Archive | August 16th, 2014

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री के0 रविन्द्र नायक ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष भारी मात्रा में होने वाली

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री के0 रविन्द्र नायक ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष भारी मात्रा में होने वाली धन एवं जन हानि को रोकने के उद्देश्य से सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर 15 से 20 ब्लैक स्पाट चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों का विश्लेषण कर ब्लैक स्पाट्स चिन्हित करते हुए पी0डब्ल्यू0 डी0 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करायें।
परिवहन आयुक्त ने जिलाधिकारियों को भेजे गये निर्देश में कहा है कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यों को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस, पी0डब्ल्यू0डी0, एन0एच0ए0आई0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी विधिवत समीक्षा की जाय। इसके अलावा दुर्घटनाओं की मिनिस्ट्रियल जांच में यदि कोई सुझाव प्रदान किया गया हो, तो उसे भी सम्मिलित करते हुए एक कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू किया जाय ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के विश्लेषण से यह प्रकाश में आया है कि ‘ब्लैक स्पाट्स’ दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण कारण है। यदि वर्ष 2012 में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर दृष्टि डाली जाय तो प्रकाश में आता है कि देश में उत्तर प्रदेश का स्थान आठवां एवं दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में प्रथम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंत्रियों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव तथा होमगार्ड मंत्री श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में इन मंत्रियों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले हजारों ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर देश की एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की शपथ लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों/समारोहों में प्रदेश सरकार के जनहित विकास के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी जनमानस को देने के निर्देश

Posted on 16 August 2014 by admin

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरान्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोहों में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारियों तथा शहीद हुए देशभक्तों के बारे में युवा पीढ़ी एवं जनमानस को अवगत कराने के साथ ही उ0प्र0 के वर्तमान लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं, शासन की नीतियों एवं निर्णयों तथा उपलब्धियों के विषय में भी जानकारी जनमानस को देने के निर्देश दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह-2014 के संबंध मे जारी शासनादेश में राज्य के समग्र विकास तथा जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण तथा सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विषय में जनमानस को अवगत कराने को कहा गया है। प्रदेश में अवस्थापना और औद्योगिक क्षेत्र में पूंजी निवेश हेतु दिल्ली में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश की लगभग 150 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। यह सम्मेलन अत्यन्त सफल रहा और 23 कम्पनियों ने लगभग 54,606 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।
प्रदेश सरकार ने जन समस्या निवारण की प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की है। गुड गवर्नेंस तथा ई-गवर्नेंस से प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़  की गयी है। समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी। लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रति सेनानी राशि 6 हजार रुपये प्रति माह कर दी गयी। जनजातीय कल्याण, वन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु ठोस पहल, रोजगार कार्यक्रमों में मनरेगा के अन्तर्गत लगभग 41 लाख परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना, लैपटाप वितरण, बेरोजगारी भत्ता वितरण, हमारी बेटी उसका कल, कन्या विद्याधन योजना के अन्र्तगत अधिक से अधिक युवक/युवतियों के लाभान्वित किया गया है। भूमि सेना योजना के अन्तर्गत

ऊसर बंजर बीहड़ भूमि का सुधार करके गरीब व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि से  पोषित  कार्यक्रमों के लिए 853 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी। ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये किया गया। राज्य के चहंुमुखी विकास हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना में, 3,61,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया जा चुका है। एक करोड़ लोगों को इसके तहत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कौशल विकास मिशन योजना के तहत 5.92 लाख बेरोजगारों को निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 26,840 प्रशिक्षण सीटों की वृद्धि का सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, हौसला योजना, घायलों एवं रोगियों कीे शीघ्र सेवा हेतु 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा एवं 102 एम्बुलेंस सेवा योजना तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों/ सुविधाओं/योजनाओं की जानकारी जनता को देने हेतु समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है। बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा कार्यक्रमों, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों, विकलांग कल्याण, आवास एवं शहरी विकास, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु कार्यक्रम, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों, गरीब रिक्शा चालकों को अत्याधुनिक बैटरी/मोटर चालित रिक्शों का मुफ्त वितरण कार्यक्रम तथा आसरा योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 335 करोड़ रुपये की बजट की व्यवस्था की गयी है इससे 8500 आवास गरीबों के लिए निर्मित कराये जायेंगे। किसानों के कल्याण  हेतु संचालित कार्यक्रमों, गन्ना विकास कार्यक्रम, ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा कार्यक्रम, महिला सशक्तीकरण, पशुधन, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास, सूचना प्रोद्योगिकी, पर्यटन विकास, परिवहन व्यवस्था, पंचायतीराज कार्यक्रमों, खेलकूद विकास कार्यक्रम, उच्च शिक्षा, इन्दिरा आवास, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, प्रोत्साहन नीति, कृषि विकास, अधिवक्ता कल्याण निधि, स्वच्छता कार्यक्रम, सड़क निर्माण आदि कार्यक्रमों के विषय में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी जनमानस को देने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘हिंसा से नारी मुक्ति’ विषय पर सी.एम.एस. द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’

Posted on 16 August 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘हिंसा से नारी मुक्ति’ विषय पर सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में आज देश-विदेश से पधारे पत्रकारों, विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों, न्यायविद्ों व विद्वजनों ने अपने सारगर्भित विचारों से सामाजिक जागरूकता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए एक स्वर से कहा कि विद्यालय व मीडिया का संयुक्त प्रयास समाज में रचनात्मक बदलाव ला सकता है। इन विद्वजनों का कहना था कि महिलाओं व बालिकाओं को समाज में उनका उचित स्थान व मान-सम्मान दिलाकर ही आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि आदर्श समाज के निमार्ण एवं भावी पीढ़ी के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य के लिए परिवार, विद्यालय व मीडिया अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और निभाएं। महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि इस ज्वलन्त प्रश्न पर मीडिया को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप जन-मानस को प्रेरित करना होगा तो वहीं दूसरी ओर परिवार, विद्यालय व समाज को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप भावी पीढ़ी में संस्कारों व जीवन मूल्यों का विकास करना होगा। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों एवं प्रेस व मीडिया से जुड़े मूर्धन्य विद्वानों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराकर महिला सशक्तिकरण का जोरदार उद्घोष किया।
इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला व बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, श्री अहमद हसन, पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, श्री प्रभु चावला, एडीटर-इन-चीफ, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली एवं सुश्री सुभाषिनी अली, प्रेसीडेन्ट, आल इण्डिया डेमोक्रेटिक वोमेन्स एसोसिएशन, नई दिल्ली आदि अन्य प्रख्यात हस्तियों ने दीप प्रज्वलित कर महिलाओं व बालिकाओं के कल्याण का अलख जगाया। इस अवसर पर श्री वी एन गर्ग, प्रमुख सचिव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व समाजसेवी श्रीमती अपर्णा यादव समेत कई अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थी। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे विद्वजनों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सम्मेलन के उद्देश्यों पर विस्तृत विचार रखे। अपने संबोधन में डा. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि वर्तमान विश्व समाज में औरतों के खिलाफ न सिर्फ शारीरिक अत्याचार अपितु मानसिक, सामाजिक तथा शिक्षा में भी भेदभाव किया जाता है। सी.एम.एस. के तत्वावधान में इस सम्मेलन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है जिससे हम लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ मीडिया को इस समस्या के समाधान में मदद कर सकें तथा हम स्वयं अपने आप को एक शिक्षक के रूप में अधिक जागरूक कर सकें और क्लासरूम में छात्र-छात्रों के बीच समानता का भाव बढ़ा सकें।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री अहमद हसन, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र., ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है जिन्हें समाज के विकास से जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व विकास के लिए काफी कुछ कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी। श्री अम्बिका चैधरी, पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री, उ.प्र., ने कहा कि लड़कियों के गर्भ में आते ही उन पर अत्याचार शुरू हो जाता है। अब हमें आॅनर किलिंग, दहेज हत्या, बलात्कार इत्यादि को रोकने हेतु गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सरकार को कड़े कानून बनाना चाहिए और उन्हें सख्ती से उन्हें लागू करना चाहिए तथा मीडिया को उसे सही प्रकार से प्रचारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि औरतों को भी अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ा होना पड़ेगा। श्री प्रभु चावला, एडीटर-इन-चीफ, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली ने कहा कि यह बड़ा गंभीर विषय है कि जन्मदात्री जननी को ही अपने पुत्र से सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है। महिलाएं घर एवं परिवार, समाज तथा देश को बाँधकर रखती हैं परन्तु समाज में महिलाओं की इस गंभीर स्थिति के लिए तीन ‘पी’ - पालिटिक्स, प्रेस और पुलिस जिम्मेदार है। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस वास्तविक मुद्दे को नजरअंदाज कर बिकाउ खबरें दिखाता है जबकि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कम है और तीसरे महिलओं पर अत्याचार के खिलाफ सजा देने के लिए पुलिस का रवैया असहयोगात्मक रहता है। अतः महिलाओं को कानून बनाने तथा उसे लागू कराने में अधिक से अधिक भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि औरतों को लालबत्ती और बंदूक दे दो क्योंकि देशों को विनाश से महिलाएं ही बचा सकती हैं। सुश्री सुभाषिनी अली, प्रेसीडेन्ट, आल इण्डिया डेमोक्रेटिक वोमेन्स एसोसिएशन, नई दिल्ली ने श्री प्रभु चावला की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि तीन ‘पी’ के साथ ही एक चैथा ‘पी’ भी है जिसे पितृ प्रधान व पुरुष प्रधान समाज कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि औरतों पर अत्याचार मानव समाज के विकास से जुड़ा है, औरतों की सबसे बड़ी ताकत माँ बनना ही आज के समाज में उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है और पुरुषों ने समाज के विकास के साथ साथ उन्हें प्रताणित करना, अपनी सम्पत्ति समझना तथा दबाकर रखना शुरू कर दिया। आज दुनिया में तथा देशों के बीच असमानताएं बढ़ रही हैं, इसका प्रमुख कारण यही है कि आधुनिक दुनिया समानता के सिद्धान्त पर अपने को टिका हुआ नहीं मानती।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सेशन सम्पन्न हुए। प्रथम सेशन में ‘स्कूल एण्ड जेन्डर वायलेन्स: व्हाट कैन द टीचर्स डू’ विषय पर चर्चा हुई। इस अवसर कीनोट एड्रेस देते हुए सुश्री शमीना शफीक, सदस्या, नेशनल कमीशन फाॅर वुमेन, नई दिल्ली ने कहा कि आज सत्तर प्रतिशत औरतें घर पर किसी न किसी तरह का अत्याचार बर्दाश्त करती है परन्तु बताती नहीं है। मीडिया इसका समाधान नहीं बताता। आज टीचर्स को बच्चों को समझाना होगा कि बालक-बालिकाएं दोनों समान है। इसी प्रकार, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसावृत्ति - कारण और निवारण’ एवं ‘फ्रीइंग वोमेन फ्राम वायलेन्स: एक्शन प्वाइंट फाॅर सीएमएस एण्ड अदर स्कूल’ विषयों पर आयोजित सेशन्स में देश-विदेश से पधारे पत्रकारों, विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों आदि ने जोरदार ढंग से अपने विचार रखे, जिनमें जस्टिस डा. आदेल ओमर शरीफ, डिप्टी जीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशन कोर्ट आॅफ इजिप्ट, डा. रंजना कुमारी, प्रेसीडेन्ट, वुमेन पावर कनेक्ट व डायरेक्टर, सेन्टर फाॅर सोशल रिसर्च, श्री राजीव चन्द्रन, नेशनल इन्फाॅरमेशन आॅफीसर, यू.एन.आई.सी. फाॅर इण्डिया एण्ड भूटान, सुश्री फरीदा वाहेदी, डायरेक्टर, नेशनल स्पिरिचुअल असेम्बली आॅफ द बहाइज, श्री प्रबल प्रताप सिंह, वरिष्ट पत्रकार, श्री श्रीपाल शकटावत, ब्यूरो चीफ़, इण्डिया न्यूज, राजस्थान, श्री बृजेश मिश्रा, एडीटर, ईटीवी, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, सुश्री सोनाली मुखर्जी, ऐसिड अटैक सरवाइवर, बोकारो, झारखण्ड, श्री साबू जाॅर्ज, वुमेन्स राइट्स ऐक्टिविस्ट, नई दिल्ली, सुश्री शमीना शफीक, सदस्या, नेशनल कमीशन फाॅर वुमेन, नई दिल्ली, श्री जावेद नकवी, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली, श्री संजय झा, इण्डिया ब्यूरो चीफ, आई.टी.वी. न्यूज, लंदन, सुश्री किट्टी तवाकाले, डिप्टी हेड, प्रेस एण्ड कम्युनिकेशन, ब्रिटिश हाई कमीशन, नई दिल्ली, सुश्री रूपरेखा वर्मा, पूर्व वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री माइकल डी सालाबेरी, भूतपूर्व राजदूत, मिनिस्ट्री आॅफ फाॅरेन अफेयर्स, कनाडा, डा. डेविड रिस्ले, यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेन्ट आॅफ जस्टिस, इजिप्ट आदि प्रमुख थे।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात शिक्षाविद् व
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दिन भर चले विचार-विमर्श से पत्रकारों को रूबरू कराते हुए कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों व विद्वजनों ने महिलाओं व बालिकाओं खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति के कारणों, परिस्थितियों एवं उनके समाधान पर व्यापक चर्चा की एवं सभी की आम राय थी कि महिलाओं व बालिकाओं का शोषण समेत अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर करने में मीडिया व स्कूल की अहम भूमिका है एवं विद्यालय व मीडिया का संयुक्त प्रयास समाज में रचनात्मक बदलाव ला सकता है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य के अनुरूप इस अत्यन्त सामयिक एवं ज्वलन्त मुद्दे पर आवाज उठाना एवं अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी को एक मंच पर एकत्रित करना भावी पीढी के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि सेवा में नवागत युवा अधिकारी तथा अधिकारीगण अपनी बेहतर कार्यशैली से

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि सेवा में नवागत युवा अधिकारी तथा अधिकारीगण अपनी बेहतर कार्यशैली से आम नागरिकांे के मध्य अपनी अलग पहचान बनायंे। उन्हांेने कहा कि अपने सेवाकाल में शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्यवन सुनिश्चित कराने हेतु स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने हेतु जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकांे को सम्मान देते हुए उनकी बातों को गम्भीरता से सुनकर पारदर्शिता पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि अधिकारी की तैनाती के पूर्व भी उसके कार्यशैली की चर्चा प्रारंभ होने के कारण समाज में उसकी छवि अलग बन जाती है। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यो का पारदर्शिता के साथ त्वरित निष्पादन एवं निस्तारण सुनिश्चित करें तथा आम नागरिकों से कतई दूरी न बनायें। युवा अधिकारी अपने शासकीय सेवा काल में अपने को अधिकारी न समझकर जनता का सेवक समझें ताकि समाज का उन पर भरोसा अधिक हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वर्ष 2013 के प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों से भेंट कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि अधिकारियों को अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन बगैर किसी दबाव के नियमों के अनुसार सम्पादित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा के दौरान प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु अधीनस्थ कर्मियों की रिपोर्ट को आधार मान कर ही नहीं बल्कि मौके पर जाकर वास्तविक जानकारी प्राप्त कर हल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि शासकीय सेवाकाल के दौरान किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लम्बित वादों का भी निर्धारित अवधि में निस्तारण कर पात्र लोगों को न्याय दिलाना चाहिए ताकि निर्धन एवं पात्र लोग न्याय हेतु दर दर न भटकें।
भंेट के समय महानिदेशक उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी श्री नेत राम, सचिव सचिवालय प्रशासन श्री अरविन्द नारायण मिश्रा सहित वर्ष 2013 के प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी सर्व श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, शादाब असलम, प्रशान्त कुमार भारती, लालता प्रसाद शाक्य, जय प्रकाश, अरूण कुमार सिंह, कुंवर पंकज, सुशील कुमार गोंड, अरविन्द कुमार सिंह, सत्यप्रकाश ंिसंह, विनीता सिंह, विवेक कुमार मिश्र, अरूण कुमार यादव, राकेश सिंह, आजाद भगत सिंह, कमलेश चन्द्र, पंकज कुमार वर्मा, मदन कुमार, नीता यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में अपने कार्यालय में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थित रहकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से न करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी जनसुनवाई का कार्य गम्भीरता से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्य के समय अधिकारियों की उपस्थिति की पुष्टि करने में उनके कार्यालयों के बेसिक फोन खराब मिलने की स्थिति पर उनकी उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो पाती है जो बेहद आपत्तिजनक है।
श्री रंजन ने निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों के बेसिक फोन नम्बर क्रियाशील रखे जाय तथा यदि किसी अधिकारी के कार्यालय में कोई नम्बर आवंटित न हो तो प्राथमिकता के आधार पर बेसिक फोन कनेक्शन लगवा दिया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारी अपने अधीन जनपदीय समस्त अधिकारियों के कार्यालयों में बेसिक फोन स्थापित होने तथा क्रियाशील होने का प्रमाण पत्र मुख्य सचिव कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के बेसिक फोन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से कराया जाय तथा कार्यालयों के बाहर दीवार या पटिट्का पर दूरभाष नम्बर अवश्य अंकित कराते हुए जनपद की वेबसाइट पर भी इन नम्बरों का अनिवार्य रूप से प्रदर्शित (डिस्पले) कराया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पाक्षिक एवं साप्ताहिक अपने अधीनस्थ जनपदीय अधिकारियों के बेसिक फोन पर काॅल कर फोन क्र्रियाशील होने तथा अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में मासिक रिपोर्ट मुख्य  सचिव कार्यालय को प्रस्तुत करनी होगी।
श्री रंजन ने मण्डलायुक्तों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मण्डलायुक्त नियमित रूप से जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों की उनके कार्यायल में उपस्थिति का सत्यापन टेलीफोन काॅल कर के किया जाय तथा उनकी नियमित उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति के संबध में फीडबैक मुख्य सचिव कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय तदनुसार अग्रतेर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

Posted on 16 August 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। आज लाल किलें के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिजटिल भारत , सांसद ग्राम योजना, सभी स्कूलों में शौचालय, प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी घोषणाओं और देश में महिला सुरक्षा और हिंसा खत्म करने का संकल्प लिया है उसकों पूरा करने में उत्तर प्रदेश कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुटेंगे। उक्त बाते भजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य पूर्व सांसद राम नारायण साहू ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर झण्डारोहण के उपरान्त कहीं।
झण्डारोहण समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने कहा कि आजादी हमें बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है तो उसके लिए कितनी माँओं ने अपने लाल खोये है, कितनी बहनों ने भाई और कितनो ने अपने सुहाग का बलिदान किया है।
उक्त कार्यक्रम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर देश की आजादी की 68वीं वर्षगांठ पर झण्डारोहन के अवसर पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री मधु मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, कमल ज्योंति के राजकुमार जी, मुख्यालय सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, फ्रेन्डस आॅफ बीजेपी के अशोक दूबे, किसान मोर्चा के शारदानन्द, हरिशंकर बाजपेयी, सुनील त्रिपाठी, युवा मोर्चा के राहुल मिश्रा, कुलदीप पति त्रिपाठी आदि लोग सम्मिलित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए।

Posted on 16 August 2014 by admin

press-5x12-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए।

press-5x9-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी इमारत एवं एतिहासिक भवन होगे प्रकाषवान

Posted on 16 August 2014 by admin

जिलाधिकारी आदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के आयोजन की रूप रेखा निश्चित की गई। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14/15 अगस्त को सरकारी भवनों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक भवनों को प्रकाष मान किया जायेगा। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 06ः30 बजे शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी, जिसका रूट जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तय करेगें।
स्वतन्त्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रातः 07ः30 बजे नगर में स्थित महानविभूतियों की मूर्तियों पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण माल्यापर्ण करेगें। प्रातः 07ः30 बजे से विकास खण्डो में स्थापित शिलापटों की सफाई व माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया 08ः45 प्रातः कलेक्ट्रेट से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करेगी। इसी दिन 15 अगस्त को पूरे जिले में एक लाख 21 हजार पौधारोपण सामूहिक रूप से होगा। प्रातः 10ः00 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिला कारागार में फल वितरण होगा। पूर्वान्ह 10ः30 बजे मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज सजा, सफाई व वृक्षरोपण होगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों की फल वितरण तथा दोपहर 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर नारियों का सम्मान होगा। सायं 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण होगा। स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 08ः30 बजे स्टेडियम के क्रांसकन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाईटेंशन की चपेट में आने से दो की मौत,चार घायल

Posted on 16 August 2014 by admin

एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागिर हुई है। जर्जर तार  होने के कारण विद्यालय से घर लौट रहे पिता-पुत्र की हाईटेंशन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि चार छात्र झुलस गये।  मौके पर पहुॅची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब कि चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली नगर अंतर्गत महुअरिया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की छुटट्ी दोपहर डेढ़ बजे हुई, जहां रूहटठा गली मोहल्ला निवासी राजेन्द्र 35 वर्ष अपने बच्चे स्पर्श उम्र 10 वर्ष को लेने विद्यालय गये थे। बच्चे को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि दाल मिल के समीप खडे़ ट्रक पर हाईटेशन तार गिरा था जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनो को लेकर जिला चिकित्सालय पहुॅची, जहां चिकित्सकों ने दोनो की मौत की पुष्टि कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव व एडीएम मौके पर पहुॅच कर घटना की जानकारी ली और जांच के आदेश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in