Posted on 25 September 2014 by admin
पशुपालन, पशुचिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा पशु रोग नियंत्रण हेतु औषधियों को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। उ0प्र0 शासन द्वारा गुणात्मक चिकित्सा एवं पशु सेवा उपलब्ध कराने हेतु राजकीय पशुचिकित्सालय भवनों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने देते हुये बताया कि राष्ट्रीय कृषि आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रति पांच हजार पशुओं पर एक पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पशु चिकित्सालयों की स्थापना हेतु पशुचिकित्सालयों को मोबाईल करके परियोजनाओं के परिचालन के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु शासन द्वारा ठोस कदम उठायें जायेंगे।
पशुधन विकास मंत्री श्री सिंह ने यह भी बताया कि गुणात्मक पशुचिकित्सा में वृद्धि करने हेतु प्रत्येक जनपद में जिला स्तरीय पशु रोग निदान प्रयोगशालाओं की भी स्थापना की जायेगी। मण्डल स्तर भी पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक की स्थापना, पशु प्रजनन कार्यक्रम में अतिहिमीकृत स्ट्राज, तरल नत्रजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों को सुदृढ़ बनाने, कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के सघन क्रियान्वयन, कुक्कुट विकास नीति का सघन कार्यान्वयन, आजमगढ़ में पशुचिकित्सा महाविद्यालय की शीघ्र अवस्थापना हेतु आवश्यक व्यवस्था, भूमि व्यवस्था किये जाने, पशुधन समस्या निवारण केन्द्र की सक्रियता बढ़ाने पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पशुधन मंत्री ने बताया कि प्रमुख सचिव पशुधन विकास, पशुपालन निदेशक उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद, उ0प्र0 पशु चिकित्सा परिषद, उ0प्र0 कुक्कुट विकास के वरिष्ठ अधिकारियों को पशुधन विकास कार्यक्रमों/योजनाओं को सक्रिय एवं सफल बनाने के निर्देश दिये गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न दुधारू पशुओं की उत्पादकता, उत्पादन में वृद्धि करने तथा दुग्ध, अण्डा, ऊन, मांस उत्पादन में स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रभावी वैज्ञानिक विधियों द्वारा विभिन्न पशुधन की प्रजनन क्षमता में वृद्धि तथा स्वदेशी पशुधन प्रजाति का संरक्षण एवं सम्बर्धन, कृत्रिम गर्भाधन, पशुओं में भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का प्रयोग तथा पशुप्रजनन में वृद्धि करने, पशुधन विकास हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा एवं पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, अण्डा उत्पादन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने, पशुपालन व्यवसाय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रेाजगार के अवसर उपलब्ध कराने में प्रदेश सरकार ने सुदृढ़ व्यवस्था की है।
श्री सिंह ने बताया कि पशुधन विकास क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों यथा उन्नत प्रजनन, पशुरोग नियंत्रण, उन्नत पशुपोषण, आधुनिक पशुधन प्रबंधन के माध्यम से पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि होने से गरीब पशुपालकों, निर्बल वर्गों, किसानों, भूमिहीन श्रमिकों की आजीविका हेतु रोजगार मिलेगा तथा उनका आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
उ0प्र0 सरकार ने निःशुल्क बोरिंग योजना कार्यक्रम में सक्रियता लाने के निर्देश लघु सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को दिये हैं। निःशुल्क बोरिंग योजना सीमान्त एवं लघु सीमान्त तथा गरीब किसानों के लिए बरदान साबित हो रही है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 90862 गरीब/छोटे किसानों को निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ दिलाया।
यह जानकारी प्रदेश के लघु सिचंाई मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में निःशुल्क बोरिंग योजना कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 7100 लाख रुपये बजट की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस योजना में सामान्य श्रेणी के लघु, सीमान्त तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषकों हेतु बोरिंग की अनुदान सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
लघु सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त कृषकों को क्रमशः 5000 एवं 7000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 10,000 रुपये का अनुदान प्रदत्त किया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त पम्पसेट की स्थापना पर सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त तथा अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति के कृषकों को पम्प सेट की वर्तमान इकाई लागत 18000 रुपये के आधार पर इकाई लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 4500 रुपये, 6000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 50 प्रतिशत अधिकतम 9000 रुपये अनुदान दिया जाता है। सिंचाई जल वितरण हेतु 3000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान पाइप खरीदने के लिए किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। पाइप खरीदने हेतु यह 3000 रुपये की अनुदान की व्यवस्था निःशुल्क बोरिंग योजना के सभी वर्गों के लघु, सीमान्त, छोटे कृषकों को उपलब्ध करायी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
उ0प्र0 सूचना आयोग में वादों की सुनवाई बहुत तेजी से हो रही है साथ ही सूचना आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने वादी श्री शफीक अहमद बनाम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सम्भल के मामले में प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सम्भल उपस्थित नहीं हुए उनके विरूद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 20 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी की गयी है। वादी का कथन यह है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड सं0-2 हातिम सराय के निर्वाचक नामावली 2011 के भाग सं0-9 में क्रम सं0-270 पर नाम शामिल था परन्तु 2012 की निर्वाचक नामावली में प्रार्थी का नाम हटा दिया गया है, यदि हटा दिया है तो किस अधिकारी द्वारा हटाया गया है उसका नाम व पदनाम की सूचना उपलब्ध करायी जाये, परन्तु प्रतिवादी द्वारा वादी को सूचना नहीं दी गयी है। इस मामले में आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने जिलाधिकारी सम्भल को निर्देशित किया है कि वादी द्वारा उठाये गये बिन्दु पर जांच करें और जांच से संबंधित अभिलेख एक माह के अन्दर राज्य सूचना आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।
साथ ही मो0 ताहिर हुसैन बनाम कार्यालय जिलाधिकारी सम्भल आयोग में उपस्थित हुए। वादी द्वारा बताया गया कि मैं झोजा जाति का व्यक्ति हूॅं और मेरा परिवार झोजा जाति से है, तहसील सम्भल से दिनांक 10 सितम्बर 1989 को मेरा झोजा जाति का प्रमाण पत्र कार्यालय के क्रमांक सं0-5602 से जारी किया गया है, जोकि मेरे पास सुरक्षित है, अर्थात मैं और मेरा परिवार झोजा जाति (पिछड़ी जाति) का है तो मेरे पुत्र तथा पुत्री को झोजा जाति के प्रमाण पत्र किस कारण से जारी नहीं किये जा रहे हैं, जबकि वादी का कथन यह भी है कि पूर्व में प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं।
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने दोनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुए आदेश दिये हैं क्योंकि यह मामले मौलिक अधिकारों से जुड़ें हुए इसलिए डी0एम0 सम्भल को जांच के आदेश दिये हैं कि जिलाधिकारी 30 दिन में दोनों प्रकरणों की जांच करते हुए आयोग के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि किस वजह से शफीक अहमद वोट डालने से वंचित रहे गये तथा पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र न बनवाने के कारण हजारों लोग पिछड़ी जाति का लाभ पाने से वंचित रहे गये।
सूचना आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने लगभग 200 वादों का अन्तिम रूप से निस्तारण किया है साथ 42 ऐसे अधिकारी जिन्होंने आयोग के आदेश की अवहेलना की है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही के भी आदेश दिय हैंे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी विधानमण्डल दल ने कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि जनसमस्याओं को लेकर दो दिवसीय धरना देने की घोषणा की है। पार्टी के दोनो सदनों के सभी विधायक 29 व 30 को विधान भवन के सामने धरना देंगे। रात में भी धरना स्थल पर रूकेंगे।
विधानमण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों ने धरने को लेकर आज विधानभवन स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में विधानमण्डल दल के नेता सुरेश खन्ना व विधान परिषद में भाजपा के नेता हृदयनारायण दीक्षितव मंत्री सलिल विश्नोई आदि नेता भी मौजूद थे। श्री खन्ना व श्री दीक्षित ने धरना स्थल का निरीक्षण भी किया।
धरने के मांग पत्र में प्रदेष में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुष लगाने, भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने व कानून का राज स्थापित करने की मांग की गई है। विद्युत उत्पादन और वितरण व्यवस्था दुरूस्त करने पर जोर दिया गया है। विद्युत मूल्य बढ़ाये जाने का सरकारी एजेण्डा वापस लेने का आग्रह किया गया है। गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित अविलम्ब कराने व चीनी मिलें समय से चलाने की भी मांग है। नई सड़कों के निर्माण व टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग भी की गई है। विधायकों की संस्तुति पर सड़के बनाने व 100-100 इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प उनके विधान सभा क्षेत्रों में (बिना भेदभाव के षहरी क्षेत्रों सहित) स्थापित कराने का भी आग्रह किया गया है। बालू के अवैध खनन को रोकने व बालू (महीन रेता) व मिट्टी आम उपभोक्ता को उचित दर पर आसानी से उपलब्ध कराने की भी मांग है। अधिकारियों द्वारा विधायकों के प्रति प्रोटोकाल का पालन कराने को भी मांग पत्र में शामिल किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
जिला पंचायतराज अधिकारी के0एस0 अवस्थी ने अवगत कराया है कि निर्मल भारत योजनान्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 25 सितंबर को कलक्टेªट सभागार में मध्यान्ह 12 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित समस्त अधिकारियों से बैठक में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
सहायक निदेशक मत्स्य ने जनपद के समस्त मत्स्य पालाकों को सूचित किया है कि वे अपने आवंटित ग्राम सभा व निजी तालाबों में मेजर कार्प व सी0कार्प मछली का ही मत्स्य बीज मत्स्य विभाग के माध्यम से उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की हैचरी से प्राप्त कर तालाबों में डालें। उन्होंने कहा है कि मत्स्य पालक तालाबों में थाई मांगुर मछली का पालन न करें क्योंकि यह मछली मांसाहारी प्रकृति की है तथा पानी में उपलब्ध पालतू मछलियों एवं पानी के पौधे एवं जल जीवों को नष्ट कर देती हैं जिससे पर्यावरण का असंतुलन उत्पन्न होने के साथ ही जन स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि कोई मत्स्य पालक थाई मांगुर का मत्स्य पालन करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध धारा 144 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनायें और आगरा में विभिन्न पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की परम्परा को कायम रखें। उक्त विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-जुहा पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सफाई तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बकरीद पर्व की तैयारियों के अंतर्गत मस्जिदों के आसपास साफ सफाई तथा डलाबघरों से कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। निरंतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए टोरन्ट पावर तथा समय से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति व्यवस्था के समय विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि मस्जिदों के आसपास प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और त्यौहार से पूर्व कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र0) हरनाम सिंह, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, उप जिलाधिकारी रेखा एस चैहान, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल, जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप नियंत्रक ना0सु0 अशोक गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार, नगर निगम, टोरन्ट, जल निगम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा मुस्लिम समाज के डा0 सिराज कुरैशी, हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, मौ0 शरीफ कुरैशी, हाजी अबरार हुसैन, समी आगाई, हाजी बिलाल कुरैशी, अदनान कुरैशी, चै0 बच्चू सिंह, चंचल उस्मानी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 September 2014 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी दिनांक 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक लखनऊ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री दिनांक 26सितम्बर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात करेंगे। 27सितम्बर को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस विधायकों के धरने में शामिल होंगे। डाॅ0 खत्री दिनांक 28सितम्बर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ कंाग्रेसजनों की बैठक में भाग लेंगे एवं दिनांक 29सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 September 2014 by admin
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान मानित विश्वविद्यालय गोमती नगर के छात्रों ने बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान का पुरजोर विरोध करते हुये मौर्या का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। संस्थान के कार्यालय पर सैकड़ों छात्र एकत्र हुये और स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद अपना बयान वापस लो के नारे लगाते हुये सीएमएस चैराहे होते हुये स्वामी प्रसाद मौर्या के गोमती नगर आवास पहंुचे जहां पर भारी पुलिस बल पहुंचने पर पुलिस द्वारा छात्रों को खदेड़ा गया। पुलिस पहुंचते ही छात्रों ने बसपा नेता के पुतले को आग के हवाले कर दिया था। आनन फानन में पुलिस ने पुतले पर पानी डालकर उसको बुझाया।
संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया हमारे देश के बड़े राजनेता धर्मनिरपेक्ष तथा साम्प्रदायिक शब्दों के अर्थो को ही समुचित रूप से नही जानते हैं इसी सन्दर्भ में बसपा जो अपने को धर्म निरपेक्ष पार्टी समझती है उसी पार्टी के नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्या ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में साम्प्रदायिक विवादित बयान दे डाला। जिससे उन्होने भारतीय संविधान की मूल भावना का भी पूर्णतः उल्लंघन किया है। अपने विवादित बोल में कह दिया कि जो विवाहादि कार्यक्रमों में गौरी गणेश की पूजा करते हैं यह नही होनी चाहिए क्योंकि यह जो व्यवस्था दी है यह सब मनु के द्वारा दी गयी है। इस प्रदत्त व्यवस्था से कहीं न कहीं ब्राह्मणादि सामान्य वर्णांे के दलितों और पिछड़ों को दास बनाकर गुलाम बनाया जाता है जो आज के परिपेक्ष में बिल्कुल उचित प्रतीत नही होता है। पुतला फूंकने वालों में अनुज चैबे, अवधेश गुप्ता छोटू, श्यामजीत सिंह, अंकुश शर्मा, दीनबन्धु पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, आनन्द अवस्थी, अनिल अवस्थी, सीता, अमित द्विवेदी, हिमांशु शुक्ला, अतुल त्रिपाठी, सुमित, प्रवीण कुमार, जयंत चैधरी आदि छात्र उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 September 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने 25 सितम्बर दीन दयाल जी की जंयती को अन्तयोदय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। विशेष सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए तय किया गया कि 30 सितम्बर तक इस अभियान को पूर्ण कर लिया जाये। जम्मू-कश्मीर में आयी आपदा में भाजपा की तरफ से अधिकाधिक सहयोग जाये, पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 02 अक्टूबर महात्मा गांधी की जंयती तथा 11 अक्टूबर को लोक नायक जयप्रकाश जी की जंयती की स्मृति में चलने वाले जन स्वच्छता कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन की सहभागिता कैसे बढ़े इसकी रूप रेखा बनायी गयी।
श्री पाठक ने बताया कि हमारे प्रेरणास्रोत पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पूरे प्रदेश भर में मण्डल स्तर पर मनाने का फैसला पार्टी ने किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजग सरकार द्वारा तीन महीने में उल्लेखनीय उपल्बधियां की गयी है। इस अल्प अवधि में सरकार ने विदेशों से काला धन लाने के लिये ठोस कदम उठाना, प्रमाण पत्रों को स्वयं प्रमाणित करने का अधिकार देना, जन-धन योजना का शुभारम्भ करना। इस योजना में एक लाख रूपये का बीमा एवं पांच हजार रूपये की क्रेडिट से निश्चित आम आदमी को लाभ होगा। सरकारी अफसरों को जन सेवा के कार्यो हेतु चुस्त-दुरूत करने की दिशा में एक सराहनीये पहल हुई है। योजना अयोग को एक नयी ईकाई का रूप देने का निर्णय क्रांतिकारी कदम है, न्याय व्यवस्था में नियुक्तियां करने में सुधार तथा अनुपयोगी कार्यो को निरस्त करने की पहल हुई है। राजग सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाया जायेगा। 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत आम आदमी को इसका लाभ मिले इसके लिये विशेष कर समाज के सबसे निचली ईकाई का व्यक्ति लाभांनित हो, इसकी चिंता करते हुए विशेष कर मलिन बस्तियों में कार्यक्रम किये जाये। लोगो को प्रेरित किया जाये कि जन-धन योजना का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आयी बड़ी दुखः दायी त्रास्ती जिसमें सैकेड़ो निर्दोष जाने गयी जन धन की आपार क्षति हुई इस पर दुख व्यक्ति करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के त्वरित दौरे के निर्णय की सरहना की गयी। भारतीय सेना ने जिस तरह से हमारे भाई-बहनों को निकाला और यह कार्य अभी भी निरंतर जारी है कि सरहना करते हुए बैठक में सेना की इस घोषणा की जबतक बाढ़ में फंसा अंतिम व्यक्ति नहीं निकल जाता तबतक सेना अपने बैरकों में वापस नहीं लौटेगी के कथन का स्वागत किया गया और अहवाहन किया गया कि इस दुख की घड़ी में सारा देश तन-मन-धन से जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ा है। उत्तर प्रदेश से इस पुनीत कार्य के लिये धन व सामग्री सहायता के रूप में भेजी जायेगी।
श्री पाठक ने बताया कि कहा कि अपनी कार्य योजनाओं को अंन्तिम रूप देते हुए पार्टी ने तय किया कि अक्टूबर माह में सभी क्षेत्रों के प्रशिक्षण वर्ग पूरे कर लिये जायेगे। नवम्बर माह में विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत बनाये गये सदस्यों के सम्मेलन मण्डल स्तर पर किये जायेगे। प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक मथुरा-वृन्दावन में ही तय हो गयी थी कि विन्ध्याचल में की जायेगी। विचारों उपरान्त निर्णय लिया गया कि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में डेढ़ दिन की कार्यसमिति और डेढ़ दिन का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, श्रीमती सरिता भदौरिया, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, महामंत्री देवेन्द्र सिंह चैहान, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश मंत्री समीर सिंह, अनुपमा जायसवाल, अनूप गुप्ता, दयाशंकर सिंह, नीलिमा कटियार, बेबी रानी मौर्या, वीरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, कार्यालय प्रभारी, भारत दीक्षित आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com