्य नाथ बगुले की तरह अपना रूप दिखा रहे हैं। एक सफेद बगुला और एक चितकबरा बगुला तपस्या का भ्रम करते हुये जिस तरह छोटी-छोटी मछलियों को निगल लेता है और तनिक भी प्रकट नही होने देता है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को निगलने के लिये लगे हुये हैं। बगुला जिस पेड़ पर बैठता है, वह पेड़ ही नही उजड़ जाता है, उसके आस-पास भी कोई पेड़ नही पनपता है। बगुला जितना मुह से खराब हेाता है, उतना ही उसकी बीट भी बदबूदार होती है। इसलिये हमीरपुर की जनता भाजपा के बगुला भक्ति में पड़ने वाली नही है और आगामी 13 सितम्बर को भाजपा को सबक सिखायेगी तथा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवचरण प्रजापति को विजयी बनायेगी। डा0 राजपाल कश्यप राज्य मंत्री ने भी योगी आदित्य नाथ के बयान की निन्दा करते हुये कहा कि निषादों की गद्दी पर जबरन कब्जा कर लेने वाले लोगों से निषाद समाज अपमान का बदला चुनाव के दौरान लेगा। श्री कश्यप ने कहा कि मत्स्येन्द्र नाथ की यह गद्दी परम्परागत रूप से निषाद, कश्यप समाज की रही है। राज्य मंत्री हीरा ठाकुर के अलावा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, पूर्व सांसद राकेश सचान, विधायक इन्द्रजीत कोरी, ने भी भाजपा नेताओं द्वारा की गयी कथित टिप्पणी पर प्रतिवाद करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ सर्व समाज के लेागों को पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के लिये विकास में भागीदारी के भरपूर अवसर दिये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये वूमेन पावर लाइन की स्थापना करके देश में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमीरपुर के उपचुनाव में सभी समाज के लोग समाजवादी पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। जिसके कारण पार्टी हमीरपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस मध्यजोन के अध्यक्ष अंकित परिहार ने आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित

Posted on 11 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस मध्यजोन के अध्यक्ष अंकित परिहार ने आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक पे्रसवार्ता में कहा कि युवा कांगे्रस सदैव जनहित में संघर्ष करता रहा है। युवा कांगे्रस उत्तर प्रदेश को बदलने के लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस युवाओं के उत्साहवर्धन के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2014 को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार लैपटाप, द्वितीय टेवलेट, तृतीय टेवलेट एवं 100 मोबाइल फोन अन्य पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का विचार युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीनिवास के मन में आया था। अपने इस विचार से ़़़़उन्होने पूरे प्रदेश कमेटी के सामने रखा। इस विचार से सभी पदाधिकरीगण सहमत होकर इस प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय सचिव श्रीनिवास के सुझाव से 18 अगस्त 2014 से सर्वप्रथम रेडियो सिटी पर इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया प्रतिदिन रेडियो सिटी पर कुछ सवाल पूछे जाते और जवाब देने पर ैत्ै ब्पदमउं के 4 टिकेट दिये जायगें। रेडियो सिटी के सवाल सुनने वालो ने हमारे इस कार्यक्रम को सराहा और लागातार लोग सम्पर्क कर रहे है। हमारे 02 अक्टूबर के प्रस्तावित प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने को लेकर लोगांे ने आपनी तीव्र इच्छा जताई।
02 अक्टूबर को लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को कराने एवं इस प्रतियोगिता की जिम्मेंदारी प्रदेश महासचिव अखिलेश वर्मा को दी गयी है। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पंजिकरण के लिए 25 रू0 के शुल्क राशि एवं 38 साल तक की आयु निर्धारित कि गयी है। पंजिकरण मध्यजोन के 26 लोकसभाओं मे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है। इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने के लिये अवनीश शुक्ला, सोमेश सिंह, मनोज तिवारी, आबिस रजा, मो0 शाहिद, डम्पी, सात्विक तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, विशाल सिंह, मो0 हमदान खान, कुलदीप चैधरी आदि लोगों को सौपी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in