ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनायें और आगरा में विभिन्न पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की परम्परा को कायम रखें। उक्त विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-जुहा पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सफाई तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बकरीद पर्व की तैयारियों के अंतर्गत मस्जिदों के आसपास साफ सफाई तथा डलाबघरों से कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। निरंतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए टोरन्ट पावर तथा समय से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति व्यवस्था के समय विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि मस्जिदों के आसपास प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और त्यौहार से पूर्व कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र0) हरनाम सिंह, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, उप जिलाधिकारी रेखा एस चैहान, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल, जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप नियंत्रक ना0सु0 अशोक गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार, नगर निगम, टोरन्ट, जल निगम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा मुस्लिम समाज के डा0 सिराज कुरैशी, हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, मौ0 शरीफ कुरैशी, हाजी अबरार हुसैन, समी आगाई, हाजी बिलाल कुरैशी, अदनान कुरैशी, चै0 बच्चू सिंह, चंचल उस्मानी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com