भारतीय जनता पार्टी ने 25 सितम्बर दीन दयाल जी की जंयती को अन्तयोदय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। विशेष सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए तय किया गया कि 30 सितम्बर तक इस अभियान को पूर्ण कर लिया जाये। जम्मू-कश्मीर में आयी आपदा में भाजपा की तरफ से अधिकाधिक सहयोग जाये, पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 02 अक्टूबर महात्मा गांधी की जंयती तथा 11 अक्टूबर को लोक नायक जयप्रकाश जी की जंयती की स्मृति में चलने वाले जन स्वच्छता कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन की सहभागिता कैसे बढ़े इसकी रूप रेखा बनायी गयी।
श्री पाठक ने बताया कि हमारे प्रेरणास्रोत पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पूरे प्रदेश भर में मण्डल स्तर पर मनाने का फैसला पार्टी ने किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजग सरकार द्वारा तीन महीने में उल्लेखनीय उपल्बधियां की गयी है। इस अल्प अवधि में सरकार ने विदेशों से काला धन लाने के लिये ठोस कदम उठाना, प्रमाण पत्रों को स्वयं प्रमाणित करने का अधिकार देना, जन-धन योजना का शुभारम्भ करना। इस योजना में एक लाख रूपये का बीमा एवं पांच हजार रूपये की क्रेडिट से निश्चित आम आदमी को लाभ होगा। सरकारी अफसरों को जन सेवा के कार्यो हेतु चुस्त-दुरूत करने की दिशा में एक सराहनीये पहल हुई है। योजना अयोग को एक नयी ईकाई का रूप देने का निर्णय क्रांतिकारी कदम है, न्याय व्यवस्था में नियुक्तियां करने में सुधार तथा अनुपयोगी कार्यो को निरस्त करने की पहल हुई है। राजग सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाया जायेगा। 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत आम आदमी को इसका लाभ मिले इसके लिये विशेष कर समाज के सबसे निचली ईकाई का व्यक्ति लाभांनित हो, इसकी चिंता करते हुए विशेष कर मलिन बस्तियों में कार्यक्रम किये जाये। लोगो को प्रेरित किया जाये कि जन-धन योजना का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आयी बड़ी दुखः दायी त्रास्ती जिसमें सैकेड़ो निर्दोष जाने गयी जन धन की आपार क्षति हुई इस पर दुख व्यक्ति करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के त्वरित दौरे के निर्णय की सरहना की गयी। भारतीय सेना ने जिस तरह से हमारे भाई-बहनों को निकाला और यह कार्य अभी भी निरंतर जारी है कि सरहना करते हुए बैठक में सेना की इस घोषणा की जबतक बाढ़ में फंसा अंतिम व्यक्ति नहीं निकल जाता तबतक सेना अपने बैरकों में वापस नहीं लौटेगी के कथन का स्वागत किया गया और अहवाहन किया गया कि इस दुख की घड़ी में सारा देश तन-मन-धन से जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ा है। उत्तर प्रदेश से इस पुनीत कार्य के लिये धन व सामग्री सहायता के रूप में भेजी जायेगी।
श्री पाठक ने बताया कि कहा कि अपनी कार्य योजनाओं को अंन्तिम रूप देते हुए पार्टी ने तय किया कि अक्टूबर माह में सभी क्षेत्रों के प्रशिक्षण वर्ग पूरे कर लिये जायेगे। नवम्बर माह में विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत बनाये गये सदस्यों के सम्मेलन मण्डल स्तर पर किये जायेगे। प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक मथुरा-वृन्दावन में ही तय हो गयी थी कि विन्ध्याचल में की जायेगी। विचारों उपरान्त निर्णय लिया गया कि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में डेढ़ दिन की कार्यसमिति और डेढ़ दिन का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, श्रीमती सरिता भदौरिया, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, महामंत्री देवेन्द्र सिंह चैहान, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश मंत्री समीर सिंह, अनुपमा जायसवाल, अनूप गुप्ता, दयाशंकर सिंह, नीलिमा कटियार, बेबी रानी मौर्या, वीरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, कार्यालय प्रभारी, भारत दीक्षित आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com