इण्डिया आॅनलाइन डाॅट इन ;प्दकपंवदसपदमण्पदद्ध के प्रीमियम पोर्टल में से एक लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन ;स्नबादवूवदसपदमण्पदद्ध ने षहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए अपना पहला ’सिटी गाइड’ सेक्षन षुरू किया। इस पोर्टल में लखनऊ के नागरिकों और पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखा गया है जैसे कि जरूरी सरकारी फोन नं0 से लेकर खाने पीने की जगह और पर्यटक स्थल की सूची, खरीदारी की जगह, टैक्सी सेवाएं, बैंक, जिम की जानकारी इत्यादि।
सिटी गाइड सेक्षन का मकषद है लोगों की एक उंगली के इषारे पर लखनऊ षहर के पूरे विवरण को उपलब्ध कराने जिससे कि यहां के निवासी और पर्यटक यहां की सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके। इसे षुरू करने का उद्देष्य यही है कि लोग लखनऊ षहर को दोबारा एक नई दृश्टि से देखें और इस षहर का भरपूर अनुभव लें।
लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन के निर्देषक श्री राहुल जालान का कहना है, ’’लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन षुरू करने के पीछे हमारी सच्ची कोषिष है कि यहां के सभी लोगों की विभिन्न जरूरतों को हम पूरा करें। इस पोर्टल के तहत हमने कई ऐसी सेवाएं षुरू की है जो कि मुफ्त है जैसे कि स्थानीय सर्च इंजन और छोटे व्यवसायों के लिए मुफ्त वेबसाइट, ’रेज योर वाॅयस’, आॅनलाइन निदान सूचना। इनके अलावा सिटी गाइड, डेली न्यूज और क्लासीफाइड एड इत्यादि भी हैं। इस वेबसाइट की ऐसी कई नयी और अनोखी विषेशताएं हैं जो सबको प्रषासन से लेकर सेहत सम्बन्धी और खान पान की सेवाओं में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगी।’’
इसके अलावा इसमें संघठित स्थानीय सर्च इंजन सरल और आसान ढंग से सूचना खोजने का काम करता है जिससे पूरा अनुभव बहुत ही सुविधाजनक हो जाता है।
प्दकपंवदसपदमण्पद के बारे में:-
इण्डिया आॅनलाइन नेटवर्क पैन इण्डिया इंटरनेट प्रा. लि. की पहल है। इसके अनोखे नेटवर्क में 350 से अधिक भारतीय पोर्टल हैं और ये अपने आप में इस प्रकार की सबसे बडी वेबसाइट है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com