उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस मध्यजोन के अध्यक्ष अंकित परिहार ने आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक पे्रसवार्ता में कहा कि युवा कांगे्रस सदैव जनहित में संघर्ष करता रहा है। युवा कांगे्रस उत्तर प्रदेश को बदलने के लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस युवाओं के उत्साहवर्धन के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2014 को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार लैपटाप, द्वितीय टेवलेट, तृतीय टेवलेट एवं 100 मोबाइल फोन अन्य पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का विचार युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीनिवास के मन में आया था। अपने इस विचार से ़़़़उन्होने पूरे प्रदेश कमेटी के सामने रखा। इस विचार से सभी पदाधिकरीगण सहमत होकर इस प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय सचिव श्रीनिवास के सुझाव से 18 अगस्त 2014 से सर्वप्रथम रेडियो सिटी पर इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया प्रतिदिन रेडियो सिटी पर कुछ सवाल पूछे जाते और जवाब देने पर ैत्ै ब्पदमउं के 4 टिकेट दिये जायगें। रेडियो सिटी के सवाल सुनने वालो ने हमारे इस कार्यक्रम को सराहा और लागातार लोग सम्पर्क कर रहे है। हमारे 02 अक्टूबर के प्रस्तावित प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने को लेकर लोगांे ने आपनी तीव्र इच्छा जताई।
02 अक्टूबर को लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को कराने एवं इस प्रतियोगिता की जिम्मेंदारी प्रदेश महासचिव अखिलेश वर्मा को दी गयी है। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पंजिकरण के लिए 25 रू0 के शुल्क राशि एवं 38 साल तक की आयु निर्धारित कि गयी है। पंजिकरण मध्यजोन के 26 लोकसभाओं मे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है। इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने के लिये अवनीश शुक्ला, सोमेश सिंह, मनोज तिवारी, आबिस रजा, मो0 शाहिद, डम्पी, सात्विक तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, विशाल सिंह, मो0 हमदान खान, कुलदीप चैधरी आदि लोगों को सौपी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com