Archive | March, 2014

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने का स्वागत किया है।

Posted on 28 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने का स्वागत किया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से प्रदेश की समाजवादी सरकार की नियत सामने आ गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त वी0एस0संपत के लखनऊ आगमन पर भाजपा द्वारा अपना पक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रखा और प्रदेश के प्रशासनिक मशीनरी के दुरूपयोग को उठाया और चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को हटाने की मांग की गयी थी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के दौरान धांधली व बूथ कैप्पचरिंग करवाने के उद्देश्य से ही प्रदेश सरकार ने अपने पसंदीदा अधिकारियों को मनमाफिक तैनाती दी थी जिससे वे सपा के एजेंट के रूप में काम कर सकें। चुनाव आयोग ने जब इसकी पड़ताल की तो सपा सरकार के मंसूबे सामने आ गये। सपा सरकार अपने पसंदीदा अधिकारियों को तैनात कर लोक सभा चुनाव में धांधली करवाना चाहती थी।
चुनाव आयोग को धन्यवाद देने के साथ प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन आयोग से मांग कि की वह इन अधिकारियों के जिले में मतदाता सूची समेत अन्य चुनावी तैयारियों की जांच कर यह पता करे कि कहीं इन अधिकारियों ने सपा उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए कोई हेर-फेर तो नहीं किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार चुनाव के समय अपने फायदे के लिए अभी भी किसी हद तक जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों को स्वार्थ नहीं, परमार्थ के लायक बनायें — डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी.एम.एस.

Posted on 28 March 2014 by admin

बच्चे का जन्म स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं, अपितु परमार्थ के लिए हुआ है। बच्चे तो परमात्मा के आज्ञाकारी पुत्र अर्थात युवराज बनकर इस संसार की सेवा करने के लिए पैदा हुए है। उक्त विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज यहाँ अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। आगे बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि बालक में निर्धारित लक्ष्य को तनावरहित होकर धैर्यपूर्वक एवं कठोर परिश्रम के द्वारा अर्जित करने की क्षमता विकसित नहीं होगी तो वह जीवन में कभी भी पूर्णतया सफल व्यक्ति नहीं बन सकता है। जीवन की पाठशाला में अनेक फैसले हमेशा दूसरों के सहारे से नहीं वरन् स्वयं करने पड़ते हैं। किसी कार्य को करने के पूर्व उसके अन्तिम परिणाम पर स्वयं धैर्यपूर्वक विचार कर लेना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इससे पहले सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में बहुत ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ तथापि समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी ने स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से सभी दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद डा0 संजय सिंह ने किया जनसम्पर्क

Posted on 28 March 2014 by admin

राज्य सभा सांसद डा0 संजय सिंह ने जयसिंहपुर विकास खण्ड के एक दर्जन गांवों में जनसम्पर्क किया। न्याय पंचायत भभोट एवं कल्याणपुर के सपाही, भभोट, पेमापुर, भैरवपुर, बिनवन, श्रीराम नगर भवानीपुर, बिरसिंहपुर, महमूद सलाहपुर, कारेबन, करसा, अमिलिया सिकरा में जनसम्पर्क कर सुलतानपुर से कांग्रेस को जिताने की अपील की। बिरसिंहपुर में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 सिंह ने कहा कि 1989 के बाद से ही उ0प्र0 में कांग्रेस की सरकार नहीं है, जिसके कारण आज प्रदेष की दुर्गति हो रही है। प्रदेष में विकास नहीं हो रहा है, केन्द्र द्वारा प्रदेष सरकार को दिये जा रहे है धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की जनहित की नीतियों का सही ढ़ंग से पालन नहीं हो रहा है। देष के हित में कांग्रेस पार्टी जरुरी है। यही एक पार्टी है जो सभी धर्मों, सभी वर्गों, सभी जातियों के लोगों को साथ लेकर चल सकती है। सुलतानपुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ष्षीघ्र ही सुलतानपुर की गिनती प्रदेष के अन्य विकसित क्षेत्रों में की जायेगी। कार्ययोजना हमने बनाई है, मूर्तरुप देने की दिषा में सार्थक और ठोस पहल की गई है। आप अपना भरोसा बनाये रखिए, निष्चित रुप से कांग्रेस प्रत्याषी रानी अमीता सिंह सुलतानपुर को विकास की नई ऊचाईयों तक ले जायेंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री हर्ष नारायण मिश्र, श्री ओ0पी0 चैधरी, डाॅ0 अजय सिंह, श्री अमरजीत यादव, प्रधान, श्री राम मूर्ति वर्मा, श्री शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री जंग बहादुर सिंह, श्री शारदा प्रसाद दूबे, श्री जयेष निषाद, श्री बदलू राम निषाद, श्री राजेष उपाध्याय, श्री उदयभान, श्री जगदम्बा प्रसाद, श्री बब्बू सिंह, श्री अनिल वर्मा, श्री अंजनी यादव, श्री घनश्याम, श्री जय प्रकाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस प्रत्याषी रानी अमिता सिंह ने मांगा अधिवक्ताओं से समर्थन

Posted on 28 March 2014 by admin

इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने ष्षुक्रवार को लम्भुआ तहसील परिसर में पहुॅचकर वकीलों से जनसम्पर्क किया तथा लोक सभा चुनाव 2014 में सुलतानपुर के विकास के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की। दोपहर में लम्भुआ तहसील पहुॅचने पर बार संघ लम्भुआ के अध्यक्ष श्री राजमणि दूबे ने अपने संघ की ओर रानी अमीता सिंह का स्वागत किया। श्री दूबे ने सांसद डाॅ0 संजय सिंह की मुक्तकंठ से प्रषंसा करते हुए कहा कि सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने सुलतानपुर के इतिहास में राजनीति को एक नई दिषा दी है। उन्होंने सुलतानपुर की आवाज को संसद में बुलन्द किया। क्षेत्र के विकास के लिए जितने कार्य किये उतने किसी सांसद ने नहीं किया। साफ-सुथरी राजनीति में विष्वास रखने वाले डाॅ0 संजय सिंह को लम्भुआ तहसील के अधिवक्ताओं ने पहले भी अपना समर्थन दिया था और आज भी हम सभी सुलतानपुर के हित में डाॅ0 संजय सिंह की पत्नी रानी अमीता सिंह को समर्थन देते है। डाॅ0 संजय सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया, किसी को आपस में लडाया नहीं, किसी को परेषान नहीं किया, विकास कार्यों में कोई कमीषनबाजी नहीं होने दी। सुलतानपुर का सौभाग्य है कि उसे ऐसा सांसद मिला। रानी अमीता सिंह ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वकील समाज को सही दिषा देते हैं और आज मैं आपके बीच यही अपील करने आई हूॅ कि सुलतानपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की जो पहल हुई है उसे जारी रखने में आपकी मुख्य भूमिका है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतरता बहुत जरुरी है, सुलतानपुर का दुर्भाग्य रहा कि हर चुनाव में यहाॅ की जनता ने सांसद बदल दिया। लेकिन इस बार क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए कांग्रेस की पुनः जीत आवष्यक है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री केदारनाथ यादव एडवोकेट, सचिव, श्री ओंकारनाथ यादव एडवोकेट, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह, श्री राम आसरे प्रजापति एडवोकेट, श्री नरसिंह नारायण दूबे एडवोकेट, श्री ओम प्रकाष श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री ष्षीतला प्रसाद एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र मिश्र एडवोकेट, श्री सुरेष चन्द्र प्रजापति एडवोकेट, श्री रवि उपाध्याय एडवोकेट, श्री प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट, श्री उदयराज मिश्र एडवोकेट, श्री सत्यदेव मिश्र एडवोकेट, श्री देवेन्द्र ष्षर्मा एडवोकेट, श्री छोटेलाल ष्षर्मा एडवोकेट, श्री देवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष, श्री लाल जी मिश्र, एडवोकेट, श्री पारसनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सकुषल चुनाव कराना तथा प्रत्याषी की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता- प्रतिभा अम्बेडकर (एसपी)

Posted on 28 March 2014 by admin

जनपद में सकुषल चुनाव सम्पन्न करवाना तथा प्रत्याषिओं का विषंेशकर वरूण गाॅधी की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने पुलिस लाईन सभागार हाल में पत्रकारों से अपनी प्रथम मुलाकात में कही। 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती अम्बेडकर ने बताया कि पहले वे कोषाम्बी जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं। लखनऊ स्थित विषेष जाॅच प्रकोश्ठ से उनका तबादला सुलतानपुर जनपद में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हुआ है। अपराधिक घटनाओं का अनावरण तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी  ही अपराध रोकने में सहायक होता है। जनपद के थानों  में अपराधिक घटनाओं पर तहरीर के आधार पर षत प्रतिषत मुकदमें दर्ज किए जायेंगे। थानों पर आने वाले पीडि़तों के साथ मानवता का व्यवहार पुलिस करेगी। इसके पूर्व उन्होंने जनपद के थानाध्यक्षों के साथ क्राईम मीटिंग करके उन्हें आवष्यक निर्देंष दिए। डनहोंने बताया कि वे लखनऊ की मूल निवासी हैं तथा उनके पिता केरल में आइ्रपीएस थे। इसलिए उनकी षिक्षा-दीक्षा केरल में हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनसंचार संस्थान के उर्दू पत्रकारिता के छात्रों ने उप.राष्ट्रकपति श्री अंसारी से की मुलाकात

Posted on 28 March 2014 by admin

उप.राष्ट्रथपति मोहम्म्द हामिद अंसारी ने उर्दू पत्रकारिता के छात्रों से कहा है कि वे मीडिया में आई नई टैक्नोनलॉजी को अपनायेंए ताकि उर्दू अखबारों की गुणवत्ता् में सुधार हो। श्री अंसारी ने यह बात भारतीय जनसंचार संस्थाअन के उर्दू पत्रकारिता के छात्रों के शिष्टंमंडल से कहीए जो संस्थाान के महानिदेशक श्री सुमित टंडन के साथ आज नई दिल्लीि में उनसे मिलने आया था। शिष्टिमंडल ने संस्थारन में उर्दू पत्रकारिता के छात्रों द्वारा निकाले गये ष्ष्लैब जर्नलष्ष् की एक प्रति भी श्री अंसारी को भेंट की।

उप.राष्ट्रिपति ने छात्रों से बातचीत के दौरान उनके पाठ्यक्रम और भविष्यी की योजनाओं के बारे में भी बातचीत की। श्री अंसारी ने कहा कि उर्दू अखबारों की संख्याय बढ़ रही हैए लेकिन उन्हों ने इस बात पर चिंता व्यूक्ती की कि उर्दू अखबारों के पाठकों की संख्याै कम होती जा रही है। उन्हों ने छात्रों से कहा कि वे आम लोगों में उर्दू अखबारों की लोकप्रियता को बढ़ाने के तरीके तलाश करें।

छात्रों ने उर्दू भाषा के संसाधनों में कमी और उर्दू सॉफ्टवेयर आदि की गुणवत्ताम अच्छीू न होने जैसी उर्दू पत्रकारिता से जुड़ी समस्या ओं के बारे में भी जिक्र किया। श्री अंसारी ने उर्दू पत्रकारिता में सुधार के लिए इन समस्यारओं का हल निकालने में छात्रों को पूरे सहयोग का आश्वाासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘डायरेक्ट पोस्ट’ के तहत चुनाव प्रचार सामग्री भी पहँुचाएगा डाक विभाग

Posted on 28 March 2014 by admin

चिट्ठी पत्री के साथ अब भारतीय डाक विभाग चुनाव प्रचार सामग्री भी मतदाताओं तक पहँुचाएगा। वो भी बेहद कम खर्चे में। डाक विभाग यह सेवा ’’डायरेक्ट पोस्ट’’ नामक सेवा के अन्तर्गत देगा जिसके तहत बिना पता लिखी डाक को लक्षित जनता के दरबाजे तक पहुँचाया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके तहत उत्पादन, निर्माण और सेवा क्षेत्र के निजी या सरकारी संस्थान ही नहीं राजनैतिक दल भी प्रचार के लिए इसका सहारा ले सकते हैं। मसलन किसी कम्पनी को अपने उत्पादों की खासियत उपभोक्ताओं तक पहुंँचानी या फिर कोई  धार्मिक-समाजिक संस्था अपनी बात लोगों तक पहुँचाना चाहती है तो उसके लिए डायरेक्ट पोस्ट एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिये पर्चे, प्रचार, साहित्य, अपीलें ही नहीं सीडी और कैसेट भी मनचाहे क्षेत्रों  में लोगों तक पहुँचाने का दायित्व डाक विभाग लेता है। इस सेवा का लाभ लेने से पहले सम्बन्धित संस्थान या व्यक्ति को कुछ शर्तों का पालन सुनिश्चित करना होगा। जैसे कि भेजने वाला निश्चित पते पर सामग्री नही भेज सकता। बस उसे इतनी छूट होगी कि वह क्षेत्र निर्धारित कर दे।

श्री यादव ने कहा कि वही सामग्री स्वीकार की जायेगी जो इंडियन आफिस एक्ट-1898 और इंडियन पोस्ट  आफिस रुल्स 1933 में निषिद्ध नहीं की गयी है। इस सेवा में विभाग 1,000 से कम संख्या में सामग्री स्वीकार नहीं करेगा। एक जिले में अर्थात स्थानीय वितरण कार्य के लिए डेढ रुपये प्रति नग और अन्य जगहों के लिए 2 रूपये  प्रति 20 ग्राम की दर से शुल्क वसूला जायेगा। 20 ग्राम से अधिक वजन होने पर प्रति 20 ग्राम तक 1 रूपये ज्यादा चार्ज  देने होंगें। शर्त यह भी है कि सामग्री का आकार ए-3 से अधिक न हो।

गौरतलब है कि अक्सर काॅलेज, चैराहे या प्रमुख बाजारों में थोक के भाव पब्लिक में पंफलेट आदि बाँंटे जाते है। बमुश्किल ही वह उस वर्ग विशेष तक पहँुच पाती है, जिसके लिए उसे तैयार किया गया होता है। डाक विभाग की डायरेक्ट पोस्ट सेवा इसी खामी को दूर करते हुए लक्षित समूह तक प्रचार सामग्री को पहुँचाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टीलबर्ड हैलमेट के 50 षानदार वर्श

Posted on 28 March 2014 by admin

सड़क यातायात दुर्घटनाएं मानवीय त्रासदी हैं। समय से पहले होने वाली मौतों, चोटों और उत्पादकता की हानि के तौर पर इनमें उच्च मानवीय पीड़ा और सामाजिक व आर्थिक लागत षामिल है। स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) अपने गुणवत्ता हैलमेट्स के जरिये पिछले 50 सालों से मोटरसाइकिल सवारों को इन दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। कंपनी अपने गोल्डन जुबली वर्श में प्रवेष करते हुए 50 षानदार वर्शों का उत्सव मना रही है।
रिपोर्टों के अनुसार सड़क यातायात चोटें हर साल लगभग 13 लाख लोगों की मृत्यु के साथ दुनिया में मौतों के प्रमुख कारणों में चैथे स्थान पर रही। डब्ल्यूएचओ के अनुसार सड़क यातायात दुर्घटनाएं भारत में मौत का छठा प्रमुख कारण है और युवाओं और मध्यम आयु वर्ग की आबादी के अस्पताल में भर्ती होने, मौत, विकलांगता और सामाजिक-आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण है। इन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक हताहत होने वाले मोटरसाइकिल सवार हैं।
50 साल पहले जब स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) के अध्यक्ष श्री सुभाश कपूर ने कंपनी की स्थापना की थी उनका इरादा मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षा की पेषकष करना था जहां वे सबसे कमजोर थे।
श्री कपूर के अनुसार हम मुनाफाखोरी के कारोबार में नहीं हैं। हम गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करते। हमारे हैलमेट अंतरराश्ट्रीय मानकों पर आधारित हैं। कोई इंसान सस्ती बाइक खरीदने के बारे में सोच सकता है मगर हैलमेट के मामले में कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
भारत में हैलमेट उद्योग की वृद्धि के बारे में श्री कपूर ने कहा कि 50 साल पहले जब मैंने इस कारोबार में प्रवेष किया था तब भारतीय दोपहिया बाजार में करीब 1300 लम्ब्रेटा और 1600 वेस्पा का उत्पादन होता था। आज 50 साल बाद जब स्टीलबर्ड हैलमेट अपनी स्वर्ण जयंती वर्श मना रहा है, भारत दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है और स्टीलबर्ड भारत की सबसे अग्रणी हैलमेट विनिर्माण कंपनी के रूप में उभरी है।
एसबीएचटी की स्थापना 13 मार्च 1964 में की गई थी। समय के साथ कंपनी गुणवत्तापूर्ण हैलमेट उपलब्ध कराने में भारत की अग्रणी और सबसे सम्मानित कंपनी के तौर पर उभरी है। अनुसंधान और विकास पर मजबूती से ध्यान देते हुए कंपनी की षिमला के बद्दी में एक अत्याधुनिक फैसिलिटी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी लापरवाही से परहेज़ करें …..संध्या तिवारी आईएएस

Posted on 28 March 2014 by admin

जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने सभी अधिकारियों को आगाह किया है कि वें काम समय से निपटायें तथा जनता की आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से करें और किसी भी प्रकार से लापरवाही का प्रमाण न दें। कर्मठ जिलाधिकारी संध्या तिवारी का सीधा कहना है कि जब वें जनता से मिल रही हों तो किसी भी कर्मचारी को कोई भी फाईल लेकर या कोई भी कार्य लेकर उन्हे डिस्टर्ब नही करना चाहियें। योग्य जिलाधिकारी ने कहा कि जो समय जनता से मिलने का है, उसमें वें केवल जनता से ही मिलेगीं और जनता की ही शिकायतें सुनेगीं। उल्लेखनीय है कि हमारे जनपद की नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमति संध्या तिवारी ने पचास साल पुराने तरीके को बदलते हुए कर्मचारियों को सीधे तौर पर कहा है कि जब उनकी फाईलों को देखने का और उनकी फाईलों/विभागीय फाईलों को निस्तारित करने का समय निश्चित है, तो वें फाईलें उसी समय लायें। श्रीमति संध्या तिवारी ने कहा कि जब वें  जनता से मिल रही हों या जनता की शिकायतों का निस्तारण कर रही हों तब उन्हे किसी भी प्रकार से विचलित नही किया जाना चाहिये। श्रीमति तिवारी ने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित वोटर लिस्टों का प्रसार बूथ स्तर पर हर स्तर पर तथा लेखपालों द्वारा बूथ स्टेशनों के अतिरिक्त तहसील व पंचायत घरों मंे भी किया जाना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान प्रकाशित वोटर लिस्टों का प्रदर्शन आम जनता के लिये किया जाना अत्यन्त जरूरी है ताकि जनता अपने वोट के बारे में जानकारी सरलतापूर्वक प्राप्त कर सके। योग्य जिलाधिकारी ने कहा कि जनता अपने वोट की बाबत आॅन लाईन भी जानकारी प्राप्त कर सकती है।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को विधिवत, व्यवस्थित, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु लोक सभा निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाओ के आदान प्रदान पोलिंग पार्टियो के प्रस्थान एवं मतदान केन्द्रो पर पहुंचने की सूचना लखनऊ मुख्यालय भेजने तथा मतदान के दिन की सूचना प्रत्येक दो घण्टे बाद भिजवाने की कार्यवाही सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं शिकायत काल सेन्टर टीम के अंर्तगत प्राप्त शिकायतो का निस्तारण जिसका टोल फ्री न0-18001803320 जो 24 घण्टे कार्य करेगा पर शिकायतो का रिकार्ड व उसके निस्तारण हेतु अविलम्ब भेजे जाने हेतु उप गन्ना आयुक्त आर0सी0पाठक, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण एस0के0एस0चैहान, अवर अभियन्ता सहारनपुर विकास प्राधिकरण सुबोध शर्मा, सहायक अर्थ संख्याधिकारी जय किशन व राकेश कुमार, सामान्य सहायक कलेक्ट्रेट विजय गर्ग, अरेन्जर वीडर कलेक्ट्रेट अखिल माथुर, नकल नवीस कलेक्ट्रेट बबीता जैन की डयूटी लगाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वक्फ सम्पत्तियों की दुर्दशा: जिसकी लाठी उसकी भैंस

Posted on 28 March 2014 by admin

वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर वक्फ तथाकथित नियुक्त प्रबन्धक/मुतवल्ली नामक पहरेदारों ने ही इस प्रकार कुण्डली मार रखी है कि अब वें सम्पत्तियां उनकी पैतृक बन चुकी हैं तथा वक्फ बोर्ड अपनी दलाल मुतवल्लियों के सहारे केवल जनपद सहारनपुर ही में अरबों रूपयों की वक्फ सम्पत्तियों से लाखों रूपया मासिक कमा रहे हैं। सर्वप्रथम जामा मस्जिद कलां पर वक्फ बोर्ड लखनऊ के एक आॅडिटर व जामा मस्जिद के एक मुलाजि़म कमेटी के मेम्बरान के साथ मिलकर गत दस वर्षों से जामा मस्जिद की सम्पत्ति को एक हाथ से निकाल कर दूसरे हाथ मे देकर करोडों रूपया कमा चुके हैं। लगभग 200 सम्पत्तियों की अकेली वारिस अरबों रूपयों की हैसियत वाली यह जामा मस्जिद आज भी पुराने फर्श और पुरानी बिल्डिंग के साथ साथ पुरानी सफों पर संतोष किये हुए है। जबकि वक्फ बोर्ड के आॅडिटर, जामा मस्जिद के स्थायी मुलाजि़म तथा जामा मस्जिद प्रबन्धक कमेटी के चन्द मेम्बरान के घर आलीशान बन चुके हैं। डेढ सौ रूपये का कुर्ता पायजामा पहनने वाले आज तीन हज़ार रूपयों की ड्रेस पहने घूम रहे हैं। जामा मस्जिद से जुडे इन ठेकेदारों के घर आलीशान बने हुए हैं। शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ इनके घनिष्ठ सम्बन्ध हैं। जो मौजूदा सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ ने कमेटी स्वीकार करके यहां भेजी है। उसमें भी ज़्यादातर लोग ऐसे हैं कि जिनका वर्तमान एवं भूतकाल हमेशा से संदिग्ध रहा है। साठ फीसद से ज़्यादा लोग इस कमेटी के नमाज़ और कुराने पाक की तिलावत से दूर हैं। आम चर्चा है कि प्रदेश के दबंग मंत्री आज़म खां ने अपने चेलों को मलाई चटाने के लिये जामा मस्जिद की प्रबन्ध कमेटी का प्रभार सौंपा है। आज जनपद मंे जगह-जगह इस कमेटी की निन्दा की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुरानी ईदगाह कदीम का मुतवल्ली सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड मंे कारी अब्दुर्रहमान को बनाया हुआ है तथा उसके सचिव नईम पीरज़ादा होते हैं। इना दोनों के रहते पुरानी ईदगाह को तथा उसके पुराने आसार खुर्द-बुर्द करके कब्रों को नष्ट करके इस पाक ज़मीन पर सैंकड़ों दुकानें तामीर की जा चुकी हैं। करोड़ों रूपयों के इस घपले में सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन उनके स्थानीय आॅडिटर, पुरानी ईदगाह के मुतवल्ली तथा सचिव पूर्ण रूप से शामिल हैं। न्यायालय वक्फ ट्रिब्यूनल में मौहर्रम अली पप्पू बनाम अब्दुर्रहमान जो केस चल रहा था, उसको भी इन दलालों ने भारी रकम खर्च करके अपने हक में करा लिया। कुल मिलाकर वक्फ बोर्ड की शह पर इस तरह की सैंकड़ों सम्पत्तियां इस जनपद में खुलेआम खुर्द बुर्द की जा रही हैं। कोई पूछने और सुनने वाला नही है। कारी अब्दुर्रहमान तथा उनके सचिव नईम पीरज़ादा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिस प्रकार वक्फ की इस सम्पत्ति को क़ब्ज़ाया और उस पर अवैध रूप से वक्फ बोर्ड की साजि़श से दुकानों का निर्माण कराया और फिर उन दुकानों को करोड़ों रूपया पगडी लेकर किराये पर चढाया वह अपने आप में शर्मनाक हरकत है। पूरे जनपद मंे इस कृत्य की कडी निन्दा की गयी। परन्तु उसके बावजूद भी कारी अब्दुर्रहमान तथा वक्फ बोर्ड के लोग अपने दलालों के जरिये वक्फ की सम्पत्ति को पूर्ण रूप से किरायेदारी में तब्दील करने पर बजि़द हैं। माननीय मुख्यमंत्री को भी दर्जनों शिकायतें भेजी जा चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन भी निष्पक्षता के साथ इन सम्पत्तियों की जांच नही कर पा रहा है। आम चर्चा यह भी है कि वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वालों के साथ स्थानीय तथा राज्य स्तर के कई समाजवादी नेता भी शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in