Archive | September, 2014

पशुधन विकास परिषद में कृत्रिम गर्भाधान हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त सीमेन उपलब्ध

Posted on 04 September 2014 by admin

उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 बलभद्र सिंह यादव ने समस्त जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि पशुपालकों के दुधारू पशुओं की वृद्धि हेतु संचालित किये जा रहे कृत्रिम गर्भाधान हेतु परिषद से सीमेन प्राप्त करने के समय एक पशुचिकित्सक को सीमेन की चेकिंग हेतु अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रगति रिपोर्ट भेजते समय केवल कितने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है इस रिपोर्ट के साथ अब यह भी बताना होगा कि उ0प्र0 विकास परिषद से प्राप्त सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान किये गये पशुओं से कितनी पशु संतानों की उत्पत्ति हुई है। अब उत्पन्न संततियों की सूचना भेजनी अनिवार्य कर दी गयी है।
डाॅ0 यादव ने बताया कि उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद में उच्च गुणवत्ता का सीमेन उपलब्ध है। परिषद से प्रदेश के समस्त जनपदों के पशु चिकित्सा केंद्रों/उपकेंद्रों/मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को सीमेन पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि पशुआंे का कृत्रिम गर्भाधान किये जाने की संख्या के साथ अब कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न पशु संतानों की संख्या भी बतानी होगी। पशुधन विकास परिषद के सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया से उत्पन्न सभी पशु संततियाँ स्वस्थ एवं अच्छी नस्ल की है। किसान एवं पशुपालकों में भी उत्तम नस्ल के पशुओं की वृद्धि होने से खुशी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि में विशिष्ट कार्य करने वाले कृषि वैज्ञानिक सम्मानित होंगे

Posted on 04 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले कृषि वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इन कृषि वैज्ञानिकों में विविध श्रेणियों के 17 वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, दो युवा वैज्ञानिक, चार सर्वाेत्कृष्ट थीसिस पुरस्कार एवं दो विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार शामिल हैं।
उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने महानिदेशक प्रो0 राजेन्द्र कुमार के साथ आज यहाँ परिषद के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद सतत रूप से प्रगति के पथ पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा गत 14, 15 एवं जून को कृषि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कृषि तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के प्रति सरकार की अच्छी सोच रही है। उन्होंने बताया कि परिषद के तीन साल के कार्यों एवं विकास के अवलोकन, निरीक्षण आदि का कार्य करने के लिये स्टेयरिंग कमेटी गठित होगी। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने परिषद के खाली पद भरने, प्रदेश में उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने, कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कृत करने में बजट की तंगी आदि से संबंधित विचार व्यक्त किये।
श्री राय ने बताया कि विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार कृषि शिक्षा शोध/प्रबंधन, फसल उन्नयन-तिलहन एवं मिलेट्स, धान, चावल, गेंहूं, दलहन, शाकभाजी, बागवानी फल, पशु चिकित्सा विज्ञान, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि रक्षा, प्राकृतिक संसाधन एवं प्रबन्धन, मृदा एवं जल संरक्षण, सामाजिक उद्यान, तथा कृषि प्रसार आदि पर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह से कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित करके उनके विशिष्ट कार्यों को प्रोत्साहन के साथ-साथ उनकी क्षमताओं का सदुपयोग होगा, जिससे कृषि उत्पादन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आयेगी जिसका लाभ किसानों एवं प्रदेश की जनता को होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माध्यमिक शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक दिवस 05 सितम्बर के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कारों का वितरण

Posted on 04 September 2014 by admin

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा विभाग द्वारा भारत वर्ष के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् महान दार्शनिक डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन दिनांक 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज मोती नगर लखनऊ के सभागार में होगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में श्री महबूब अली, मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा विशिष्ट अतिथि श्री विजय बहादुर पाल राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं श्री विनोद कुमार सिंह ‘‘पंडित सिंह’’ राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतिभाग करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माध्यमिक स्तर के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त सात चयनित अध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा। उनमें श्रीमती सुषमा कथूरिया, प्रधानाचार्या राजा राम महिला इण्टर कालेज बदायूं। श्री प्रेम नारायण सिंह, प्रधानाचार्य, भैय्या हरिमान दत्त इण्टर, धानेपुर गोण्डा। डाॅ0 प्रेम स्वरूप शर्मा, प्रधानाचार्य जैन इण्टर कालेज रामपुर। डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्य कर्नल ईश्वरी सिंह इण्टर कालेज, शेखपुर बुजुर्ग, जालौन, श्री राधे श्याम वर्मा, सहायक अध्यापक, किसान इण्टर कालेज, बभनान, बस्ती। श्रीमती सुनीता सचान, प्रधानाचार्या, कन्या विद्यापीठ इण्टर कालेज, कायमगंज फर्रूखाबाद तथा श्री राम अवतार सिंह यादव, प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर गाजीपुर है।
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें गुरू वन्दना-भारतीय बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, लखनऊ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सिंगार नगर लखनऊ की छात्राओं द्वारा भारत गीत- वरदान इण्टरनेशनल एकेडमी खरगापुर गोमती नगर लखनऊ तथा स्वागत गीत नवयुग कन्या इण्टर कालेज, लखनऊ की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज 299 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए

Posted on 04 September 2014 by admin

हज-2014 हेतु हज हाउस से आज उड़ान संख्या- एस0वी0 5321 से 300 हज यात्रियों की बुकिंग थी, परन्तु एक हज यात्री श्रीमती किशवरी जो बदायूं जिले की रहने वाली हैं, की तबियत खराब हो जाने के कारण नहीं जा सकीं। इस प्रकार आज लखनऊ इम्बार्केशन से केवल 299 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुये।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की दिल्ली से जाने वाली पहली उड़ान संख्या-एस0वी0 5317 से 450, दूसरी उड़ान संख्या-एस0वी0 5315 से 422 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए।
श्री अहमद ने बताया कि इसी तरह आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जाने वाली उड़ान संख्या- एस0वी0 5349 से 300 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए। इस प्रकार उत्तर प्रदेश से 03 सितम्बर, 2014 को 1471 हज यात्री रवाना हुए। अब तक उत्तर प्रदेश के कुल 13214 हज यात्री मदीना के लिये प्रस्थान कर चुके हैं।
श्री अहमद ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य हज समिति ने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया का एक काउंटर हज हाउस परिसर मंे खुलवाया है, जिसमें हज यात्री अपनी धनराशि आवश्यकतानुसार जमा कर सकते हैं। इससे हज यात्रियों को अपनी धनराशि जमा करने हेतु दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हौसला अभियान के तहत प्रदेश के 11 मण्डलों में ‘‘सेहत संदेश वाहिनी’’ का संचालन

Posted on 04 September 2014 by admin

प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पर इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में हौसला अभियान के तहत ‘‘सेहत संदेश वाहिनी’’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु लाभ तथा उनके स्वास्थ्य की देख-रेख हेतु चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रम-जननी सुरक्षा योजना, किशोरी/किशोर योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल स्वास्थ्य गारण्टी योजना, आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों तथा गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव हेतु चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा 108 एवं 102 आदि योजनाओं पर आधारित लगभग डेढ़ घण्टे की एक फिल्म, ग्रामवासियों को दिखायी जा रही है, जिसका प्रदर्शन सायं 07ः00 बजे  से शुरू किया जाता है।
यह जानकारी निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री अमित कुमार घोष ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी सभी को हो, इस हेतु सेहत संदेश वाहिनी के प्रथम चरण में प्रदेश के 11 मण्डलों के 48 जिलों के 526 ब्लाकों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रत्येक ब्लाक के 20 ऐसे ग्रामों का चयन किया गया है जो दुरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु 87 मोबाइल वीडियो वैन चलाया जा रहा है। प्रत्येक वैन में एक-एक काउन्सलर एवं आपरेटर की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के पूर्व, काउन्सलर द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से चिन्हित ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जाता है। फिल्म प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम से संबंधित जुड़े प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शंकाओं का समाधान आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0, अनुश्रवण अधिकारी एवं काउन्सलर द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 11 मण्डलों के लगभग 9000 गांवों में सेहत संदेश वाहिनी कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 13.50 लाख लोगों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि अभियान का दूसरा चरण प्रदेश के 07 मण्डलों के 27 जिलों के 294 ब्लाकों में शीघ्र शुरू किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं के कार्यक्रमों को अंमित रूप देना शुरू कर दिया है।

Posted on 04 September 2014 by admin

प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं के कार्यक्रमों को अंमित रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी जहां हमीरपुर और चरखारी में थे, वही विधान मंडल नेता सुरेश खन्ना लखनऊ पूर्वी में प्रचार कर रहे थे।
उन्होंने आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ट नेता केन्द्रीय लघु ,सूक्ष्म मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र कल 4 सितम्बर से  चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। श्री मिश्र 4 सितम्बर को नोयडा में रहेगें तथा 5 सितम्बर को सहारनपुर तथा बिजनौर के उपचुनाव प्रचार करेगें।
श्री पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी 4 सितम्बर को पूरे दिन मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे, जहां वे कुसमरा (किसनी विधानसभा) तथा अलीपुर (भोगांव विधानसभा) में सभायें करेगें। 5 सितम्बर को डाॅ0 बाजपेयी बलहा (बहराइच) में रहेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा

Posted on 04 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा अध्यक्षा का राजनीतिक आचरण न तो लोकतांत्रिक है और नहीं वह संविधान के प्रति अपने को जवाबदेह मानती है। प्रदेश में सत्ता से बाहर होने से वह कुंठाग्रस्त हैं। इसी बौखलाहट में वह समाजवादी सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप मढ़ती रहती है। यह उनकी आदत सी बन गई है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के संकट का बेसुरा राग अलापते हुए वे राष्ट्रपति षासन की मांग को लेकर जब तब राजभवन के गेट पर जाकर खड़ी हो जाती है।
कायदे से बसपा अध्यक्षा को अब उत्तर प्रदेश की चिन्ता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वे दिन हवा हुए जब उनकी मर्जी के बगैर पार्टी और सरकार में पत्ता भी नहीं हिलता था। यहां कानून का राज है और प्रदेश विकास के रास्ते पर है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यहां सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा कायम है।
बसपा अध्यक्षा ने अपनी राजनीतिक सत्तालिप्सा के चलते बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मिशन को भी दिशा भ्रष्ट कर दिया है। डा0 अंबेडकर और समाजवादी नेता डा0 राम मनोहर लोहिया का सामाजिक न्याय के प्रति समान विचार था। उसी रास्ते पर चलकर श्री मुलायम सिंह यादव दलितों, गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। बाबा साहेब के सिद्धांतों को दरकिनार कर बसपा अध्यक्षा सुश्री मायावती ने सिर्फ सत्तालिप्सा के कारण दलित विरोधी विचारधारा को अपना लिया है।
बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर दलितों को धोखा देने का काम किया है। उसके एजेण्डा में दलित वोट बैंक से  ज्यादा कुछ नहीं, जिनका सौदा करना ही उनका एकमेव मिशन है। दलित महापुरूषों के नाम का दुरूपयोग करते हुए बसपाराज में सिर्फ धन उगाही का ही खेल हुआ था। दलित की बेटी जब मुख्यमंत्री बनी तो उनके बंगले तक दलितों की आवाजाही पर रोक लग गई थी।
यह तो जगजाहिर है कि दलित उत्पीड़न और महिलाओं से बलात्कार की रिकार्ड घटनाएं बसपाराज में ही हुई थी। बसपा मुख्यमंत्री ने कभी किसी दलित पीडि़त के आंसू नहीं पोछे। पूरे पांच साल के अपने शासनकाल में वे ऐसे पांच दलितों के नाम भी नहीं बता सकती है जिनसे वह मिली हों। उनका जन्मदिन जबरन वसूली के लिए कुख्यात रहा है। पार्को, स्मारकों और अपनी प्रतिमाओं पर उन्होने सरकारी खजाना लुटाने और  कमीशनखोरी में संकोच नहीं किया।
प्रदेश का दलित समाज भी भली भांति समझ गया है कि उसे बसपा राज में सिर्फ धोखा ही मिला था। जनता ने मायाराज से त्रस्त होकर ही बसपा को सत्ता के बाहर का रास्ता दिखाया था। बसपा अध्यक्षा को समझ लेना चाहिए कि जनता और खासकर दलित समाज उनके खोखले बयानों से गुमराह होनेवाला नहीं है। अब उसने समाजवादी पार्टी के साथ रहने का इरादा कर लिया है जो वास्तव में सामाजिक न्याय और सामाजिक सद्भाव की लड़ाई लड़ती आई है। समाजवादी पार्टी के साथ दलितों का वैचारिक और नैसर्गिक रिश्ता है ऐसी स्थिति में दलित समाज बसपा अध्यक्षा के किसी भी झांसे में अब और आने वाला नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने आज माननीय राज्यपाल से भेंटकर अखिलेश सरकार के राज में व्याप्त बिजली संकट,

Posted on 03 September 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने आज माननीय राज्यपाल से भेंटकर अखिलेश सरकार के राज में व्याप्त बिजली संकट, खराब कानून व्यवस्था किसानों की समस्याओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के बारें में उन्हें विस्तार पूर्वक  बताते हुए जनसमस्याओं को लेकर अपनी मांगों के सर्मथन में माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जी0पी0ओ0 स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामशंकर कठेरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने माननीय राज्यपाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य सांसदों ने माननीय राज्यपाल से भेंट करने वालो में सम्मिलित रहें।
पार्टी की राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि माननीय राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में राज्य में व्याप्त बिजली संकट का जिक्र करते हुए कहा गया है कि जबसे केन्द्र में नई सरकार निर्वाचित हुई है बिजली का घोर संकट प्रदेश में सपा सरकार के योजनाबद्ध प्रयास से व्याप्त हो गया है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और यह संकट तब जब भारत सरकार माँग पर सस्ती बिजली की आपूर्ति करने को तैयार है। लेकिन प्रदेश सरकार न तो बिजली लेना चाह रही है और न ही ली गई बिजली का भुगतान करने को तैयार है। जबकि दूसरी ओर बजाज और रिलायन्स से 8, 9 रूपए प्रति यूनिट बिजली लेने में कोई कठिनाई अखिलेश सरकार को नहीं है। बिजली महंगी होने के नाम पर झँझर हरियाणा से उ0प्र0 सरकार ने बिजली भारत सरकार से नहीं ली, जबकि उसी बिजली को झारखण्ड ने आपूर्ति कर ली। प्रदेश में जनता बिजली की अनुपलब्धता के कारण सड़क पर उतरती है तो लाठी, मुकदमें और पुलिसिया तांडव का शिकार होती है।
श्री पाठक ने बताया राज्य की बदतर होती कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि उ0प्र0 में कानून का राज नाम की कहीं भी अनुभूति नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने स्वयं विधान परिषद में स्वीकार किया है कि 01.01.2013 से 31.12.2013 के मध्य बलात्कारों की घटना में विगत वर्ष की तुलना का 49.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 01.01.2014 से 31.03.2014 तक 30 प्रतिशत बलात्कार बढ़े हैं। देश के कुल अपराध का 12.9 प्रतिश उ0प्र0 में हो रहे हैं। उ0प्र0 में महिलाओं के प्रति अपराध के सत्र 2013 में 32546 मामले दर्ज हुए जो कि देश के कुल अपराध का 10.51 प्रतिशत है। साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं की दृष्टि से यदि विचार करें तो 105 बड़े दंगे कराने का रिकार्ड भी उ0प्र0 सरकार के नाम है। इस संबंध में उल्लेखनीय बिन्दु है कि उ0प्र0 में घटी 105 साम्प्रदायिक उत्पीड़न के कारण उन्माद की घटनाओं में 71 घटनाएं बहन, बेटी और बहू के ऊपर घटी है। श्री पाठक ने बताया कि माननीय राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को जिक्र करते हुए कहा गया है कि हाईकोर्ट के तीन बार आदेश और केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह के बावजूद गन्ना किसानों का भुगतान उ0प्र0 सरकार नहीं कर रही है। किसान पूरी तरीके से आर्थिक संकट से ग्रस्त हो गया है।
केन्द्र सरकार ने कहा था कि सूखाग्रस्त जनपदों के किसानों को सिंचाई के लिए लगने वाले अतिरिक्त डीजल तथा बीज पर 50 प्रतिषत सब्सिडी भारत सरकार देगी। लेकिन आज तक, अभी भी उ0प्र0 सरकार ने सूखाग्रस्त जनपदों और बाढ़ ग्रस्त जनपदों को चिन्हित कर घोषित नहीं कर पायी है, जिसके कारण भारत सरकार से किसानों को मिलने वाले अनुदान नहीं मिल पा रहा है। और न ही उ0प्र0 सरकार पीडि़त किसानों के देयों को माफ करने की घोषणा कर रही है। सिंचाई के लिए नहरों में टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है। ट्यूबेल चल सके इसके लिए बिजली उपलब्ध नहीं है। खाद, बीज की भयंकर कालाबाजारी में सरकार और उसके लोग संलिप्त हैं, किसान पूरी तरीके से त्राहि-त्राहि कर रहा है। सूखा ग्रस्त जनपद की नहीं सम्पूर्ण उ0प्र0 विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी पेय जल का भयंकर संकट व्याप्त है। पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। यह सरकार आंखे बन्द कर, कानों में तेल डाले बैठी है।
प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की बढ़ती समस्याओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा गया कि जन समस्याओं को लेकर यदि भाजपा के कार्यकर्ता सभी स्तरों के निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता को साथ लेकर संबंधित विभागों के समक्ष या जिलाधिकारी, आयुक्त के समक्ष लोकतांत्रित तरीके से समस्या को लेकर जाते हैं तो इन अधिकारियों के दुःसाहस की सीमा यह हो गई है कि सांसद, विधायक और जनता को सुनना पसन्द नहीं करते तथा उनसे ज्ञापन लेने में असम्मान महसूस होता है तथा लाठी और फर्जी मुकदमें लाद कर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करते हैं और आलोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष बन्द हो जाय इसका प्रयास करते है। कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रदेष के अपराध को ठीक करने में पुलिस की अनुपलब्धता का सरकार बहाना बनाती है, लेकिन जन आन्दोलनों को कुचलने के लिए पता नहीं कहाँ से पुलिस बल उपलब्ध हो जाता है। उदाहरण के तौर पर कांठ, आगरा, फिरोजाबाद, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद की घटनाएं हमारे उपरोक्त कथन को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त हैं।
ज्ञापन में माननीय राज्यपाल से जनता को न्याय और संवैधानिक दृष्टि से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए मांग की गई कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली सुनिश्चित करायी जाय। किसान गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। गन्ना मिलों के चलने की तारीख सुनिश्चित की जाये। प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र एवं सूखा पीडि़त जिलों की तत्काल घोषणा की जाय। सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था तुरन्त सुनिश्चित करे। विद्यालय महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में सीट बढ़ाकर विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित कराया जाये। छात्र संघो का चुनाव सुनिश्चित कराया जाये।
राज्यपाल से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय महामंत्री प्रो0 रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी सांसदो में   राजवीर सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, लल्लू सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, डाॅ0 यशवंत सिंह, कुँ0 सर्वेश सिंह, सत्यपाल सैनी, डाॅ0 भोला सिंह, सतीश गौतम, राजेश दिवाकर,, चैधरी बाबूलाल, धर्मेन्द्र कुमार कश्यप, श्रीमती कृष्णा राज, अजय मिश्र टेनी, राजेश वर्मा, अशंुल वर्मा, श्रीमती अंजू बाला, कौशल किशोर, मुकेश राजपूत, अशोक दोहरे, देवेन्द्र सिंह भोले, भानु प्रताप वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, भैंरो प्रसाद मिश्र, कैशव मौर्या, श्यामा चरण गुप्त, हरिओम पाण्डेय, सावित्री बाई फुले, दद्न मिश्र, कीर्तिवर्धन सिंह, जगदंबिका पाल, शरद त्रिपाठी, पंकज चैधरी, राजेश पाण्डेय, हरि नारायण राजभर, रविन्द्र कुशवाहा, भरत सिंह, राम चरित्र निषाद, महेन्द्र नाथ पाण्डेय, छोटे लाल खरवार, श्रीमती कुसुम राय, कमलेश  पासवान, श्रीमती रेखा वर्मा सम्मिलित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य में खेती और अवस्थापना सेक्टरों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमण्डल नीदरलैण्ड्स यात्रा पर

Posted on 03 September 2014 by admin

द हेग स्थित भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश से आए प्रतिनिधिमण्डल के लिए फ्लोरा हाॅलैण्ड के भ्रमण की व्यवस्था की थी। फ्लोरा हाॅलैण्ड औद्यानिक उत्पादकों का एक सहकारी संगठन है, जो अपने आल्समीर केन्द्र में फूलों और पौधों की नीलामी में मदद करता है। आल्समीर केन्द्र, जिसे विश्व की फूलों की राजधानी कहा जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा पुष्प नीलामी केन्द्र है। यहां प्रत्येक वर्ष 20,000 प्रजातियों के 12.5 बिलियन फूलों और पौधों की बिक्री होती है। नीलामी तथा गंतव्य तक फूलों को पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया 24 घण्टे के अंदर सम्पन्न की जाती है।
फ्लोरा हाॅलैण्ड औद्यानिक उत्पादकों का एक सहकारी संगठन है। यह फूलों और पौधों की नीलामी में मदद करता है। अपने सदस्यों के हितों को ध्यान में रखकर यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंच में अपनी मजबूत पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है। फ्लोरा हाॅलैण्ड में 20,000 पौधों और फूलों की नीलामी होती है। इसका वार्षिक टर्न ओवर 4.5 बिलियन यूरो है और इसका कुल क्षेत्रफल 2,600,000 वर्गमीटर है। एक साल में यहां 12.4 बिलियन पौधों और फूलों की बिक्री की जाती है। नीलाम किए जाने वाले फूलों में ट्यूलिप, पीओनिया, हाइडेªन्जिया, गुलाब, हाइपरशियम, ऐरेम्यूरस, साॅलीडागो, ब्यूप्लूरम, बूवर्डिया, आॅर्किड्स, सिम्बिडियम, क्राइसेंथेमम, ग्लैडिओलस तथा जरबेरा आदि शामिल हैं।
फ्लोरा हाॅलैण्ड पहुंचने पर निदेशक द्वारा प्रतिनिधिमण्डल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर यह जानकारी भी दी गई कि यह केन्द्र कैसे काम करता है। फ्लोरा हाॅलैण्ड एक सहकारी संगठन है, जो क्रेताओं और विक्रेताओं को साथ लाता है। यह 5,000 सदस्यों और 3,000 ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। नीलामी केन्द्रों के जरिए यह पौधों और फूलों की खरीद, बिक्री और ढुलाई के लिए अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा पुष्प नीलामी केन्द्र है और पौधों तथा फूलों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में इसकी 60 फीसदी हिस्सेदारी है। आल्समीर केन्द्र, जिसे विश्व की फूलों की राजधानी कहा जाता है, यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी इमारत है, जो 990,000 वर्गमीटर में फैली है (10.6 मिलियन वर्गफीटय 243 एकड़)। प्रतिवर्ष यहां 12.5 बिलियन फूलों और पौधों की बिक्री होती है और नीलामी तथा गंतव्य तक फूलों को पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया 24 घण्टे के अंदर सम्पन्न की जाती है। यहां केवल नीदरलैण्ड्स के फूल और पौधों का ही कारोबार नहीं होता। फूलों की आपूर्ति करने वाले पांच अग्रणी देश-कीनिया, इथोपिया, इजराइल, बेल्जियम और जर्मनी और पांच बड़े खरीददार देश-ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और रूस भी यहां की कारोबारी की गतिविधियों से जुड़े हैं।
फ्लोरा हाॅलैण्ड के निरीक्षक फूलों की ताजगी को परखते हैं और उसके आधार पर उन्हें श्रेणीबद्ध करते हैं। इसके बाद यह जानकारी नीलामी स्थलों तक पहुंचाई जाती है ताकि खरीददार फूलों की गुणवत्ता और आपूर्तिकर्ता की विश्वसनीयता को परख सके। खरीददार इण्टरनेट के जरिए अथवा फ्लोरा हाॅलैण्ड के नीलामी केन्द्रों के माध्यम से डच नीलामी प्रक्रिया के तहत उत्पाद खरीद सकते हैं। डच नीलामी में नीलामकर्ता ऊंची बोली से शुरुआत करता है। यह कीमत तब तक कम की जाती है, जब तक नीलामी में हिस्सा लेने वाला कोई व्यक्ति नीलामकर्ता द्वारा लगाई गई बोली अथवा विक्रेता के लिए स्वीकार्य न्यूनतम मूल्य के लिए अपनी सहमति नहीं जता देता। नीलामी जीतने वाला व्यक्ति अन्तिम घोषित कीमत का भुगतान करता है।
यह बिक्री को तेजी से सम्पन्न करने का एक प्रभावी उपाय है। इच्छुक ग्राहक कीमत को इस हद तक कम नहीं होने देगा, जिससे कोई अन्य व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर इसे अपने पक्ष में न छुड़ा ले। ऐसा इसलिए क्योंकि नीलामी में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति द्वारा फूलों और पौधों के परिवहन के लिए हवाई जहाज में जगह  पहले से ही आरक्षित करा ली जाती है और फूलों के खुदरा विक्रेता अपनी दुकान के लिए उत्पादों का इंतजार कर रहे होते हैं। इसलिए नीलामी में शामिल होने वाला व्यक्ति खाली हाथ वापस नहीं जाना चाहता।
बिक्री हो जाने के बाद फूलों को तेजी से खरीददार के क्षेत्र में पहुंचाया जाता है, जहां उनकी ढुलाई की व्यवस्था की जाती है। गंतव्य तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया में लगभग 24 घण्टे का समय लगता है। यहां पर रेल पटरियों जैसे टैªक बिछे हुए हैं और 270,000 आॅक्शन ट्राॅलियों में लदे पौधों और फूलों के क्रेटों का वर्गीकरण कम्प्यूटर के जरिए किया जाता है। एक निश्चित स्थान तक मानवरहित यह ट्राॅलियां ट्रैक पर एक कतार में चलती हैं और एक खास मुकाम पर पहुंचकर अलग-अलग रास्ते तय कर निर्धारित मंजिल तक पहुंच जाती हैं। आॅक्शन ट्राॅलियों को हटाने और खरीददार के क्षेत्रों तक क्रेट पहुंचाने का काम कर्मचारी तेज गति के मोटर चालित वाहनों के जरिए करते हैं। इस प्रकार की व्यवस्थित और स्वचलित प्रणाली अपने प्रदेश की मण्डी गतिविधियों में अपनाई जा सकती है। इसके अलावा मण्डी के कार्यों को आॅनलाइन करके घाटे को कम किया जा सकता है और खेत से ग्राहक तक उपज को पहुंचाने वाले समय में कमी लाई जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कागेन के नये संग्रह के साथ सुरुचिपूर्णता का आनंद उठायें!

Posted on 03 September 2014 by admin

डेनमार्क की समकालीन घड़ी एवं एसेसरी निर्माता कंपनी स्कागेन ने घडि़यों की अपनी नवीनतम श्रृंखला ‘ऐंचेर’ कलेक्शन का अनावरण किया है। स्कागेन शहर एवं डेनिस डिजाइन की सरलता से प्रेरित घडि़यों की यह श्रृंखला सूक्ष्मतम स्तर पर अलंकृत ऐंचेर घडि़यों की पेशकश करती है, जिसकी डिजाइन अति विशिष्ट है। यह वास्तव में एक उपयुक्त साथी के समान है, चाहे स्टोर में कोई भी दिन क्यों न हो।

पूर्ण निपुणता से शिल्पित 355ैैळै एक टू-टोन मेश वाॅच है, जो स्टेनलेस स्टील एवं पीवीडी गोल्ड प्लेटेड स्टील से निर्मित है। केस पर एक गोल्ड-टोन मिरर बाॅर्डर एवं एक सफेद मदर-आॅफ-पर्ल डायल इसमें सुरुचिपूर्णता का समावेश करता है। इस डायल में चमकदार पत्थर से निर्मित स्पाॅट आॅवर मार्कर्स, गोल्ड हैंड्स एवं एक डाटा फंक्शन शामिल हैं। परिष्कृत, विशिष्ट एवं सुमधुर ैज्ञॅ2130 रोज गोल्ड है, जो एक ऐसे प्रतिबिंबित चेहरे को प्रतिध्वनित करता है, जो इसके विशिष्ट तत्वों के लिये एक प्रशस्ति के समान है। क्रिस्टल जडि़त डायल के साथ अबाध रुप से जुड़ा मैश ब्रेसलेट इस घड़ी को समकालीन शैली एवं प्रकार्यात्मकता का एक पूर्ण संयोजन बना देता है।

ैज्ञॅ6082 का सशक्त पाइंट-आॅफ-व्यू स्वच्छ डेनिश-प्रेरित डिजाइन को प्रतिध्वनित करता है। आकर्षक एवं उपयोगी विशिष्ट वाॅच फेस एक समृद्ध ब्राउन लेदर बैंड से सुसज्जित है, जो इसे चिरकालिक आकर्षक स्वरुप प्रदान करता है। ैज्ञॅ6053 सपल जेट ब्लैक मेश स्ट्रैप्स एवं स्लिम प्रोफाइल से सुसज्जित है, जो प्रत्येक वार्डरोब के अनुकूल साबित होता है। क्लासिक व्हाइट इंडाइसेस एवं एक रेड पाॅप मिनट मार्कर ‘ब्लैक मैट डायल’ के विरुद्ध अद्भुत कंट्रास्ट का सृजन करता है।

7,495 रुपये की प्रारंभिक कीमत में उपलब्ध ये घडि़यां समूचे देश के वाॅच स्टेशन इंटरनेशनल स्टोर्स, चुनिंदा लाइफस्टाइल, शाॅपर्स स्टाॅप, हेलियोज, इथोज, जस्ट इन वोग तथा अन्य अग्रणी वाॅच रिटेलर्स में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in