हमीरपुर प्रदेश के खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमीरपुर की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति बोले गये अपशब्दों का कडे शब्दों में प्रतिवाद करते हुये कहा कि काठ की हाण्डी एक बार चढती है, बार-बार नही चढती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समझ लेना चाहिये। उन्होने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है, वे शब्द लोकतंत्र में उचित नही है। श्री प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा योगी आदित्य नाथ बगुले की तरह अपना रूप दिखा रहे हैं। एक सफेद बगुला और एक चितकबरा बगुला तपस्या का भ्रम करते हुये जिस तरह छोटी-छोटी मछलियों को निगल लेता है और तनिक भी प्रकट नही होने देता है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को निगलने के लिये लगे हुये हैं। बगुला जिस पेड़ पर बैठता है, वह पेड़ ही नही उजड़ जाता है, उसके आस-पास भी कोई पेड़ नही पनपता है। बगुला जितना मुह से खराब हेाता है, उतना ही उसकी बीट भी बदबूदार होती है। इसलिये हमीरपुर की जनता भाजपा के बगुला भक्ति में पड़ने वाली नही है और आगामी 13 सितम्बर को भाजपा को सबक सिखायेगी तथा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवचरण प्रजापति को विजयी बनायेगी। डा0 राजपाल कश्यप राज्य मंत्री ने भी योगी आदित्य नाथ के बयान की निन्दा करते हुये कहा कि निषादों की गद्दी पर जबरन कब्जा कर लेने वाले लोगों से निषाद समाज अपमान का बदला चुनाव के दौरान लेगा। श्री कश्यप ने कहा कि मत्स्येन्द्र नाथ की यह गद्दी परम्परागत रूप से निषाद, कश्यप समाज की रही है। राज्य मंत्री हीरा ठाकुर के अलावा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, पूर्व सांसद राकेश सचान, विधायक इन्द्रजीत कोरी, ने भी भाजपा नेताओं द्वारा की गयी कथित टिप्पणी पर प्रतिवाद करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ सर्व समाज के लेागों को पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के लिये विकास में भागीदारी के भरपूर अवसर दिये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये वूमेन पावर लाइन की स्थापना करके देश में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमीरपुर के उपचुनाव में सभी समाज के लोग समाजवादी पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। जिसके कारण पार्टी हमीरपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com