जनपद में सकुषल चुनाव सम्पन्न करवाना तथा प्रत्याषिओं का विषंेशकर वरूण गाॅधी की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने पुलिस लाईन सभागार हाल में पत्रकारों से अपनी प्रथम मुलाकात में कही। 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती अम्बेडकर ने बताया कि पहले वे कोषाम्बी जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं। लखनऊ स्थित विषेष जाॅच प्रकोश्ठ से उनका तबादला सुलतानपुर जनपद में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हुआ है। अपराधिक घटनाओं का अनावरण तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी ही अपराध रोकने में सहायक होता है। जनपद के थानों में अपराधिक घटनाओं पर तहरीर के आधार पर षत प्रतिषत मुकदमें दर्ज किए जायेंगे। थानों पर आने वाले पीडि़तों के साथ मानवता का व्यवहार पुलिस करेगी। इसके पूर्व उन्होंने जनपद के थानाध्यक्षों के साथ क्राईम मीटिंग करके उन्हें आवष्यक निर्देंष दिए। डनहोंने बताया कि वे लखनऊ की मूल निवासी हैं तथा उनके पिता केरल में आइ्रपीएस थे। इसलिए उनकी षिक्षा-दीक्षा केरल में हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com