प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पर इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में हौसला अभियान के तहत ‘‘सेहत संदेश वाहिनी’’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु लाभ तथा उनके स्वास्थ्य की देख-रेख हेतु चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रम-जननी सुरक्षा योजना, किशोरी/किशोर योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल स्वास्थ्य गारण्टी योजना, आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों तथा गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव हेतु चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा 108 एवं 102 आदि योजनाओं पर आधारित लगभग डेढ़ घण्टे की एक फिल्म, ग्रामवासियों को दिखायी जा रही है, जिसका प्रदर्शन सायं 07ः00 बजे से शुरू किया जाता है।
यह जानकारी निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री अमित कुमार घोष ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी सभी को हो, इस हेतु सेहत संदेश वाहिनी के प्रथम चरण में प्रदेश के 11 मण्डलों के 48 जिलों के 526 ब्लाकों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रत्येक ब्लाक के 20 ऐसे ग्रामों का चयन किया गया है जो दुरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु 87 मोबाइल वीडियो वैन चलाया जा रहा है। प्रत्येक वैन में एक-एक काउन्सलर एवं आपरेटर की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के पूर्व, काउन्सलर द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से चिन्हित ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जाता है। फिल्म प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम से संबंधित जुड़े प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शंकाओं का समाधान आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0, अनुश्रवण अधिकारी एवं काउन्सलर द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 11 मण्डलों के लगभग 9000 गांवों में सेहत संदेश वाहिनी कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 13.50 लाख लोगों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि अभियान का दूसरा चरण प्रदेश के 07 मण्डलों के 27 जिलों के 294 ब्लाकों में शीघ्र शुरू किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com